Friday, November 29, 2024
HomeTrending Nowकांवड़ यात्रियों की एक दर्जन बाइकों में लगी आग, आग से मची...

कांवड़ यात्रियों की एक दर्जन बाइकों में लगी आग, आग से मची अफरा तफरी

हरिद्वार, ओम पुल के पास रविवार को कावड़ यात्रियों की करीब एक दर्जन बाइकों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दमकल टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड में 10 से 12 बाइक जल कर क्षतिग्रस्त हो गई है, गनीमत रही कि कोई कावड़ यात्री आग की चपेट में नहीं आया। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि तेज धूप और गर्मी के कारण एक बाइक में आग लगी होगी, जिसके बाद अगल-बगल की अन्य बाइकें भी धू-धू कर जलने लगीं, इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है। हरिद्वार चंडी घाट पुल से चीला शक्ति नहर होते हुए ऋषिकेश आ रही कावड़ यात्री की एक बाइक में गंगा भोगपुर के पास अचानक आग लग गई। कांवड़ यात्री ने किसी तरह बाइक से कूद कर अपनी जान बचाई। बाइक में आग लगने के बाद कांवड़ यात्री फिलहाल नीलकंठ महादेव के दर्शनों के लिए रवाना हो गया है। बाइक में आग लगने की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह नीलकंठ महादेव का जलाभिषेक करने के लिए कुछ कांवड़ यात्री का दल हरिद्वार चंडी घाट से चीला शक्ति नहर होते हुए ऋषिकेश के लिए निकला। गंगा भोगपुर के पास अचानक कांवड़ यात्री की एक बाइक में अचानक आग लग गई। बाइक से धुआं उठा तो कांवड़ यात्रीने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई।

देखते ही देखते बाइक में आग धू धू कर जलने लगी। लपटें उठी तो हर कोई भयभीत होता हुआ भी नजर आया। कुछ देर तक इंतजार करने के बाद कांवड़ यात्री अपने साथियों के साथ नीलकंठ महादेव का जलाभिषेक करने के लिए चला गया। फिलहाल जलती हुई बाइक गंगा भोगपुर में चीला शक्ति नहर के किनारे खड़ी है |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments