“अस्थाई पुल निर्माण से अब मद्महेश्वर धाम की यात्रा पुनः शुरु होने उम्मीद जगी है। एक हफ्ते से लोनिवि ऊखीमठ मोरकंडा नदी पर बने अस्थाई पुल निर्माण में जुटा था ग्मामीणों के सहयोग से आज पुल पर आवाजाही शुरु हो गई है”।
रूद्र्प्रयाग- आखिरकार एक हफ्ते बाद मद्ममहेश्वर घाटी में मोरकंडा नदी पर अस्थाई पुल बनकर तैयार कर दिया गया है। लोनिवि एंव ग्रामीणों के सहयोग से तैयार किए गए पुल आवाजाही शुरू हो गई है। अब मद्महेश्वर धाम की यात्रा पुनः शुरु होने की उम्मीद है।
बता दें कि दिनांक 14 अगस्त, प्रातः मदमहेश्वर जाने वाले रास्ते में बणतोली नामक स्थान पर मोरकंडा नदी पर बना हुआ लोहे का गार्डर पुल नदी के उफान में बह गया था। जिसके कारण वहां यात्री फंस गये थे। जिन्हे रेसक्यू कर निकाला गया था। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में लोनिवि द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से वैकल्पिक पुल का निर्माण कर दिया गया है जिसमें आवाजाही शुरू कर दी गई है।
Recent Comments