Friday, May 2, 2025
Home Blog

वन नेशन वन इलेक्शन देशहित में क्रांतिकारी कदम  :  सीएम धामी

0

 –   मुख्यमंत्री ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए सभी को दिखानी होगी एकजुटता
 –   पीएम मोदी के नेतृत्व में देशहित में सब संभव
देहरादून(आरएनएस)।  वन नेशन वन इलेक्शन पर दृढ़ता से अपने विचार रखते हुए सीएम धामी ने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव केवल प्रशासनिक सुधार नहीं है, बल्कि देश के लोकतंत्र को और अधिक सशक्त, प्रभावी और समावेशी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। यह देशहित में क्रान्तिकारी कदम है। भारत जैसे विशाल लोकतांत्रिक देश में चुनाव लोकतंत्र का पर्व होते हैं, लेकिन जब प्रत्येक वर्ष, कभी इस राज्य में, कभी उस राज्य में, बार-बार चुनाव होते हैं, तो यह प्रक्रिया  बोझ बन जाती है। उन्होंने कहा कि बार-बार आचार संहिता लगने से विकास कार्य  ठप पड़ जाते हैं और अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बार-बार चुनाव होने से चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक स्तर पर बार-बार संसाधनों का अपव्यय होता है व सरकारी ख़ज़ाने पर नकारात्मक असर पड़ता है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि चुनावो के दौरान बड़ी संख्या में राज्य के शिक्षकों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, पुलिस बल और केंद्रीय बल के जवानों को उनके मूल कार्य से हटाकर चुनाव ड्यूटी में लगाना पड़ता है, जिससे उनके मूल कार्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर सबको एकजुटता दिखानी होगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भारतीय सर्वेक्षण विभाग सभागार देहरादून में स्वर्णिम देवभूमि फ़ाउंडेशन द्वारा एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर आयोजित  प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उत्तराखंड आए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व एक राष्ट्र एक चुनाव के राष्ट्रीय प्रभारी सुनील बंसल का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का लगभग 11 वर्षों का कार्यकाल ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नेतृत्व में पिछले एक दशक में जहां एक ओर देश में विकास और आर्थिक प्रगति के नए प्रतिमान स्थापित हुए, वहीं अनेकों ऐतिहासिक निर्णयों के माध्यम से भारत के लोकतंत्र को और भी अधिक मज़बूती मिली। चाहे जीएसटी लागू करना हो, तीन तलाक़ की समाप्ति हो,कश्मीर से धारा 370 खत्म करना हो, सीएए-एनआरसी का क़ानून बनाना हो, नारीशक्ति वंदन अधिनियम पारित करना हो या फिर भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को लागू करना हो। इन सभी ऐतिहासिक निर्णयों ने भारत को एक नई दिशा दी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक राष्ट्र-एक चुनाव के रूप में ऐतिहासिक क़ानून बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार यदि एक बार में चुनाव हों तो 12 हजार करोड़ रूपए तक की बचत होगी। हज़ारों करोड़ों की इस धन राशि को देश में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को मज़बूत करने में लगाया जा सकेगा। इसके साथ ही, केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बेहतर समन्वय रहेगा तो सभी कार्य निश्चित समय पर पूरे होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार में चुनाव होने से वोटिंग टर्नआउट में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी, क्योंकि बहुत सारे लोग जो दूसरे राज्यों में रहते हैं वो बार-बार वोट देने के लिए अपने गृह राज्य में जाने से कतराते हैं लेकिन जब तीनों स्तर के चुनाव एक साथ होंगे तो वो वोट देने अवश्य जाएँगे। अब समय आ गया है कि हम आधुनिक तकनीक, चुनाव आयोग की पारदर्शिता और जनता के सहयोग से इस संतुलन को पुनः स्थापित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब अमेरिका, जापान, ब्राज़ील और स्वीडन जैसे देशों में एक साथ चुनाव की व्यवस्था हो सकती है तो क्या भारत जैसे विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में ये व्यवस्था नहीं हो सकती? आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी जैसे दृढ़ और संकल्पित प्रधान सेवक हमारे पास हैं तो देश हित का कोई काम रुक जाए, ऐसा हो नहीं सकताद्य प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में तैयार किया गया जो ड्राफ़्ट लोक सभा में पेश किया गया, वो बहुत ही गहन शोध और विश्लेषण के बाद तैयार किया गया है। इस ड्राफ्ट में एक-एक परिस्थिति का ध्यान रखा गया है कि कैसे सभी राज्यों में ये व्यवस्था लागू करनी है और लागू करने के बाद यदि किसी राज्य की सरकार बीच में भंग हो गई तो उस स्थिति में कैसे चुनाव होंगे। फ़िलहाल इस क़ानून को व्यापक विचार विमर्श हेतु संयुक्त संसदीय समिति को भेजा गया है, मुख्यमंत्री ने कहा कि उनको पूर्ण विश्वास है कि एक दिन ये एक राष्ट्र-एक चुनाव की व्यवस्था भारत में अवश्य लागू होगी और यह कानून भारत में लोकतंत्र को और अधिक मज़बूत करने में सहायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तथा एक राष्ट्र एक चुनाव के राष्ट्रीय प्रभारी सुनील बंसल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड में यूसीसी सबसे पहले लागू करने के लिए बधाई दी। उन्होंने ने कहा कि उत्तराखंड ने यूसीसी लागू कर देश के समक्ष एक आदर्श प्रस्तुत किया है। अन्य राज्य भी इसका अनुपालन करने लिए उत्सुक दिख रहे हैं। उन्होंने कहा की एक राष्ट्र एक चुनाव हर तरह से देश हित में है। इसके सम्बन्ध में व्यापक जन जागरूकता की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में राजयसभा सांसद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, पर्यावरणविद पद्म अनिल जोशी, जागर गायिका पद्मश्री बसंती बिष्ट, पद्म कन्हेया लाल पोखरियाल सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, साधु संत विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

गोबर आधारित दीया निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन

0

देहरादून, जनपद के हरिपुर कला में शुक्रवार 2 मई 2025 को गोबर से निर्मित पर्यावरण अनुकूल दीयों के उत्पादन पर आधारित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह कार्यक्रम स्पेक्स देहरादून एवं उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकोस्ट), देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में यूकोस्ट के देहरादून जिला समन्वयक एवं श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) गुलशन कुमार ढींगरा उपस्थित रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल सतत विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं स्थानीय महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान कुल 1,263 इको-फ्रेंडली दीए तैयार किए गए, जो जैव-अपघटनीय (बायोडिग्रेडेबल) होने के साथ-साथ उपयोग के पश्चात खाद में परिवर्तित होकर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ भारत मिशन को भी बल प्रदान करते हैं।
स्पेक्स के अध्यक्ष डॉ. बृज मोहन शर्मा ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है, जिससे वे स्थानीय संसाधनों विशेषत: गोबर का उपयोग कर पर्यावरण हितैषी दीयों का निर्माण कर सकें। इस पहल का उद्देश्य केवल पर्यावरणीय चेतना बढ़ाना नहीं, बल्कि महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रोत्साहित करना भी है।
डॉ. शर्मा ने समापन अवसर पर कार्यक्रम के सामाजिक आर्थिक महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण महिलाओं को ग्रीन बिजनेस से जोड़ने का एक रणनीतिक प्रयास है, जो सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के अनुरूप है। उन्होंने आगामी दीपावली तक 5 लाख दीयों के निर्माण का लक्ष्य घोषित किया और प्रतिभागियों की क्षमता पर पूर्ण विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि स्पेक्स विपणन, ब्रांडिंग एवं वितरण जैसे क्षेत्रों में प्रतिभागियों को सतत सहयोग प्रदान करता रहेगा। साथ ही उन्होंने सभी को इस प्रयास को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सहभागिता करने, मिलकर कार्य करने एवं प्रत्येक तैयार दीए को बाज़ार तक पहुँचाने का आह्वान किया, जिससे कौशल आमदनी में और परिश्रम सशक्तिकरण में परिवर्तित हो।
गायत्री क्लस्टर की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी मेहरा ने यूकोस्ट एवं स्पेक्स के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी महिलाएं इस विश्वास पर खरा उतरेंगी और निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि निरंतर तकनीकी मार्गदर्शन एवं संस्थागत सहयोग महिलाओं के कौशल विकास एवं आर्थिक सशक्तिकरण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
प्रशिक्षण की दैनिक प्रगति की जानकारी साझा करते हुए कार्यक्रम समन्वयक नीरज उनियाल ने बताया कि कुल 33 प्रतिभागियों ने पूरे कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई। प्रतिदिन दीयों का निर्माण इस प्रकार हुआ, पहले दिन 144, दूसरे दिन 280, तीसरे दिन 167, चौथे दिन 407 तथा अंतिम दिन 335 दीए तैयार किए गए, जिससे कुल संख्या 1,263 हो गई।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. ढींगरा एवं डॉ. शर्मा द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए, इस कार्यक्रम में मीनाक्षी देवी, कौशल देवी, कौशल्या देवी, रेनू, रानी खंडूरी, विशाल कुमार, रेखा न्याल, ईशिका कुमारी, ललिता तथा अन्य लोगों ने भाग लिया।

विधि विधान से खुले श्री केदारनाथ धाम के कपाट, 12 हजार से अधिक श्रद्धालु बने कपाट खुलने के साक्षी

0

’54 किस्म के 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया था श्री केदारनाथ धाम’

रुद्रप्रयाग, श्विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट सेना के बैंड की भक्तिमयी धुनों बीच ऊं नम् शिवाय जय श्री केदार के उदघोष के साथ शुक्रवार 2 मई को प्रात: 7 बजे बैशाख, मास, मिथुन राशि, वृष लग्न में विधि विधान से खुल गये है। कपाट खुलते ही भक्तों ने मंदिर के अंदर जलती अखंड ज्योति के दर्शन किए। इसके बाद रुद्राभिषेक, शिवाष्टक, शिव तांडव स्तोत्र और केदाराष्टक के मंत्रों का जाप किया गया।
मंदिर में सबसे पहले कर्नाटक के वीरशैव लिंगायत समुदाय के मुख्य रावल भीमशंकर पहुंचे। इसके बाद बाबा पर 6 महीने पहले चढ़ाया गया भीष्म शृंगार हटाया गया। मंदिर को 54 किस्म के 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। इसमें नेपाल, थाईलैंड और श्रीलंका जैसे विभिन्न देशों से लाए गए गुलाब और गेंदा के फूल शामिल हैं l
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कपाटोघाट्न के साक्षी बने। कपाट खुलने के बाद पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से संपन्न हुई, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विशेष रूप से पूजा में शामिल हुये। इस मौके पर 12 हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपने संदेश में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर शुभकामनाएं दी।
कपाट खुलने के अवसर हेतु श्री केदारनाथ धाम को 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के लिए भंडारे भी लगाये गये श्री केदारनाथ धाम में विगत दिनों से मौसम सामान्यतौर पर साफ है बर्फ दूर पहाड़ियों पर नजर आ रही है। कपाट खुलने की प्रक्रिया सुबह पांच बजे से शुरू हुई यद्यपि सुबह चार बजे से श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी मंदिर परिसर में तैनात हो गये थे। सुबह छ: बजे श्री केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग, पुजारी बागेश लिंग, विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल,जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती धर्माचार्यों वेदपाठीगणों भैरव नाथ जी के पश्वा अरविंद शुक्ला ने पूरब द्वार से मंदिर में प्रवेश किया तथा मंदिर के गर्भगृह के द्वार की पूजा-अर्चना में शामिल हुए।
देवी देवताओं का आव्हान कर जन कल्याण की कामना तथा संकल्प के साथ ही ठीक प्रातः सात बजे श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खोल दिये गये।इसी समय मंदिर का मुख्य दक्षिण द्वार भी खुल गया। बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने कपाट खुलने के अवसर पर यात्रा से जुड़े सभी विभागों का आभार जताया कहा कि मंदिर समिति तीर्थयात्रियों को अपने स्तर से दर्शन व्यवस्था हेतु मदद कर रही है।
उल्लेखनीय है कि 27 अप्रैल को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भगवान भैरवनाथ जी की पूजा हुई। जबकि बाबा केदार की पंच मुखी डोली 28 अप्रैल को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम प्रस्थान हुई विभिन्न पड़ावों से पैदल मार्ग से बीते बृहस्पतिवार शाम को श्री केदारनाथ धाम पहुंची । जारी प्रेस विज्ञप्ति में बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि कल शनिवार 3 मई को केदारनाथ धाम में श्री भैरवनाथ जी के कपाट भी खुल जायेंगे।
कपाट खुलने के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह,पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे, मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी/सहायक अभियंता गिरीश देवली, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी धर्माधिकारी औंकार शुक्ला वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, पुजारी बागेश लिंग,वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, यशोधर मैठाणी, विश्व मोहन जमलोकी , देवानंद गैरोला,विपिन तिवारी कुलदीप धर्म्वाण, प्रकाश पुरोहित,उमेश शुक्ला सहित बड़ी संख्या यें तीर्थ पुरोहितगण, हकहकूकधारी, तथा तीर्थयात्री मौजूद रहे।
वहीं चारधामों की इस यात्रा वर्ष में श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को प्रात: छ बजे खुलेंगे। जबकि श्री गंगोत्री यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को खुल चुके है।

क्या है बाबा का भीष्म शृंगार :

पट खुलने के बाद भीष्म शृंगार हटाया जाता है। यह प्रक्रिया भी दिलचस्प है। सबसे पहले शिवलिंग के पास रखे गए मौसमी फल और ड्राई फ्रूट्स का ढेर हटाते हैं। इसे आर्घा कहते हैं।
फिर बाबा पर चढ़ी एक से लेकर 12 मुखी रुद्राक्ष की मालाएं निकालते हैं। इसके बाद शिवलिंग पर चारों ओर लपेटा गया सफेद कॉटन का कपड़ा हटाया जाता है। पट बंद करते समय शिवलिंग पर 6 लीटर पिघले हुए शुद्ध घी का लेपन करते हैं, जो इस वक्त जमा होता है, इसे धीरे-धीरे शिवलिंग से निकालते हैं।
इसके बाद होता है शिवलिंग का गंगा स्नान। गोमूत्र, दूध, शहद और पंचामृत स्नान के बाद बाबा केदार को नए फूलों, भस्म लेप और चंदन का तिलक लगाकर तैयार किया जाएगा। कपाट बंद करते समय भीष्म शृंगार में करीब 5 घंटे लग जाते हैं, लेकिन कपाट खोलने के बाद इसे आधे घंटे में हटा दिया जाता है।

अर्न्तरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर प्रदेशभर में आयोजित किए गए मतदाता जागरुकता कार्यक्रम

0

  – सिडकुल, जिला उद्योग केंद्र समेत विभिन्न आद्यौगिक क्षेत्रों में लगाए गए मतदाता शिविर
– पर्वतीय जनपदों में एवं मनरेगा श्रमिकों को किया गया जागरुक
देहरादून(आरएनएस)।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देशं पर अर्न्तरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में वृह्द मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रदेश के सभी जनपदों में श्रम विभाग, उद्योग विभाग के सहयोग से स्वीप टीम द्वारा के आद्यौगिक क्षेत्रों, सिडकुल, मनरेगा जॉबकार्ड धारक श्रमिकों एवं सड़क निर्माण कार्यों में जुटे श्रमिकों के साथ चौपाल कार्यक्रम आयोजित करते हुए मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर सभी जनपदों में श्रमिकों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए मतदाता शपथ भी दिलाई गई।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि प्रदेश व्यापक मतदाता जगरुकता अभियान के दृष्टिगत मई माह में अर्न्तरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस को देखते हुए ”माई वर्क माई च्वॉइस, माई वोट माई वॉइस” थीम तय की गई है। इस थीम पर पूरे माह सभी जनपदों के औद्यौगिक क्षेत्रों में मतदाता शिविर लगाए जाएंगे। अर्न्तरराष्ट्रीय श्रमिक  दिवस के अवसर पर इस अभियान की शुरुआत करते हुए श्रमिको को लोकतंत्र में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि औद्यौगिक क्षेत्रों के अतिरिक्त प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में मनरेगा जॉबकार्ड धारकों के साथ भी इस अभियान में संवाद किया जा रहा है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोई भी नागरिक जो, 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा है वह फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज करने हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ फार्म 7 के द्वारा मतदाता सूची में अन्य व्यक्ति का नाम सम्मिलित करने का आक्षेप/अपना या अन्य व्यक्तियों का नाम हटाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। फार्म 8 द्वारा विद्यमान मतदाता सूची में प्रविष्टियों में सुधार तथा निवास स्थानातरण आदि हेतु आवेदन किया जा सकता है। फार्म 6,7,8 बीएलओ, ईआरओ कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं जबकि ऑनलाइन माध्यम हेतु www.voters.eci.gov.in,वोटर हेल्पलाइन ऐप पर आवेदन कर सकते हैं। किसी अन्य जानकारी हेतु मतदाता हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1950 से माध्यम से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

केदार घाटी में आकर अभिभूत हो रहे श्रद्धालु

0

   – भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली पहुंची श्रीकेदारनाथ धाम
  – व्यवस्था चुस्त सड़के दुरुस्त: चार धाम यात्रा को तैयार देवभूमि।
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। गुरुवार को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली श्री केदारनाथ धाम पहुंची। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। पंचमुखी उत्सव डोली के केदारघाटी के पहुंचते ही पूरी घाटी बाबा केदार के जयकारों से गूंज उठी। शुक्रवार को प्रातः काल बाबा केदारनाथ के कपाट खोल दिए जाएंगे।
कपाट खुलने से पहले केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालु बेहद खुश और भावुक नजर आए। उन्होंने केदारनाथ घाटी की सुंदरता,  सांस्कृत समृद्धि , हिम शिखरों से आच्छादित पहाड़ों को देख देवभूमि को नमन किया। साथ ही कई श्रद्धालुओं ने सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की भी जमकर सराहना की। पहली बार केदारनाथ आए बैंगलोर के सनी कुमार ने बताया कि पूरे ट्रैक में सारी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा पूरे ट्रैक साफ सफाई रखी गई है, भीड़ प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।  उन्होंने कहा राज्य सरकार अपने कार्यों को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रही है।
मथुरा से आए शुभम ने बताया कि केदारनाथ आते समय संपूर्ण मार्ग में उन्हें पानी एवं अन्य सारी व्यवस्थाएं मिली। उत्तर प्रदेश के  विकास ने कहा कि वो बीते 4 सालों से लगातार केदारनाथ आ रहे हैं, इस वर्ष भी व्यवस्था बहुत अच्छी है। परिसर में भंडारो की भी व्यवस्था अच्छी है। उन्होंने केदारनाथ में अच्छी व्यवस्थाओं के लिए राज्य सरकार का धन्यवाद अर्पित किया। नोएडा के मुकेश कुमार ने केदारघाटी को अद्भुत बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री धामी का भी धन्यवाद अर्पित किया, उन्होंने कहा केदारनाथ परिसर में सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है। जिससे हमारे मन में बिल्कुल भी डर नहीं है
आगरा के अमित प्रताप ने कहा कि सरकार की बेहतर व्यवस्थाओं की वजह से उन्हें कोई भी दिक्कत नहीं हो रही है। महाराष्ट्र के श्री अमूल पुनम ने कहा कि सरकार की ओर से अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं, जिसकी वजह से उन्हें कोई दिक्कत नहीं आई। उन्होंने बताया हर स्थान पर पीने के पानी, शौचालय एवं अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने कहा उत्तराखंड के लोगों का व्यवहार बहुत अच्छा है।
राजस्थान के दिलकुश ने बताया कि उन्हें केदारनाथ धाम में  करीब 10 दिन हो गए हैं। उन्होंने कहा राज्य सरकार की वजह से यहां व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, सड़के पहले से अच्छी हो गई हैं। विकास कार्य बहुत तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने अन्य लोगों से भी केदारनाथ आने का आग्रह किया। आगरा से आए राहुल ने बताया कि वो बीते 7 सालों से लगातार केदारनाथ यात्रा पर आ रहे हैं। हर साल व्यवस्थाओं में बढ़ोतरी हो रही है। सरकार बहुत अच्छी व्यवस्था करती जा रही है। स्थानीय व्यापारी सचिन ने बताया कि वो बीते 8 वर्षों वो केदारनाथ में रह रहे हैं। इस साल यात्रा बिजली , पानी , मार्गो, सड़कों की व्यवस्था और अधिक सुधार हुआ है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में केदारनाथ में विकास में बहुत सुधार आया है।

कॉमेडी फिल्म ‘मामू रंगीला’ का पोस्टर लांच

0

देहरादून, उत्तरांचल प्रेस क्लब में एचआरटी फिल्म्स के बैनर तले काॕमेडी फिल्म मामू रंगीला का पोस्टर लाॕच किया गया।
फिल्म के पोस्टर को मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डाक्टर पीडी कंडवाल द्वारा लाॕच किया गया। इस फिल्म के डायरेक्टर सुशील कुमार यादव, प्रोड्यूसर हसराज तनेजा,डीओपी विकास उनियाल है। इसमें अनुज पंडित, ज्योति बिष्ट, अनुज नौटियाल, गिरिजा, अश्वनी वशिष्ठ आदि कलाकारों ने बहुत ही खूबसूरती से किरदार निभाया।
यह फिल्म कॉमेडी और रोमांटिक स्टोरी पर आधारित है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग देहरादून के कई अलग अलग स्थानों पर की गई जिसमें बडोंवाला, कंडोली गांव, शिमला बाईपास, बनियावाला और थानों गांव में की गई। इस फिल्म के प्रोडक्शन हैंड अनुज पंडित और अश्वनी वशिष्ठ ने बताया कि हमारी कोशिश हमेशा से ही अपने दर्शकों को ध्यान में रखते हुये अच्छी स्टोरी, अच्छा कान्टेन्ट और आकर्षित फिल्म देने की कोशिश रही है। आने वाले टाइम में हम आपको अच्छे से अच्छे बड़े बैनर की फिल्म भी देने की कोशिश करेंगे।
इस फिल्म में सभी कलाकारों ने अपने काम को बखूबी और सफलता से निभाया। बता दें कि फिल्म के डीओपी विकास उनियाल उत्तराखंड सिनेमा के जाने-माने कलाकार हैं।
उन्होंने बताया कि इस फिल्म में देहरादून की जगह-जगह की शूटिंग करने में बहुत सुकून और अच्छा अनुभव रहा। प्रोड्यूसर हंसराज तनेजा ने बताया कि आने वाले टाइम में उत्तराखंड में एक से अच्छी-अच्छी फिल्मों को बनने की कोशिश करगें।

 

कर्मचारियों को सम्मानित कर मनाया गया श्रमिक दिवस

0

देहरादून, द हैरिटेज स्कूल, नॉर्थ कैंपस सहस्त्रधारा रोड में आज श्रमिकों के सम्मान में श्रमिक दिवस का शानदार आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा श्रमिक वर्ग के सम्मान में पढ़ी गई कविता तथा भाषण के साथ किया और इस अवसर पर श्रमिक वर्ग के लिए कई मनोरंजक खेल भी आयोजित किए गए य जिसमें विजयी कर्मचारियों को चयनित विद्यालय परिषद के विद्यार्थियों द्वारा मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपाली सिंह ने विद्यालय के श्रमिक वर्ग को धन्यवाद देते हुए कहा कि किसी भी विद्यालय की विकास यात्रा में श्रमिक वर्ग के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता बस उसके पीछे छिपी हुई भावना महान होती है।
उन्होंने श्रमिक वर्ग के कर्मचारियों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा व खुशहाली का सदैव ध्यान रखा जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के अंत में सभी कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, चंद्रिका चौधरी, स्कूल की प्रधानाचार्या दीपाली सिंह, वरिष्ठ स्कूल समन्वयक शुभि थापा, शिक्षक शिक्षिकायें आदि उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल में भी श्रमिक दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया।

आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे गिरोह के 6 लोग गिरफ्तार

0

देहरादून, पुलिस ने अन्तर्राष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टा खिला रहे छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन पांच लाख 33 हजार रूपये नगद बरामद कर लिये। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को गोपनीय माध्यम से वर्तमान में चल रहे आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सटृा लगाने वाले अर्न्तराष्ट्रीय गिरोह के सम्बंध में जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर एसएसपी द्वारा तत्काल क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना राजपुर पर अलग—अलग पुलिस टीमों का गठित की गई, गठित टीमों द्वारा राजपुर क्षेत्रान्तर्गत कोजी नेस्ट होम स्टे निकट जीआरडी कॉलेज राजपुर रोड के किनारे स्थित एक फ्लैट में दबिश देते हुए आईपीएल मैचो में ऑनलाईन सटृा लगा रहे 06 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम चेतन शर्मा पुत्र स्वर्गीय लब्बा राम शर्मा, शक्ति सिंह पुत्र कौशल सिंह चौहान, धीरज शर्मा पुत्र स्वर्गीय अशोक शर्मा, निशांत पुत्र राजकुमार, करण पुत्र अनिल कुमार, सोहन सिंह पुत्र पुष्कर सिंह बताया, मौके पर पुलिस टीम द्वारा उनके कब्जे से आनलाईन सटृा लगाने में इस्तेमाल किये जा रहे कुल 02 लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन, 5,33,500 रुपए नगद एवं अन्य इलैक्ट्रॉनिक उपकरण व अन्य सामग्री हुई बरामद हुई। जिनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ में उनकें द्वारा बताया गया कि ऑनलाइन सटृे का पूरा नेटवर्क दुबई से संचालित किया जाता है तथा वे लोग आनलाइन सटृा खिलाने दिल्ली से देहरादून आये थे, उनके द्वारा आईपीएल के चेन्नई सुपर किग्ंस तथा पंजाब किंग्स की टीमों के बीच चल रहे मैच में सटटा खिलाया जा रहा था। वह मोबाईल फोन के जरिये ऑनलाइन सटृे की प्रतिबन्धित साइट सुपरस्ट्रीम ऑनलाइन व लाइन गुरु पर जाकर आँनलाईन सटृा खिलवाते है तथा लोगो से पैसे लेकर बुकी का काम करते है। सटटे की सारी धनराशि ऑनलाईन गूगल पे व नगद रुपए के माध्यम से ली जाती है। आज भी उनके द्वारा आईपीएल मैच में ऑनलाइन सटृा लगाकर लगभग 05 लाख 33 हजार रुपए का क्लैक्शन किया था तथा पूरे मैच में उनके द्वारा लगभग 01 करोड का क्लैक्शन किया जाना था, परन्तु मैच समाप्त होने से पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वर्तमान में चल रहे आईपीएल मैचो के दौरान पिछले एक माह में उनके खातों मे करोडो रूपये के ट्राजेक्शन की पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई है। जिसके सम्बंध में विस्तृत जानकारी की जा रही है।

पुलिस महानिदेशक पहुंचे केदारधाम, सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

रुद्रप्रयाग, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड़ दीपम सेठ एवं अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन आज केदारनाथ धाम पहुंचे। जहंा उन्होने सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने डीजीपी का स्वागत कर केदारनाथ धाम में सुरक्षा के दृष्टिगत की गयी पुलिस व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।
पुलिस महानिदेशक ने केदारनाथ धाम परिसर सहित लाइन व्यवस्थाओं हेतु बनाये गये स्थलों का भ्रमण कर प्रभावी पुलिस प्रबन्धन करने के निर्देश दिये गये। उनके द्वारा जनपद पुलिस के ड्यूटी चार्ट एवं पुलिस प्रबन्धन की समीक्षा कर भीड़ नियंत्रण एवं भीड़ प्रबन्धन हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाये जाने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष की यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मन्दिर दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था प्रारम्भ की जा रही है तथा इस व्यवस्था को पहले दिवस से ही लागू किया जायेगा। पुलिस महानिदेशक द्वारा इस व्यवस्था को सही ढंग से लागू किये जाने हेतु टोकन काउंटरों की संख्या बढ़ाये जाने तथा इस सम्बन्ध में श्रद्धालुओं को निरन्तर जागरुक करने तथा आस्था पथ पर आने वाले श्रद्धालुओं को पीए सिस्टम के माध्यम से जानकारी दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। धाम तक पहुंच रहे सभी श्रद्धालुओं को उनके टोकन नम्बर, स्लॉट एवं अन्य आवश्यक जानकारी को प्रशासन के स्तर से लगायी गयी स्क्रीन पर प्रदर्शित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा श्री केदारनाथ धाम सहित यात्रा मार्ग की प्रभावी सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने के दृष्टिगत उपलब्ध कराये गये पुलिस बल, एटीएस तथा आगामी समय में उपलब्ध कराये जा रहे पैरामिलिट्री फोर्स का उचित व्यवस्थापन करने के निर्देश दिये गये।पुलिस महानिदेशक ने बताया कि राज्य में चारधाम यात्रा की हमारी तैयारियां पूर्ण हो गयी हैं, तथा पूरा फोकस सुरक्षित और सुगम चारधाम यात्रा पर रहेगा। कल केदारनाथ धाम के कपाट खुलने हैं, आज यहां पर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का अन्तिम रूप से रिव्यू किया गया है। सभी व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गयी हैं। जिला प्रशासन सहित सभी विभागों के मध्य उचित समन्वय से यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियां की गयी हैं। सड़क मार्ग पर यात्रियों हेतु प्रभावी यातायात प्लान तैयार किया गया है। यहां पर ड्यूटी हेतु उपस्थित सभी जवानों का मनोबल उच्च है तथा सभी की ब्रीफिंग एवं उनकी ड्यूटियों के प्रति सेंसेटाइज किया गया है। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक केदारनाथ यात्रा अभिनय चौधरी, चौकी प्रभारी केदारनाथ राजीव चौहान, प्रभारी एसडीआरएफ केदारनाथ राजबर सिंह राणा सहित केदारनाथ में नियुक्त पुलिस बल, आईटीबीपी, एसडीआरएफ. कार्मिक नियुक्त रहे।

ट्रक खाई में गिरा, चालक की तलाश जारी

चमोली, तपोवन क्षेत्र में ट्रक खाई में गिरा चालक की तलाश जारी है। गुरूवार प्रातः लगभग तीन बजे कोतवाली जोशीमठ से सूचना प्राप्त हुई कि तपोवन क्षेत्र के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है।

सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट जोशीमठ से उपनिरीक्षक दीपक सावंत के नेतृत्व में टीम रवाना हुई। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि एक निर्माण सामग्री से भरा ट्रक, जो बैक करते समय अनियंत्रित होकर ऋषिगंगा नदी में जा गिरा। उक्त ट्रक एनटीपीसी तपोवन परियोजना में कार्यरत था तथा उसके चालक की पहचान उस्मान फैजी, निवासी झारखंड के रूप में की गई। एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया। सर्चिंग के दौरान उक्त चालक का मोबाइल फोन, एक हजार रूपये नगद राशि, व एक जोड़ी जूते बरामद कर कोतवाली जोशीमठ को सुपुर्द किए गए। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर उक्त व्यक्ति की खोजबीन हेतु गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है

 

 

नगर निगम, एमडीडीए 3 दिन के भीतर लैण्ड बैंक विवरण प्रस्तुत करें : जिलाधिकारी

देहरादून, जिलाधिकारी सविन बसंल ने नगर निगम एवं एमडीडीए को भूमि के लैण्ड बैंक सम्बन्धी रिपोर्ट 03 दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।आज यहां जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में देहरादून शहर की प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा—निर्देेश दिए। इस दौरान कार्यदायी संस्था निर्माण निगम लोनिवि द्वारा परियोजना की प्रजेंन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि रिस्पना—बिंदाल एलिवेटेड कारिडोर परियोजना व्यापक जनहित तथा मुख्यमंत्री प्राथमिकता का प्राजेक्ट है तथा इसकी मॉनिटिरिंग की जा रही है। डीएम का इस प्राजेक्ट पर विशेष फोकस है, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि एसडीएम एवं परियोजना से जुड़े नोडल अधिकारी उनके सामने एक ही छत के नीचे बैठकर कार्य करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय से इस प्राजेक्ट को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि राजस्व, एमडीडीए, नगर निगम, यूपीसीएल आदि सम्बन्धित विभागों के नामित अधिकारी एवं कार्मिक जो एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना के अन्तर्गत कार्य कर रहे हैं वे सभी एक अलग स्थान चयन करते हुए एक ही जगह निर्धारित स्थान पर परियोजना से सम्बन्धित बैठक एवं अन्य अभिलेखीय कार्यवाही, निर्धारित समयनुसार संयुक्त फील्ड विजिट कर कार्यवाही के निर्देश दिए। फील्ड में अधिकारियों को सैक्टर, जोनवार आंविटत करतेे हुए फील्ड सम्बन्धी कार्यों मौका मुआवना अन्य फील्ड सम्बन्धी कार्यवाही संम्पादित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एसएलओ भूमि अधिग्रण सम्बन्धी कार्यवाही तेजी लाने तथा नगर निगम एवं एमडीडीए को भूमि के लैण्ड बैंक सम्बन्धी रिपोर्ट 03 दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ज्ञातब्य है कि एलिवेटेड कॉरिडोर रिस्पना नदी पर 2500 करोड़ की लागत से 11 किमी, एवं बिंदाल नदी पर 3750 करोड़ की लागत से 15 किमी लम्बे चार लेन एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण कार्य प्रस्तावित है। जिसके लिए इन नदियों के भीतर विघुत लाईन, हाईटेंशन लाईन, सीवर लाईन इत्यादि का नदी से बाहर विस्थापन किया जाना है। एलिवेटेड रोड के साथ नदी के दोनो किनारों पर रिटेनिंग वॉल निर्माण, एवं बाढ सुरक्षा कार्य के साथ ही नदी के पर्यावरणीय स्वास्थ्य सुधार एवं सौन्दर्यीकरण आदि कार्य किये जाने है। रिस्पना एलिवेटेड कोरिडोर में प्रभावित कुल भूमि क्षेत्रफल 44.6421 हेक्टेयर है सरकारी भूमि 43.5427 हे0 निजी भूमि 1.099 हे., जिसमें 1120 संरचनाएं प्रभावित हो रही हैं जिनमें स्थायी 771, अस्थायी 349 हैं। बिन्दाल ऐलिवेेटेड कोरिडोर कुल 43.9151 हेक्टयर क्षेत्र प्रभावित हो रहा है, जिनमें सरकारी भूमि 26.1926, निजी भूमि 17.7225 हेक्टेयर, प्रभावित वन भूमि 2.25 हेक्टेयर हैं तथा कुल 1494 संरचनाएं प्रभावित हो रही हैं जिनमें स्थायी संरचनाएं 934, प्रभावित अस्थायी 560 है। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, एसएलओ स्मृता परमार, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, अधीक्षण अभियंता मुकेश परमार , अधि.अभि लोनिवि जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, यूपीसीएल आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

रोशनी जन सेवा संस्था महिलाओं को दे रही ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण

0

देहरादून, उत्तराखंड़ बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनूसूचित जाति जीविका योजना (पीएम अजय) के अन्तर्गत रोशनी जन सेवा संस्था ने डी एल रोड अम्बेडकर धर्मशाला में ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। रोशनी जन सेवा संस्था संस्थापक अध्यक्ष गीताराम जायसवाल केंद्र प्रभारी/ ट्रेनर मास्टर गुरजीत कोर ने बताया कि यह प्रशिक्षण गुरुवार 1 मई से चार माह तक चलेगा, जिसमें प्रतिभागियों को हेयर स्टाइल, ब्राइडल मेकअप, , थ्रेडिंग, कटिंग, फेशियल आदि विधाओं में निपुण बनाया जाएगा।
संस्था के द्वारा प्रतिभागियों प्रशिक्षण सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। निगम के सहायक प्रबन्धक अब्दुल वाहब ने बताया गया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों के कौशल विकास कर उन्हें रोजगार अथवा स्वयं का रोजगार करने में सक्षम बनाकर आत्मनिर्भर बनाना है।
प्रशिक्षण सफलता पूर्वक करने वाली प्रतिभागियों को स्व रोजगार करने हेतु निगम की और से अधिकतम 50000 रूपए का अनुदान दिया जाएगा ।सहायक प्रबंधक के द्वारा संस्था को गुणवत्ता युक्त एवं मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए गए ।
कार्यक्रम के शुभारंभ में डॉ. अरविन्द चौहदरी, अशोक कुमार, महिला प्रदेश अध्यक्ष अनीता शर्मा, संस्था की कोषाध्यक्ष रीना जायसवाल, पूजा देवी, योगीता, अर्चना देवी, तन्नू, आयुषी जायसवाल, सृष्टि, गुरप्रीत, दिशिका घाघट, श्रुति, आदि भी उपस्थित थे।

लौंगा में विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण

0

रुद्रप्रयाग- जखोली विकासखंड में ग्राम पंचायत लौंगा के अंतर्गत सतनीखील में विधायक निधि से ₹ 4 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण आज छैत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया।
बता दें कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय महिलाओं द्वारा गांव में सार्वजनिक कार्यों के एवं सामग्री रखने के लिए विधायक भरत सिंह चौधरी से समुदायिक भवन निर्माण की मांग की थी। जनता की माँग पर विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा ₹4 लाख की लागत विधायक निधि स्वीकृत की गयी एवं महिला मंगलदल की द्वारा स्वयं कार्य कर बने सामुदायिक भवन का आज विधायक ने लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। लोकार्पण के अवसर पर महिलाओं द्वारा विधायक भरत सिंह चौधरी का फूल-मालाओं के साथ स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। वही कार्यक्रम में उपस्थित विधायक भरत सिंह चौधरी ने भवन के निर्माण के लिए उन्होंने महिला मंगलदल को बधाई देते हुये कहा कि सभी महिलाओं ने स्वयं कार्य कर इसका निर्माण किया है। जो कि एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा आगे भी गांव के जनहित के कार्य होंगे उनको पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी से उनको अवगत कराया। इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री भगवान सिंह रावत, श्री भूपेंद्र भण्डारी, शांति देवी, सुनीता देवी, दिनेश्वरी देवी, ममता देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।