मसूरी (दीपक सक्सेना)। धनोल्टी में बर्फबारी देखने के लिए घूमने जाते हुए एक कार प्रातः अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें सवार तीन घायलों को पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला व अस्पताल में भर्ती करवाया जिसमें एक ही हालत खराब होने पर उन्हें हायर सेंटर भेजा गया। प्रातः पुलिस को सूचना मिली कि धनोल्टी मार्ग पर कफलानी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिस पर पुलिस व फायर कर्मी मौके पर पहुंचे व करीब 500 मीटर गहरी खाई से रेस्क्यू कर तीन घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। एसएएसआई गुमान सिंह ने बताया कि सुबह एक डिजायर स्विफट कार संख्या यूके 08एक्स 3677 500 मीटर गहरी खाई में गिरी जिसमें तीन लोग सवार थे तथा वाहन के अंदर ही फंसें थे जिस पर पुलिस व फायर कर्मियों ने तीनो युवकों को बर्फ के बीच बड़ी मुश्किल से खाई से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जिसमें एक ही हालत खराब होने पर उन्हें हायर सेंटर रैफर किया गया। बर्फबारी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घायलों को 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से उपचार हेतु हॉस्पिटल भिजवाया गया। जिनमें से एक युवक की हालत गम्भीर होने के कारण उसे हायर सैन्टर रैफर किया गया है। उक्त तीनो घायल युवक डीआईटी संस्थान देहरादून के छात्र हैं। जो कि बर्फबारी को देखने के लिए धनोल्टी जा रहे थे। घटना की सूचना घायलों के परिजनो एवं डीआईटी प्रशासन को दी गई है। घायलों में आर्यन पुत्र सतेन्द्र निवासी हकीकत नगर सहारनपुर, यश यादव पुत्र राकेश यादव निवासी सहारनपुर व करन नेगी पुत्र भरत सिंह नेगी निवासी ऋषिकेश देहरादून हैं।
पर्यटन नगरी में दूसरी बार हिमपात, पर्यटकों ने लिया जमकर आनंद
मसूरी (दीपक सक्सेना)। मसूरी के आसपास दूसरी बार हिमपात होने से जहां कड़ाके की सर्दी हो गई वहीं बड़ी संख्या में पर्यटकों ने मसूरी व धनोल्टी का रूख कर जमकर बर्फबारी का आनंद लिया। मसूरी सहित आस पास के धनोल्टी, बुरांसखंडा, नागटिब्बा, हाथी पांव क्षेत्र में भी बर्फबारी हुई है।
मसूरी के आसपास दूसरी बार बर्फबारी होने से कड़ाके की सर्दी हो गई। मध्य रात्रि के बाद बारिश शुरू हुई व प्रातः पांच बजे के बाद बर्फबारी शुरू हुई जिसके कारण मसूरी के उंचाई वाले क्षेत्र लाल टिब्बा, लंढौर छावनी क्षेत्र, हाथीपांव, राधा भवन स्टेट आदि क्षेत्रो में करीब एक इंच तक बर्फबारी हुई। जिसके चलते मसूरी के आसपास की पहाडीयंा बर्फ की सफेद चादर में लिपट गई। बर्फ पड़ने का पता लगने पर बड़ी संख्या में पर्यटकों ने मसूरी का रूख कर लिया व लाल टिब्बा क्षेत्र में बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने लगे व एक दूसरे के गोले बनाकर बर्फ खेलते रहे। वहीं दूसरी ओर धनोल्टी, बुरांसखंडा क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे व बर्फबारी का आनंद लिया। बर्फबारी का आनंद लेने दिल्ली से पहुंची कनिका ने कहा कि उन्हांेने पहली बार बर्फ देखी है तथा वह अपने को खुशनसीब मान रही हैं। क्यों कि वह मसूरी घूमने आई थी लेकिन बर्फ नहीं पड़ी थी लेकिन ठंड पूरी थी जिस पर लोगों ने कहा कि आज रात को बर्फबारी हो सकती है, जब सुबह उठे तो बर्फ पड़ी देख खुशी का ठिकाना नहीं रहा। व अपने साथ वालों को लेकर लाल टिब्बा पहुंच गई जहां पर अच्छी बर्फ देख आनंद आ गया व जमकर साथियों के साथ बर्फबारी का आनंद लिया। मेरठ से आये पर्यटक अरविंद कुमार ने बताया कि उन्होंने बर्फबारी का पूरा आनंद लिया व जमकर साथियों के साथ एक दूसरे के गोले मारकर खेलते रहे। वहीं बड़ी संख्या में पर्यटकों ने बुरांसखड़ा व धनोल्टी जाकर बर्फबारी का जमकर आनंद लिया।
धूमधाम से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस
मसूरी (दीपक सक्सेना)। पर्यटन नगरी मसूरी में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस पर सार्वजनिक ध्वजा रोहण लंढौर चौक पर प्रातः 11बजे होगा व इस मौके विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जायेगा वहीं सदभावना संस्था की ओर से भी एक विभूति को सम्मानित किया जायेगा। नगर पालिका परिषद सभागार में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। इस मौके पर विभिन्न विभागों के एक एक कर्मचारी को, आईटीबीपी के एक जवान, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, राज्य आंदोलनकारी, खेल संघ से एक को उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जायेगा। वहीं सदभावना संस्था की ओर से भी हर वर्ष की भांति एक विभूति को सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर निर्णय लिया गया कि सभी सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में प्रातः साढे नौ बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा, व सार्वजनिक ध्वजा रोहण लंढौर चौक पर होगा जिसमें मुख्यअतिथि ध्वजा रोहण करेंगे। वहीं सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राएं राष्ट्रीय गीत व राष्ट्रीय गान गायेंगी। इस मौके पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा जिसके लिए पालिका नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया। वहीं ध्वजा रोहण के समय वाहन लंढौर बाजार क्षेत्र में न आयें इसके लिए कोेतवाल को निर्देशित किया गया ताकि वाहनों को घंटाघर से बाई पास व टिहरी की ओर से आने वाले वाहनों को मलिंगार चौक पर ही रोका जा सके। वहीं नगर पालिका प्रशासन ध्वजारोहण व मिष्ठान वितरित करने सहित शहर के हैरिटेज एवं ऐतिहासिक भवनों, सरकारी भवनों, शहीद स्मारक आदि पर प्रकाश की व्यवस्था करेगी। बैठक का संचालन कार्यालय अधीक्षक महावीर राणा ने किया। इस मौके पर पालिका अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान, नगर अभियंता वेद प्रकाश बधानी, पालिका सभासद दर्शन रावत, जसोदा शर्मा, सरिता कोहली, डा. विरेंद्र पांगती, स्वास्थ्य निरीक्षक विरेंद्र बिष्ट, डिप्टी रेंजर जगजीवन लाल, एसपी भटट, जल संस्थान से अभय सिंह, सनातन धर्म इंटर कालेज से रश्मि बिष्ट, नगर शिक्षा विभाग से अर्चना डोबरियाल, सदभावना से सुनील पंवार, अरविंद सोनकर, आदि मौजूद रहे।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान
मसूरी (दीपक सक्सेना)।अधिशासी अधिकारी राजवीर सिंह चौहान नगर पालिका परिषद मसूरी के नेतृत्व में मसूरी में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत सफाई अभियान एवं सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक हेतु जन जागरूकता अभियान वार्ड नंबर 4 झालकी टिहरी बस स्टैंड से प्रारंभ किया गया। सफाई अभियान को सफल बनाने के क्रम में नगर पालिका परिषद मसूरी, कीन संस्था की टीम, हिल्दारी टीम एवं नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज की टीम द्वारा संयुक्त प्रयास किया गया है। इस क्रम में वार्ड में जहां भी कचरे का ढेर पाया गया तो उसको सफाई अभियान कर डीडब्ल्यू सेंटर भेजा गया और साथ ही उस वार्ड के घरों में जाकर मसूरी को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाए जाने हेतु कपड़े के बैग वितरण किए गए। नगर पालिका परिषद मसूरी से सफाई निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, सफाई नायक प्रताप सिंह, कीन संस्था के प्रतिनिधि एवं नेशनल मिशन ऑन हिमालय स्टडीज के कर्मचारी पूजा दानी, अक्षय रावत, नरगिस, नीतिज्ञा आर्य, निकिता रावत, हिमानी सेमवाल एवं स्वच्छ सर्वेक्षण से नीरज आदि सम्मिलित थे।
Recent Comments