Monday, November 18, 2024
HomeTrending Nowकैंट क्षेत्र डेंगू का प्रकोप, फॉगिंग न हुआ तो करेंगे घेराव

कैंट क्षेत्र डेंगू का प्रकोप, फॉगिंग न हुआ तो करेंगे घेराव

देहरादून, प्रदेश में ड़ेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा हैं, इसी ड़ेंगू के प्रकोप से बचाव को लेकर कैंट के निवासी कैंट बोर्ड के सीईओ से मिलने गये और कैंट क्षेत्र में मच्छरों के लिए फोगिंग छिड़काव नहीं हो रहा है | क्षेत्रीय लोग सामाजिक कार्यकत्री श्रीमति बेला गुप्ता के नेतृत्व में कैन्ट सीईओ से मिलने के लिये गये लेकिन उन्हें यह कहकर टाल दिया कि आप अपने घर में छिड़काव के लिए आई हो, जबकी गढ़ी डाकरा में दो तीन दिन पहले दो मौतें ड़ेंगू के प्रकोप से हो चुकी हैं, क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि सीईओ ने बुधवार से पूरे कैंट क्षेत्र में फोगिंग छिड़काव नहीं कराया गया तो क्षेत्रवासी कैंट बोर्ड का घेराव करेंगे ।

शिक्षक दिवस : राजभवन में 17 शिक्षकों को मिला ‘शैलेश मटियानी’ राज्य शैक्षिक पुरस्कार

देहरादून, शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन में 17 शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसमें प्रारंभिक शिक्षा के दस, माध्यमिक के छह और प्रशिक्षण संस्थान से एक शिक्षक को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। वहीं, सीएम धामी ने पुरस्कार की धनराशि बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शैलेश मटियानी पुरस्कार की धनराशि को 10,000 से बढ़ाकर 21,000 किया गया है।
आपको बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2022 की घोषणा इस साल फरवरी में की गई थी, लेकिन इन पुरस्कारों के लिए चयनित शिक्षकों को पुरस्कृत नहीं किया जा सका था। अब शिक्षक दिवस पर राजभवन में आयोजित समारोह में इन शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया।

इन शिक्षकों को मिला पुरस्कार :

प्रारंभिक शिक्षा में पौड़ी जिले से आशा बुडाकोटी, उत्तरकाशी से संजय कुमार कुकसाल, देहरादून से ऊषा गौड़, हरिद्वार से संजय कुमार, टिहरी से उत्तम सिंह राणा, चंपावत से रवीश चंद्र पंचौली, बागेश्वर से सुरेश चंद्र सती, पिथौरागढ़ से गंगा आर्य एवं नैनीताल से डाॅ. आशा बिष्ट को सम्मानित किया गया।

माध्यमिक शिक्षा में उत्तरकाशी से लोकेंद्रपाल सिंह, देहरादून से संजय कुमार, पिथौरागढ़ से दमयंती चंद, बागेश्वर से त्रिभुवन चंद, अल्मोड़ा से डाॅ. प्रभाकर जोशी, ऊधमसिंह नगर से निर्मल कुमार को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा प्रशिक्षण संस्थान से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर के प्रवक्ता डाॅ. शैलेंद्र सिंह धपोला को सम्मानित किया गया।

 

पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 300 मीटर खाई में गिरा, वाहन चालक की मौत

 

देहरादून, विकासनगर से चला पिकअप वाहन हरिपुर-कोटी-मीनस मोटर मार्ग पर जामुवा गांव के समीप 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक की मौके पर मौत हो गई। मृतक रुड़की हरिद्वार का रहने वाला था। राजस्व पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन मंगलवार की तड़के चार बजे परचून का समान लेकर विकासनगर से त्यूणी के लिए रवाना हुआ। सुबह करीब पांच बजे चकराता तहसील के राजस्व क्षेत्र नराया अंतर्गत जामुवा गांव के समीप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए। समान जहां तहां बिखर गया,
ग्राम प्रहरी ने इसकी सूचना चकराता तहसील प्रशासन को दी। तहसील प्रशासन की सूचना पर डाकपत्थर से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। गहरी खाई से चालक का शव बरामद हुआ। कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआएफ के जवानों ने रस्सी और स्ट्रेचर के मदद से शव को खाई से बाहर निकाला। मृतक की पहचान रियासत अली (45) पुत्र अली हसन निवासी ग्राम पिरान कलियर रुड़की हरिद्वार के रूप में हुई।
राजस्व उपनिरीक्षक रोशन लाल शर्मा ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ, वहां सड़क चौड़ी और पक्की है। ऐसी आशंका है कि सुबह का वक्त होने की वजह से चालक को नींद की झपकी आ गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments