Saturday, October 19, 2024
HomeTrending Nowबागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने किया नामांकन, समर्थन में...

बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने किया नामांकन, समर्थन में उतरा जन सेलाब

बागेश्वर, बसंत कुमार ने बागेश्वर विधान सभा उप चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी के रुप में नामांकन दाखिल किया । उनके समर्थन में आये जनसेलाब ने कांग्रेस के लिये अच्छे संकेत दिये । प्रदेश अध्यक्ष करण महारा के नेतृत्व में फिर एक बार कांग्रेस मज़बूत होती दिख रही है । नामांकन के लिये जाते हुए करण महारा ने कहा बागेश्वर में बसंत का आगमन होने वाला है ।
आज की नामांकन रैली ने विचार बदल दिये जहां एक और यशपाल आर्य से लेकर प्रदीप टम्टा सभी प्रचार प्रसार के साथ साथ सभी ग्राम सभाओं में जनसम्पर्क किया जा रहा है
वहीं बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार के समर्थन में गरूड़ के अणा, चौरसौं , वज्यूला आदि ग्रामसभाओं में जनसमपर्क एवं सभाओं के माध्यम से कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान के लिए आशीर्वाद मांगा |
इस दौरान पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा जी, पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोपाल दत्त भट्ट, पूर्व बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अध्यक्ष भुवन पाठक, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भरत फर्स्वाण, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण आर्य, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेन्द्र परिहार, वरिष्ठ कांग्रेसी भैरव नाथ टम्टा, असंगठित मजदूर एवं कामगार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रकाश कोहली, व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष बबलू नेगी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील भण्डारी, विपिन उप्रेती,जितेन्द्र मेहता, महिला ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती जानकी परिहार, कमल पंत, देवेन्द्र कुमार, पनी राम, बलवन्त रावत, भगवान सिंह टाकुली, शिव नाथ, रूपा कोरंगा, पुष्पा कोरंगा, चम्पा गोस्वामी, शेखर पाण्डेय, हरीश भट्ट , रंजीत रावत, रवि चंद्र, ललित परिहार, कैलाश परिहार,जगदीश सिंह बिष्ट, धीरज आर्या तथा अन्य साथीगण कार्यक्रम में मौजूद रहे।

 

रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने दर्जनों फलदार पौधे रोपे, पौधों का वितरण भी किया

रुद्रपुर(उधम सिंह नगर), रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने आज रुद्रा इनक्लेव में दर्जनों फलदार पौधे रोपे। इस दौरान लोगों को पौधे भी वितरित किए ।
पेड़ लगाओ अभियान के अंतर्गत राइजिंग सदस्यों और स्थानीय लोगों ने आज कालोनी स्थित मंदिर परिसर और पार्क में आम,अमरूद,अनार,लीची नींबू आदि के करीब 60 पौधे रोपे।
राइजिंग अध्यक्ष विजय आहूजा ने कहा कि प्रकृति को संतुलन बनाए रखने और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना बहुत जरूरी है।पेड़ पौधे हमे छाया प्रदान करते है। फल फूलों की प्राप्ति भी हमे पेड़ पौधों से ही होती है।पेड़ पौधों से हमें आक्सीजन की प्राप्ति होती है जो हमे जीवित रखने के लिए बहुत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है। इस जिम्मेदारी को हम सबको मिलकर निभाना चाहिए।
सोसायटी अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रति वर्ष पांच वृक्ष लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण का संरक्षण किया जा सके।उन्होंने कहा कि पर्यावरण से ही हमें वो सभी चीजें उपलब्ध होती है, जिसका उपयोग करके मानव जीवित है और आराम व सुखदाई जीवन बिता रहा है।
कार्यक्रम में तारकेश्वर सिंह ,एसएन वर्मा, अजमेर सिंह ,विजय शर्मा ,सुरेंद्र यादव, योगेंद्र यादव,प्रभु नाथ यादव, सुशील कुमार सिंह ,एम एल भास्कर ,संजय ठुकराल, पीके मौर्य, चंद्रकला राय ,रविंदर सिंह, मैरी थापा, पिंकी तिवारी, विजय आहूजा, मुरली यादव, हरिकेश, अजय कुमार, गौतम थापा आदि शामिल थे।

 

उपवा की ओर से हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन, महिला पुलिस कर्मियों ने किया कैटवॉक, अर्चना बनी तीज क्वीन

हल्द्वानी, उपवा की ओर से हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें महिला पुलिस कर्मियों और पुलिस परिवार की महिलाओं ने जमकर धमाल मचाया। फिल्मी और कुमाउनी गीतों पर महिलाएं थिरकीं तो कैटवॉक कर लोगों को दिल जीत लिया। आयोजित हुईं कुल चार प्रतियोगिताओं में सबसे अव्वल प्रदर्शन कर अर्चना अधिकारी के सिर तीज क्वीन का ताज सजा।

उपवा की ओर से हल्द्वानी कोतवाली परिसर में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में उपवा की अध्यक्ष डॉ.अलकनंदा अशोक मुख्य अतिथि रहीं। तीज क्वीन बनने के लिए महिलाओं को ड्रेसिंग, प्रश्नोत्तरी, रैंप वॉक और प्रतिभा प्रतियोगिता से होकर गुजरना पड़ा। महिलाओं ने जहां फिल्मी और कुमाउंनी गीतों पर जमकर तालियां बटोरीं, वहीं रैंप पर कैटवॉक कर महिला पुलिस कर्मियों ने सबको हतप्रभ कर दिया।
सभी प्रतियोगिताओं में लोगों का दिल जीत कर आईजी के चालक की पत्नी अर्चना अधिकारी तीज क्वीन के ताज की हकदार बनीं। जबकि महिला हेड कांस्टेबल गीता कोठारी ने दूसरी और महिला कांस्टेबल प्रियंका जोशी ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि भावना पांडेय और महिला कांस्टेबल गीता रावत को बेहतर प्रदर्शन पर सांत्वना पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान पुलिस परिवार के बच्चों ने भी जमकर धमाल मचाया। उपवा की अध्यक्ष व डीजीपी की धर्मपत्नी डॉ. अलकनन्दा अशोक और जिलाध्यक्ष व एसएसपी पंकज भट्ट की धर्मपत्नी हेमा बिष्ट ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि और जिलाध्यक्ष के साथ सभी अथितियों, महिलाओं और बच्चों ने सावन के झूले झूले।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सीओ नैनीताल विभा दीक्षित व संचालन निरीक्षक ललिता पांडेय, एसआई कुमकुम धानिक ने किया। कार्यक्रम में अभियोजन अधिकारी दीपा रानी, सहायक अभियोजन अधिकारी अनुरिता, सुनीता, उर्मिला पींचा, सीओ लालकुआं संगीता, गुरमीत, विनीता चन्द्रा, निशा धोनी, अनीता भाकुनी आदि मौजूद रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments