Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandपुलिया के नीचे मिला रक्तरंजित शव मिला, गला रेतकर की गयी युवति...

पुलिया के नीचे मिला रक्तरंजित शव मिला, गला रेतकर की गयी युवति की न हत्या

‘बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकली थी युवति, इसके बाद वह नहीं लौटी’

‘युवति के पिता कोतवाली दून में बतौर सब इंस्पेक्टर हैं तैनात’

देहरादून, जनपद के रायवाला थाने के अंर्तगत छिद्दरवाला गांव के तीन पानी पुलिया के नीचे दून कोतवाली में तैनात दरोगा की बेटी की गला रेतकर कर हत्या कर दी गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि हत्या करने वाले युवक ने हत्या के बाद स्वयं भी चीला नहर में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी देहरादून खुद मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस हत्या के सही कारणों की जांच-पड़ताल में जुटी हैं। मृतक युवती की पहचान आरती डबराल के रूप में हुई है, जबकि हत्या कर खुदकुशी करने वाले युवक की शिनाख्त शैलेंद्र भट्ट के रूप में की गई हैं। आरती के पिता शिव प्रसाद डबराल कोतवाली देहरादून में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात हैं। उनका परिवार ऋषिकेश में रहता है।
जानकारी के अनुसार आरती रविवार की शाम ऋषिकेश स्थित अपने परिवार वालों को एक बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकली थी। इसके बाद वह नहीं लौटी। आज सुबह छिद्दरवाला तीन पानी फ्लावर पुलिया के नीचे आरती का खून से सना शव बरामद हुआ |
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरती की हत्या करने के बाद हत्यारोपी शैलेंद्र भट्ट ने अपने दोस्त को बताया कि उसके हाथ से मर्डर हो गया है और अब वह खुद भी चीला नहर में आत्महत्या करने जा रहा है। हालांकि उसका शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है।
थाना रायवाला पुलिस के अनुसार सोमवार छिद्दरवाला क्षेत्रान्तर्गत तीन पानी पुलिया के नीचे एक युवती का शव बरामद हुआ ,मृतक युवती की शिनाख्त ऋषिकेश निवासी आरती डबराल के रूप में हुई।
जांच के घटनाक्रम में प्रकाश में आया कि संदिग्ध अभियुक्त द्वारा भी चीला नहर में कूदकर सुसाइड किया गया है। आरोपी की पहचान शैलेन्द्र भट्ट के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments