Thursday, December 26, 2024
HomeTrending Nowमुख्य कार्यकारी अधिकारी कॉरिडोर से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल

मुख्य कार्यकारी अधिकारी कॉरिडोर से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल

हरिद्वार (कुलभूषण)शहर व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल आज देहरादून सचिवालय में सचिव मुख्यमंत्री व मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषिकेश, हरिद्वार कारिडोर परियोजना मीनाक्षी सुंदरम से कारिडोर के संबंध में मिलें व ज्ञापन दिया शहर अध्यक्ष राजीव पाराशर, पूर्व पार्षद कमल बृजवासी, राहुल शर्मा व आशीष बंसल ने सचिव मीनाक्षी सुंदरम को कहा की हरिद्वार की व्यवस्था सुधरनी चाहिए पर किसी भी व्यापारियों को ना उजाड़ा जाये शहर की सडके बहुत चौड़ी हैं उनको व्यवस्तिथ करने की आवश्यकता है और कोरिडोर की जो कमेटी बने तो उसमें व्यापारियों की भागीदारी अवश्य हो मीनाक्षी सुंदरम ने सभी सुझावो पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया व कहा की जो भी कोरिडोर की योजना है उसको व्यापारियों को विश्वास में लेकर ही योजना पर अमल किया जायेगा और कमेटी में भी व्यापारियों की भागीदारी होंगी और व्यापारियों के सुझावों और समस्याओ को सरकार समक्ष रखा जायेगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments