Saturday, November 16, 2024
HomeTrending Nowबीएस नेगी महिला पॉलिटेक्निक में मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस

बीएस नेगी महिला पॉलिटेक्निक में मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस

“हर घर तिरंगा कार्यक्रम में संस्थान ने की भागीदारी

 “हर घर ध्यान” कार्यक्रम का भी होगा आयोजन

 राष्ट्र पहले हमेशा पहले की थीम को बढ़ावा दिया गया

देहरादून, बीएस नेगी महिला पॉलीटेक्निक, ओएनजीसी कैम्पस में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्रधानाचार्या श्रीमती नर्मिता ममगाई द्वारा ध्वजारोहरण कर राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी गयी तथा साथ ही सामूहिक राष्ट्रीय गान गाया गया एवं छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

अपने संबोधन भाषण में बोलते हुए प्रधानार्या श्रीमती नमिता ममगाई ने कहा कि हमें हिन्दुस्तानी होने पर गर्व होना चाहिए एंव अपने राष्ट्रीय ध्वज को सर्वोपरि रखना चाहिए। “कौशल के माध्यम से आज हमारा देश विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है।

छात्राओं द्वारा “हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम में भाग लेते हुए सेल्फी ली गई तथा इसे संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड किया गया।

ओएनजीसी द्वारा आयोजित परेड एंव सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संस्थान की छात्राओं ने भाग लेते हुए शानदार परेड का प्रदर्शन किया गया तथा बेस्ट परेड की ट्राफी जीती।

आजादी के अमृत महोत्सव में भाग लेते हुए संस्थान में हर घर ध्यान” का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें ४० आगा गगगाई द्वारा 16 अगस्त को वर्कशाप कराई जाएगी जिससे रागी लागान्जित होगें।

एचआईडीटी की छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम में नाग लिया। गवर्निंग बॉडी के सदस्य श्री विजय जुयाल व संस्थान के सभी कर्मचारी व समस्त छात्रायें इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments