Monday, April 28, 2025
Home Blog

सीएम धामी ने “मुख्य सेवक भंडारा” के लिए जाने वाले सेवादारों की टीम को दिखाई हरी झंडी

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से चारों धामों में “मुख्य सेवक भंडारा” के लिए जाने वाले सेवादारों की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। “मुख्य सेवक भंडारा” के तहत चार धाम यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर भोजन की व्यवस्थाएं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है, यात्रा के लिए पूरे राज्य ने उत्साह का माहौल है। चारधाम यात्रा में देश भर से श्रद्धालु उत्तराखंड आने लगे हैं। उन्होंने कहा देवभूमि उत्तराखण्ड, देश और विश्वभर से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है। राज्य सरकार का प्रयास है कि सभी श्रद्धालु उत्तराखंड से यात्रा का अच्छा अनुभव लेकर जाएं।
मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा में सेवा का कार्य करने वाले विभिन्न लोगों, संगठनों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा आगामी चारधाम यात्रा को सफल बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। चार धाम यात्रा में हर वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड आते हैं। उन्होंने कहा चार धाम यात्रा से पहले हर स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस अवसर पर संस्कृति, साहित्य कला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मधु भट्ट, अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति कर्नल अजय कोठियाल, दायित्वधारी पुनीत मित्तल, हिमांशु चमोली, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

 

कुंभ 2027 और चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी राज्य सरकार

सचिव डॉ. राजेश कुमार ने किया स्थलीय निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकताकुंभ 2027 और चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी धामी सरकार, सचिव डॉ. राजेश  कुमार ने किया हरिद्वार/ऋषिकेश में कई जगहों का स्थलीय निरीक्षण ...

हरिद्वार/ऋषिकेश, चारधाम यात्रा व कुम्भ की तैयारियों के मद्देनजर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं सिंचाई डॉ. आर. राजेश कुमार ने हरिद्वार और ऋषिकेश क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान डॉ. कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी कार्यों को समयबद्धता और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

प्रमुख निर्देश और निरीक्षण बिंदु :

-पुराने पुलों का पुनर्निर्माण और नए पुलों का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाए।
-घाटों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्य प्राथमिकता से किए जाएं।
-सिंचाई विभाग की 26 किमी सड़कों के मरम्मत कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं।
-मायापुर बैराज से जटवाड़ा पुल तक 3.5 किमी और वैरागी कैंप में 2 किमी नए घाटों का प्रस्ताव भेजा जाए।
डॉ. कुमार ने डामकोठी में उच्च स्तरीय बैठक कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि अर्धकुंभ को भी दिव्य और भव्य स्वरूप में आयोजित किया जाए।

ऋषिकेश क्षेत्र में आस्था पथ का सौंदर्यीकरण :
त्रिवेणी घाट से वीरभद्र घाट तक आस्था पथ के सौंदर्यीकरण कार्य तेज गति से चल रहे हैं। कोबल स्टोन बिछाए जा रहे हैं और म्यूरल आर्ट के जरिए धार्मिक चित्रांकन किया जा रहा है। चन्द्रभागा नदी पर 85 मीटर और गौरीशंकर मंदिर के पास 50 मीटर स्पान के नए फुटब्रिज का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।

चारधाम यात्रा 2025 की स्वास्थ्य तैयारियाँ :
डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि इस बार यात्रा मार्गों पर 25 मेडिकल रिलीफ पोस्ट स्थापित की जाएंगी। 50 स्क्रीनिंग प्वाइंट्स पर स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे, और 50 वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों की अनिवार्य स्वास्थ्य जांच होगी। 60 विशेषज्ञ डॉक्टर, 40 एमबीबीएस डॉक्टर तथा एम्स संस्थानों से 16 विशेषज्ञों की तैनाती हो चुकी है, और अतिरिक्त 20-30 विशेषज्ञों के शामिल होने की संभावना है।

जिला प्रशासन की टीम ने कूड़ा बिनते बच्चे को किया रेस्क्यू

0

देहरादून, जिलाधिकारी सविन बंसल ने चार्ज ग्रहण करते ही भिक्षावृति एवं बाल मजदूरी पर रोक लगाने हेतु निरंतर सख्त निर्णय लिए है। जिसके तहत भिक्षावृत्ति वाहन, चौराहों पर होमगार्ड की तैनाती, सक्रिय सचल टीमे कार्य कर रही हैं, जो शहर भर में निंरतर पेट्रोलिंग कर रही है। इसी का परिणाम है कि अभी तक लगभग 240 से अधिक बच्चों को भिक्षावृत्ति तथा बाल मजदूरी से रेस्क्यू किया गया है। यह कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी क्रम में भिक्षावृत्ति टीम द्वारा बिन्दाल चौक से 1 बालक कूड़ा को बिनते हुए पाया तथा उसको रेस्क्यू किया गया सारी प्रक्रियाओं के बाद बालक को शिशु सदन में रखा गया है।
जिला प्रशासन की शहर में घुमतू बच्चों पर नजर है जिनको रेस्क्यू कर निर्धारित प्रक्रिया अपनाते हुए आधुनिक इनटेंसिव केयर सेन्टर में मांइड रिफार्म हेतु रखा जाता है। जहां विशेषज्ञ द्वारा उनको संगीत, खेल, अन्य गतिविधि, कम्प्यूटर के ज्ञान की आधुनिक तकनीकि की जानकारी के साथ ही शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। अभी हाल ही में आधुनिक इन्टेंसवि केयर सेंटर से 19 बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हुए स्कूलों में दाखिला करवाया गया है।

 

यूसीसी के दुष्परिणाम एवं संस्कृति की रक्षा हेतु राज्य आंदोलनकारी मंच ने दिया धरना

देहरादून, रविवार को दीनदयाल पार्क में उत्तराखण्ड़ राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा पूर्व घोषणा के तहत यूसीसी के दुष्परिणाम एवं संस्कृति की रक्षा हेतु धरना आयोजित किया गया। धरने का संचालन पूरण सिंह लिंगवाल एवं अध्यक्षता जगमोहन सिंह नेगी द्वारा किया गया।
धरने में भाग लेने वाली वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी पुष्पलता सिलमाणा एवं सुभागा फर्स्वाण कें साथ केशव उनियाल ने कहा कि हमारी देव भूमि की यें संस्कृति नहीं कि हम अपनी पीढ़ी कों लिविंग इन रिलेशनशिप जेसे सम्बन्धों की जानकारी दें औऱ घर औऱ समाज का माहौल खराब करें। सरकार तत्काल सामाजिक संगठनों व बौद्धिक समाज व धामों व पीठ कें पुजारियों से भी सम्पर्क कर लिविंग रिलेशनशिप शब्द कों हटाए जिससे समाज मॆं एक अच्छा सन्देश जायेगा औऱ देश प्रदेश की जनता सरकार का धन्यवाद औऱ स्वागत करेगी।
अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व सुलोचना भट्ट कें साथ उफ़तारा कें पूर्व अध्यक्ष एवं लिविंग इन रिलेशनशिप कें लेखक व निर्देशक प्रदीप भण्डारी ने जोर देते हुये कहा कि इस कच्ची उम्र कें इस दौर में हम उन्हें बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य व संस्कृति की रक्षा करना व उसका पालन करना साथ ही राज्य कें संघर्ष कों याद कर प्रदेश मॆं सर्वांगीण विकास की बात सिखाएं ना कि लिविंग रिलेशनशिप जेसी बातों मॆं धकेले। माननीय मुख्यमन्त्री जी कों अवगत कराते हुये कहा कि पूरे विश्व मॆं ऐसी कानून नहीं औऱ ना ही भारत कें किसी राज्य मॆं यें कानून बना तो देवभूमि क्यों इस शब्द कों लाकर शर्मिंदगी उठवा रही हैं। अतः इसे हटाया जाय अन्यथा जनजागरण कें माध्यम से प्रदेश वासी सड़कों पर होंगे।
प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती व महासचिव रामलाल खंडूड़ी कें साथ गणेश डंगवाल ने कहा कि सरकार इस विषय कों गंभीरता से पुनर्विचार करें औऱ बेहतरीन समझ कें अधिकारियों एवं संस्था कें प्रतिनिधियों कें साथ विचार विमर्श कर इस लिविंग रिलेशनशिप कों हटाए और बेहतरीन उदहारण प्रस्तुत करें। अन्यथा उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच जल्द सड़कों पर उतरने कों बाध्य होगा। संचालन करते हुये पूरण सिंह लिंगवाल ने सवाल करते हुये पूछा कि सरकार आखिर कब बदलेगी इसे ..? यें बड़ा सवाल हैं। हम पूर्व में भी इसका विरोध कर चुके हैं। अन्त मॆं सभी लिविंग रिलेशनशिप पर बनी फिल्म कों यू ट्यूब देखने की अपील की।
धरना देने वालों मॆं मुख्यतः केशव उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , आमोद पैन्युली , विशम्भर दत्त बौंठीयाल, चन्द्रकिरण राणा , पूरण सिंह लिंगवाल , गणेश डंगवाल , मनोज नौटियाल , बुद्धिराम रतूड़ी , हरी सिंह मेहर , धनंजय घिल्डियाल , विनोद असवाल , नरेन्द्र नौटियाल , पुष्पलता सिलमाणा , राधा तिवारी , सुलोचना भट्ट , तारा पाण्डे , संगीता रावत , अरुणा थपलियाल , शकुन्तला रावत , द्वारिका बिष्ट , सुभागा फर्स्वाण , प्रभात डण्डरियाल , रोशनी देवी , सरोजनी नौटियाल , देवेस्वरी रावत , पुष्पा रावत , विरेन्द्र सिंह , सुशीला चमोली , राजेश्वरी रावत , मीरा गुसांई , राजेश्वरी ममगांई , यशोदा रावत , सुनीता बहुगुणा , कल्पेस्वरी राणा , सुरेन्द्र नेगी , शिला जखमोला , राजेश्वरी देवी आदि।

मुख्यमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 121वें संस्करण को सामूहिक रूप से सुना

0

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 121वें संस्करण को सामूहिक रूप से सुना। इस अवसर पर विधायक खजान दास, दायित्वधारी अनिल डब्बू, पुनीत मित्तल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में जम्मू—कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की। यह हमला आतंक के सरपरस्तों की हताशा और कायरता को दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस निर्णायक लड़ाई में 140 करोड़ देशवासियों की एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
मुख्यमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को अत्यंत प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री समाज के विभिन्न सकारात्मक कार्यों का उल्लेख कर समाज के उन लोगों को प्रोत्साहित करते हैं, जो देश को आगे बढ़ाने में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनता की राय, सुझाव और सफल प्रयासों को राष्ट्रीय मंच प्रदान करते हैं, जिससे लाखों लोग प्रेरणा लेते हैं। ट्टमन की बात’ कार्यक्रम आज देशवासियों से भावनात्मक और वैचारिक रूप से गहराई से जुड़ चुका

‘खोलो रे अपने नैन अबोध अभागो, ओ भारतवासी जागो जागो जागो…’

0

“साहित्यिक एवं सामाजिक मंच लोक मित्र की मासिक काव्य गोष्ठी में कवियों ने सुनाई रचनाएं”

देहरादून, साहित्यिक एवं सामाजिक मंच लोक मित्र की मासिक काव्य गोष्ठी रविवार को खुड़बुड़ा स्थित योगमाया मंदिर में हुई, जिसमें कवियों ने प्यार-मोहब्बत और सामाजिक विषयों पर अपनी रचनाएं सुनाई।
काव्य गोष्ठी की शुरुआत संचालक सतेन्द्र शर्मा ‘तरंग’ ने मां सरस्वती की वंदना से की। इसके बाद काव्य पाठ का सिलसिला शुरू हुआ। दर्द गढ़वाली ने शेर ‘छोड़ गए बाबू जी जब से ये दुनिया। अम्मा की है दुनियादारी बक्से में।।’ सुनाकर तालियां बटोरी।

इसके बाद, वरिष्ठ कवि आनन्द सिंह राजपूत ‘आनन्द’ ने ‘पंचम सुर में गाती कोयल, तुझे बुलाती बैसाखी। माँ की ममता पंथ निहारे, तुझे पुकारे है राखी।।’ सुनाकर तालियां बटोरी।
हास्य-व्यंग्य के कवि हरीश रवि ने पढ़ा, ‘कवि रेल के डिब्बे में, जबरन यात्रियों को, कविता सुना रहे थे, अवसरवादिता का पूरा लाभ उठा रहे थे।’ सुनाकर श्रोताओं को हंसाया।
वरिष्ठ शायर शिवचरण शर्मा ‘मुज़्तर’ के शेर ‘हम तुम्हें भाई कहें और तुम हमें काफ़िर कहो
इस तरह तो भाई चारा अपना निभ सकता नहीं।’ को भी खूब पसंद किया गया। ओज के सशक्त हस्ताक्षर जसवीर सिंह हलधर ने पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा करते हुए इस रचना ‘खोलो रे अपने नैन अबोध अभागो। ओ भारत वासी जागो जागो जागो।।’ से महफ़िल लूट ली।
इससे पहले, रवीन्द्र सेठ रवि ने ‘मुझे मिली मैडम इमानदारी गली गली फिर रही थी मारी मारी, मैने पूछा क्या हाल है प्यारी, वो बोली हाल पूछते हो हालत नही देखते हमारी।’ से श्रोताओं को प्रभावित किया। सतेन्द्र शर्मा ‘तरंग’ की कविता ‘दहशत के आतंक ने, मार दिए निर्दोष, वार दरिन्दों ने किया, भारत के हृद-कोष।।’
को भी खूब पसंद किया गया। युवा कवयित्री स्वाति मौलश्री ने अपनी ग़ज़ल के शेर ‘हवा के झोंके ने जो गेसू उड़ाये, बहुत देर तक तुम बहुत याद आये’
सुनाकर वाहवाही बटोरी।
इससे पहले, वरिष्ठ कवि संजय प्रधान ने ‘गुलाब से लग रहे हो, मन में ये ख्याल बार बार आए,
इस उम्र में, अल्हड़ दिनों का मजा लिया जाए,
क्यों न खुद को संवारा सजाया जाए।’ सुनाकर वाहवाही लूटी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आनंद दीवान ने जहां काव्य गोष्ठी को सफल बताया, वहीं अपनी कविता
‘बदलेगा सब बदलेगा। बेकार जमाना बदलेगा। ताल निकट टर्र टर्र होगी, से सबका दिल जीत लिया।कांच हमारा घर होगा।।’ इसके अलावा, नरेन्द्र शर्मा ‘अमन’ ने भी अपनी रचना सुनाकर तालियां बटोरी।

उत्तराखंड के दस हजार बच्चों के लिए आयोजित फूलदेई का समापन

0

“उत्तरकाशी से कणिका,मानवी, पौड़ी से अर्नव, कृति देहरादून से तानिया, दिव्याशु , रुद्रप्रयाग से सुहानी,अम्बिका, पिथौरागढ़ से साक्षी, अल्मोड़ा से भाविका, चम्पा, चमोली से हिमानी, भूमिका, टिहरी से अभिजीत, प्रिया के साथ प्रदेश के 100 बच्चों को मिला फूलदेई रचनात्मक पुरुस्कार”

देहरादून, चैती के गीतों और बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ उत्तराखंड के दस हजार बच्चों के लिए आयोजित फूलदेई का समापन मांगल डॉट कॉम के सहयोग से संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ। धाद संस्था द्वारा उत्तराखण्ड के विभिन्न स्कूलों मे एक महीने से चलाए जा रहे कार्यक्रम 15 मार्च से शुरू हुए फूलदेई आयोजन में प्रदेश के सैकड़ो स्कूल और हजारों छात्रों ने हिस्सेदारी की। आयोजन स्थल में बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रकला की प्रदर्शनी भी लगाई गई I
कार्यक्रम का शुभारंभ लाल तप्पड़ के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना और शांति बिंजोला एवं उनके साथियों द्वारा मांगल के साथ किया गया।
फूलदेई रचनात्मक प्रतिभाग के बाबत बताते हुए कोना कक्षा का के मुख्य संयोजक गणेश चंद्र उनियाल ने बताया कि हमारा प्रयास रहा है कि हम फूलदेई के साथ हर बच्चे हर स्कूल तक पहुँचे और उनकी रचनात्मक अभिव्यक्ति को अवसर दें। और उसके लिए स्कूलों तक फूलदेई शीट भेजने और फिर उनके मुल्यांकान का सघन कार्य किया गया।
कार्यक्रम की संयोजक आशा डोभाल ने बताया कि हमारा कोना कक्षा का कार्यक्रम में आज प्रदेश के 900 से अधिक किताबों के कोने हो चुके हैं जिसमें हमने आम समाज को सार्वजानिक शिक्षा से जुड़े स्कूलों के पक्ष में जोड़ने का काम किया है। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से अपील की कि इस कार्य में सहयोग के लिए आगे आयें और उत्तराखण्ड के नौनिहालों को अच्छा साहित्य उपलब्ध करायें। सह संयोजक राजीव पांथरी ने बताया कि इस बार हमने हजारों बच्चों के इस कार्यक्रम का रचनात्मक प्रतिभाग परिणाम शिक्षकों के अथक प्रयासों के चलते घोषित कर दिया है।
अध्यक्षीय सम्बोधन करते हुए लोकेश नवानी ने कहा कि किसी समाज में यदि कोई बुनियादी परिवर्तन लाना हो तो बच्चों पर काम करना होगा। क्योंकि हर बच्चे में दुनिया की सबसे निर्मल, निश्छल और पवित्र ऊर्जा का भंडार होता है जिसे सही दिशा देने से दुनिया बदल सकती है।
कोना सहयोगी मांगल डॉट कॉम के संस्थापक और फूलदेई के सहयोगी विजय भट्ट ने फूलदेई को बच्चों के बीच में नए तरीके से ले जाने के प्रयास को सराहा उनके साथ कोना सहयोगियों ने भी अपनी बात रखी।
साहित्य एकांश से संयोजक डॉ विद्या सिंह सह संयोजक कल्पना बहुगुणा ने बाल साहित्य पर लोक भाषा से शांति बिंजोला ने मातृभाषा के साथ बच्चों को जोड़ने की बात कही वहीं बाल वन के संयोजक महावीर सिंह रावत ने बच्चों को प्रकृति के सहचर्य पर पक्ष रखा।
आयोजन में रचनात्मक प्रतिभाग के परिणाम की घोषणा की गई एवं देहरादून जिले के कुछ बच्चों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी साथियों को सम्मानित भी किया गया। लोकभाषा एकांश कोटद्वार की टीम ने चैती गायन एवं जूनियर हाईस्कूल लाल तप्पड़ के बच्चों व मस्तीज्यादे फाउंडेशन के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं गई।
इस अवसर पर जे. के. सिंह, पुष्पा खंडूरी, अवधेश शर्मा, डॉ आशा लता, ए. पी. अमोली, सतीश शाह, महेन्द्र ध्यानी, डॉ जयंत नवानी, शर्मिला उनियाल, अम्बर खरबन्दा, सुनील भट्ट आदि उपस्थित थे।

अवैध खनन पर विधायक चौहान का बड़ा एक्शन, जताई नाराज़गी, थाने को लाइनहाजिर करने की दी चेतावनी

0

देहरादून, विकासनगर में अवैध खनन के बढ़ते मामलों से नाराज़ विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने रविवार को खुद मोर्चा संभाल लिया। नंबर एक पुल के पास ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली को रोककर विधायक चौहान ने पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए।
लगभग चालीस मिनट तक इंतज़ार के बावजूद कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे नाराज़ होकर विधायक ने पुलिसकर्मियों को कड़ी फटकार लगाई और पूरे विकासनगर थाने को लाइनहाजिर करने की चेतावनी दी। बताया जा रहा है कि मौके पर भारी संख्या में दबंग भी ट्रैक्टर-ट्राली छुड़ाने पहुंचे थे, लेकिन विधायक को देख वे वापस लौट गए।
वहीं सूत्रों के मुताबिक, विधायक चौहान ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि मौके पर पहुंचे सभी संदिग्धों की पहचान कर उन पर सख्त कार्यवाही की जाए। घटना के दौरान विकासनगर कोतवाल से भी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन किसी अन्य व्यक्ति ने रिसीव किया, जिससे विधायक और अधिक नाराज़ हो गए।

अधिवेशन के प्रथम सत्र में कर्मचारी कल्याण एवं शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी तथा द्वितीय सत्र में नई कार्यकारिणी के गठन सम्पन्न

0

हरिद्वार (कुलभूषण ) उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी- शिक्षक संगठन जनपद शाखा- हरिद्वार का चतुर्थ द्विवार्षिक अधिवेशन खंड विकास अधिकारी कार्यालय बहादराबाद के सभागार में संपन्न हुआ। अधिवेशन के प्रथम सत्र में कर्मचारी कल्याण एवं शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी तथा द्वितीय सत्र में नई कार्यकारिणी के गठन सम्पन्न हुआ। विभिन्न संघों, संगठनों, परिसंघों एवं महासंघों के उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से ललित मोहन जोशी को जिलाध्यक्ष, अनिल कुमार चौधरी को जिला महामंत्री, ब्रजेश कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विपिन शर्मा को कोषाध्यक्ष एवं अमित ममगाई को संप्रेक्षक के सी शर्मा को संरक्षक चुना गया। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन सिंह रावत,प्रान्तीय महामंत्री अशोक राज उनियाल ने दीप प्रज्वलन कर अधिवेशन का उद्घाटन किया। अध्यक्षता के सी शर्मा एवं संचालन ललित मोहन जोशी द्वारा किया गया। ललित मोहन जोशी द्वारा विभिन्न संवर्गों के कार्मिकों व शिक्षकों की समस्याओं पर आधारित प्रदेश स्तरीय 11 बिंदुओं एवं जनपद स्तरीय समस्याओं पर चार बिंदुओं का मांग पत्र संगठन के प्रान्तीय नेतृत्व को आवश्यक कार्यवाही हेतु सौंपा।

मांग की गई है कि उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ऋषिकुल गुरुकुल आयुर्वेद कॉलेज हरिद्वार के कार्मिकों के मासिक वेतन भुगतान का स्थाई समाधान निकाला जाए। हरिद्वार के कार्मिकों को विशेष तीर्थ भत्ता दिया जाए। नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों को नगर निगम भत्ता दिया जाए। जनपद हरिद्वार के विद्यालयों एवं कार्यालयों को न्यूनतम 25 प्रतिशत की संख्या में दुर्गम श्रेणी में वर्गीकृत किया जाए।

एनपीएस और यूपीएस की जगह पर सभी कर्मचारियों को ओ पी एस का लाभ दिया जाए। गोल्डन कार्ड योजना को दुरुस्त किया जाए। सभी राज्य कर्मचारियों को पूर्व की भांति 10, 16, 26 वर्ष की सेवा पर एसीपी का लाभ दिया जाए। चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को स्टाफिंग पैटर्न का लाभ दिया जाए व उनके मृत पदों को पुनर्जीवित किया जाए। अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों की सेवा को एजुकेशन पोर्टल पर दुर्गम अंकित किया जाए। पीएम श्री विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों को अनिवार्य स्थानांतरण से छूट प्रदान की जाए। राजकीय सेवा में कार्यरत पति-पत्नी को अनिवार्य स्थानांतरण एवं प्रथम पदोन्नति में दुर्गम से छूट प्रदान की जाए।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट के पदों का पुनर्गठन आईपीएचएस के अनुसार न करके राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार किया जाए। बेसिक शिक्षा संवर्ग में शिक्षकों के विशेष अवकाश प्रधानाध्यापक स्तर पर स्वीकृत किया किए जाएं।
शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को गृह जनपद जाने हेतु वर्ष में एक बार मिलने वाली यात्रा अवकाश की सुविधा को पुनः बहाल किया जाए। उपनल कर्मचारियों से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया जाए तथा उनकी सेवाएं बीच में समाप्त नहीं की जाए।
कार्मिकों के माता-पिता के निधन पर अंतिम क्रिया हेतु 15 दोनों का विशेष शोक अवकाश अनुमन्य किया जाए।

प्रांतीय अध्यक्ष आर एस एरी तथा महामंत्री अशोक राज उनियाल ने मांग पत्र पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन सिंह रावत ने कहा की कर्मचारी की समस्याओं का त्वरित समाधान होना चाहिए। प्रांतीय संरक्षक पंचम सिंह बिष्ट ने सफल अधिवेशन के लिए जनपद हरिद्वार कार्यकारिणी को बधाई दी। जिलाध्यक्ष के सी शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संघों,परिसंघों एवं महासंघों के पदाधिकारियों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। सभी ने संगठन की एकजुटता एवं मिलकर संघर्ष करने के विचार पर बल दिया। संगठन के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष मुकेश ध्यान एवं महामंत्री संजय भास्कर ने कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर संघर्षरत रहने की आवश्यकता पर जोर दिया।
उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के इस जनपदीय चतुर्थ दिवार्षिक अधिवेशन में राजकीय शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, जूनियर शिक्षक संघ, उत्तरांचल फेडरेशन आफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, एजुकेशन मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन, राजकीय नर्सेज एसोसिएशन, लोक निर्माण विभाग कर्मचारी संगठन, राजकीय वाहन चालक महासंघ, राज्य चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी महासंघ, वैयक्तिक अधिकारी एसोसिएशन, उर्दू अनुवादक सेवा संगठन, एनएमओपीएस, नोप्रूफ़, मातृ एवं शिशु कल्याण संगठन, उपनल कर्मचारी महासंघ, राजकीय प्रेस मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, अधीनस्थ कृषि सेवा संघ, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, राजस्व निरीक्षक उप निरीक्षक संघ, अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संगठन, फॉरेस्ट मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, वन बीट अधिकारी संघ सहित बड़ी संख्या में संघों,संगठनों, परिसंघों एवं महासंघों ने अपने सदस्यों सहित प्रतिभाग किया।अधिवेशन में जम्मू प्रसाद, इमरान अंसारी ,कुलदीप बिष्ट, विपिन कुमार सैनी,पी एस पवार विजया सती एसपी चमोली सईद अहमद रोहित शर्मा मुकेश चौहान जितेंद्र चौधरी पवन सैनी किरतपाल रविंद्र रोड के एन भट, नीरज त्यागी, पी एस बडोला सुनील तोमर संदीप शर्मा गिरीश चंद्र मनोज चंद मनोज नवानी वासुदेव मालासी विकास जवाडी प्रशांत बडोला नीलम सिंह संतोष चमोला जगदीश जोशी अनिल रवि दीवान राम सत्येंद्र कुमार संजय तिवारी सुधा तिवारी भारती गुप्ता रविंद्र चौहान एसपी यादव सत्येंद्र कुमार विनीत गोयल जयकृत रावत हरदेव बिष्ट सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में सदस्य गण उपस्थित रहे।

अंत में नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि शीघ्र ही जनपद कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन हरिद्वार के जिलाध्यक्ष प्रमोद गिरि,महामंत्री महावीर नेगी एवं कोषाध्यक्ष रितेश तिवारी बने

0

हरिद्वार, (कुलभूषण)। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन जिला ईकाई हरिद्वार का विवेक विहार स्थित जिला कार्यालय पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष ठाकुर रविंद्र सिंह की अध्यक्षता एवं महामंत्री आवेश अंसारी के संचालन में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान वार्षिक चुनाव में जिलाध्यक्ष पद पर प्रमोद गिरि महामंत्री महावीर नेगी एवं कोषाध्यक्ष रितेश तिवारी को सर्वसम्मति से चुना गया।जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने जिलाध्यक्ष पद पर प्रमोद गिरि के नाम का प्रस्ताव रखा एवं महामंत्री के लिए आवेश अंसानी ने महावीर नेगी का और कोषाध्यक्ष के लिए रूपेश वालिया ने रितेश कुमार तिवारी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी ने सहमति जताई। इस अवसर पर उत्तराखंड पत्रकार यूनियन हरिद्वार ईकाई के वरिष्ठ मार्गदर्शक अश्वनी अरोड़ा,मुदित अग्रवाल,डॉ विशाल गर्ग,रुपेश वालिया, पंकज कौशिक,विकास चौहान,आनंद गोस्वामी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद गिरि महामंत्री महावीर नेगी, एवं कोषाध्यक्ष रितेश तिवारी को माला पहनाकर आशीर्वाद दिया।इस मौके पर अश्विनी अरोड़ा, मनीष कुमार,वासुदेव राजपूत, परवीन कुमार ,एस.अली, कुलदीप, चंद्रशेखर गोस्वामी, रूपेश वालिया, विकास चौहान, दीपक मौर्य ,दिनेश शर्मा, विशाल गोस्वामी, आर.अहमद, नौशाद खान,मनीषा सूरी,विजय कुमार बंसल ने उपस्थित रहे।
बैठक के पश्चात जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मशांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

संविधान बचाओ रैली में जुटेगी प्रदेशभर से भीड़ : यशपाल आर्य

0

-30 अप्रैल को प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली की तैयारियों के लिए पार्टी नेताओं ने की मैराथन बैठकें

-संविधान बचाओ रैली को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों के लिए हरिद्वार देहरादून के जिला महानगर अध्यक्षों विधायकों विधायक प्रत्याशियों व पार्षदों के साथ बैठकें

देहरादून, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आगमी 30 अप्रैल को आहूत संविधान बचाओ रैली की तैयारियों के लिए पार्टी नेताओं ने कमर कस ली है ।प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी नेताओं ने हरिद्वार व देहरादून जनपद के अध्यक्षों विधायकों व विधानसभा 2022 में इन जनपदों में पार्टी प्रत्याशी रहे नेताओं व देहरादून नगर निगम के पार्षद व पार्षद प्रत्याशियों की बैठके लीं व 30 अप्रैल को प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली में बड़ी संख्य में पार्टी कार्यकर्ताओं को जुटाने के लिए हर संभव प्रयास करने की रणनीति पर विचार विमर्श किया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने बैठक में प्रतिभाग करने वाले नेताओं से कहा कि संविधान बचाओ का सवा महीने के कार्यक्रम का शुभारंभ 30 अप्रैल की रैली से है इसलिए इस रैली को हर हाल में विशाल करना है जिससे पूरे प्रदेश में रैली का संदेश जाए। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में जिस प्रकार से संवैधानिक संस्थाओं को या तो भाजपा सरकारें अपने कब्जे में ले रही हैं या उनको कमजोर करने का काम किया जा रहा है। संसद व विधानसभाओं को भाजपा ने चुनावी प्रणाली में हेरा फेरी कर अपने कब्जे में कर लिया है और मीडिया पर आरएसएस व भाजपा पहले ही कुंडली मार कर बैठ गई है। श्री करण माहरा ने कहा कि अगर अभी भाजपा के खिलाफ निर्णायक लड़ाई नहीं लड़ी तो ये आने वाले समय में निश्चित रूप से संविधान को नष्ट भ्रष्ट कर देंगे।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि रैली का आयोजन बड़े चुनौतीपूर्ण समय में हो रहा है और इसको सफल बनाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं पर है।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य भर से कांग्रेस कार्यकर्ता व लोकतंत्र और संविधान समर्थक लोगों को इस रैली की सफलता ले लिए मेहनत करना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने सभी जिला/ महानगर अध्यक्षों व बैठक में उपस्थित नेताओं से कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी रैली में आने वाले प्रत्येक नेता व कार्यकर्ता पर नजर रखेगी जिससे पार्टी के लिए समर्पण से काम करने वाले साथीयों को भविष्य में पार्टी पदोन्नत कर सम्मानित करे।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सभी कार्यकर्ता रैली स्थल पर प्रातः साढ़े दस बजे तक एकत्रित होने हैं जहां विशाल जन सभा में पार्ट के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
य वरिष्ठ विधायक क्लियर फुरकान अहमद ने कहा कि रैली में उनके छेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। हरिद्वार ग्रामीण की विधायक श्रीमती अनुपमा रावत ने कहा कि उनके क्षेत्र से पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा वे लोग भी बड़ी संख्या में आने को तैयार हैं जो संविधान की रक्षा के लिए संघर्षरत हैं। विधायक वीरेंद्र जाती ने कहा कि हरिद्वार की हर विधानसभा सीट से बड़ी संख्या में जनता रैली में पहुंचेगी। महानगर देहरादून के अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि क्योंकि रैली देहरादून शहर में आयोजित हो रही है इसलिए महानगर कांग्रेस इसकी सफलता के लिए पूरी ताकत लगाएगी और महानगर के सौ के सौ वार्डों से पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रैली में प्रतिभाग करेंगे। परवादून जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, जिला अध्यक्ष हरिद्वार अमन गर्ग, जयेंद्र रमोला, नगरपालिका विकासनगर अध्यक्ष बॉबी नौटियाल आदि ने भी रैली को सफल बनाने के लिए अपने अपने क्षेत्र से अधिकतम कार्यकर्ताओं को लाने का आश्वाशन दिया।

स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग का कार्य अंतिम चरण पर

0

डीएम सविन बंसल की अभिनव पहल से शहर की शोभा बढ़ाने में अग्रसर ऑटोमेटेड पार्किंग

देहरादून, शहर में निर्माणाधीन स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के सतत प्रयासों से यह सुविधा जल्द ही आमजन को उपलब्ध होने जा रही है।
शहर में निर्माणाधीन स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश व जिलाधिकारी सविन बंसल के सतत प्रयासों से यह सुविधा जल्द ही आमजन को उपलब्ध होने जा रही है। इस अत्याधुनिक पार्किंग से तिब्बती मार्केट के सामने, परेड ग्राउंड के सामने तथा कोरोनेशन अस्पताल परिसर में पार्किंग की अव्यवस्था खत्म होगी और जनमानस को सुरक्षित व सुविधाजनक वाहन खड़ी करने की सुविधा मिलेगी। डीएम की दृढ़संकल्प से एक ओर जहाँ कोरोनेशन अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ अब भौतिक ढांचे को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है, जिससे शहर की चिकित्सा व्यवस्था और अधिक सुव्यवस्थित हो सकेगी। वहीं शहर के बढ़ती ट्रैफिक के दृष्टिगत शहर में व्यवस्थित रूप से पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराने में डीएम की आइडिया मील का पत्थर साबित होने जा रही हैं, आधुनिकता की दौड़ में ऑटोमेटेड पार्किंग मैदानी क्षेत्रों के वाहनों की पार्किंग के लिए बढ़ावा दे रही हैं। वहीं दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र से आने वाले जनमानस में डीएम की आईडिया की उपज ऑटोमेटेड पार्किंग, उन्हें आधुनिकता से रूबरू कराने के साथ ही अपनी स्मृति में आधुनिक स्ट्रक्चर को कैद कर विकास की सुखद अनुभव का प्रसार कर रहे हैं।