Monday, November 18, 2024
HomeStatesUttarakhandशिक्षक युवा मन को आकार देने के प्रति समर्पित रहता है :...

शिक्षक युवा मन को आकार देने के प्रति समर्पित रहता है : मोहन खत्री

देहरादून, उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष व पूर्व विधायक श्री रणजीत सिंह व इसर्मा जी की स्मृति में बनी रणजीत सिंह वर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट ने रा प्रा विद्यालय मालसी और रा पू मा विद्यालय मालसी में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति श्री मोहन सिंह खत्री जो कि राज्य आंदोलनकारी समाजसेवी और भारतीय रैड क्रास सोसाइटी उत्तराखण्ड के कोषाध्यक्ष और रणजीत सिंह श्री मोहन सिंह खत्री वर्मा चैरिटेबल श्रीट्रस्ट के अग्रणी योद्धा है नेइन स्कूलों में उपस्थित शिक्षकों और छात्रों को शिक्षक दिवस की बधाई दी |

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री मोहन सिंह खत्री ने छात्रों को शिक्षक दिवस की महिमा के बारे में बताया कि शिक्षक युवा मन को आकार देने के प्रति समर्पित रहता है शिक्षा में उसकी उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता व प्रेरणा रहती है शिक्षक कक्षाओं में युवाओं के लिए एक उज्जवल भविष्य की पटकथा लिखता है।
इस अवसर पर आपके द्वारा शिक्षक श्रीमती कल्पना बिष्ट रापूमा विद्यालय मालसी के प्रधानाचार्य श्री महेन्द्र कुमार भोला शिक्षिका श्रीमती विजय सकलानी श्रीमती निवेदिता थपलियाल रा प्रावि मालसी की प्रधनाचार्या श्रीमती सरस्वती मल्ल और शिक्षिका श्रीमती स्नेह मेहता का ट्रस्ट द्वारा स्मृति चिन्ह और शाल ओढाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बच्चौ द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम भी किया गया। जिसमें गणमान्य व्यक्ति श्री मोहन सिंह खत्री द्वारा छात्रों को पुरस्कार स्वरूप कापी पैंसिल व मिठाई दी गई। छात्रों के अभिभावकों सहित श्री सुमेन्द्र सिंह वोहरा पार्षद वार्ड नं छह रोहित क्षेत्री केशव क्षेत्री, गौरव भंडारी अशोक कुमार प्रणव खत्री पायल विद्या भूपेंद्र कृष्ण कुमार आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments