रूद्रप्रयाग- जनपद में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय सहित जनपद भर में स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार ने जिला कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता के अमर बलिदानियों को याद किया। प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
जिलाधिकारी डा. शौरभ गहरवार ने जिला कार्यालय में ध्वजा रोहण कर जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज गौरव का दिन है कि भारत को आजाद हुए 76 साल पूर्ण हुए हैं तथा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय पर्व में सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि सभी लोग अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें तथा जो भी विकास योजनाएं संचालित हो रही हैं उन योजनाओं में धरातल पर कार्य करते हुए विकास का लाभ क्षेत्रीय गरीब जनता को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें यही आजादी के आंदोलन में शहीद हुए स्वतंत्रता सैनानियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है जिसका मूल उद्देश्य है कि अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उनसे प्रेरणा लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता के साथ करेंगे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। श्री केदारनाथ धाम में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया एवं जनपद के सभी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में कार्यालध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जनपद के शिक्षण संस्थानों में प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई। इसके साथ ही जनपद में हर घर तिरंगा कार्यक्रम में जनपद वासियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हुए अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराया गया।
सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज बेलनी,रुद्रप्रयाग में स्वतंत्रता दिवस समारोह माननीय विधायक (रुद्रप्रयाग )श्री भरत सिंह चौधरी जी की गरिमामय उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया।और तत्पश्चात उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष प्रदेश भर में मेरिट सूची में आने वाले 6 भैया-बहिनो को सम्मानित किया गया और उसके पश्चात उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया-बहिनों की माताओं को कमला नेहरू पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।और फिर गृह परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया/बहिनों को सम्मानित किया गया।
Recent Comments