Sunday, February 23, 2025
HomeStatesUttarakhandमसूरी से दून आ रही कार खाई में गिरी, छह लोग घायल

मसूरी से दून आ रही कार खाई में गिरी, छह लोग घायल

-तीन घायलों की हालत गम्भीर, घायलों में तीन महिलाएं नेपाल निवासी

देहरादून, मसूरी(दीपक सक्सेना )- देहरादून मार्ग पर भट्टा गांव के निकट एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से 6 लोग घायल हो गए। तीन की हालत गम्भीर बताई जा रही है। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने बताया कि सुबह लगभग 5 बजे घटना की सूचना मिलते ही वह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पूछताछ से पता चला कि एक्सीडेंट का कारण ड्राइवर को सुबह झपकी आना बताया गया ।
बताया कि कार संख्या UK07FJ6751 देहरादून से मसूरी की तरफ आ रही थी जो की भट्टा गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमे तीन लड़के व तीन लड़कियां सवार थी जिनका रेस्क्यू कर खाई से बहार निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है जिनमें तीन को गम्भीर चोटे आई है। तीन घायलों को सिविल अस्पताल व तीन को मैक्स अस्पताल देहरादून भेजा गया।
घायलों की पहचान भवानी सिंह पुत्र राम सिंह निवासी जसपुर, दिलीप सिंह निवासी नरेंद्रनगर, गिरीश सिंह निवासी आगराखाल टिहरी गढ़वाल, मोना, सपना, मीना निवासी कविराजनगर नेपाल के रुप में हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments