हरिद्वार, (कुलभूषण)। भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ के संस्थापक अध्यक्ष एवं पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज तथा पतंजलि योगपीठ के महामंत्री तथा पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के द्वारा ध्वजारोहण कर समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं। इस अवसर पर स्वामी जी महाराज ने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस पर हमने देश की आर्थिक आजादी, शिक्षा की आजादी, चिकित्सा की आजादी व सांस्कृतिक आजादी का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की आजादी के लिए भारतीय शिक्षा बोर्ड, पतंजलि गुरुकुलम्, आचार्यकुलम्, पतंजलि विश्वविद्यालय व पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज काम करेंगे। चिकित्सा की आजादी के लिए पतंजलि वेलनेस और पतंजलि का पूरा स्वदेशी अभियान समर्पित है। आर्थिक आजादी के लिए स्वदेशी अभियान इतना बड़ा करना है कि देश से विदेशी कम्पनियों की आर्थिक लूट और गुलामी का यह षड्यंत्र खत्म हो सके और सनातन के गौरव व वैभव को लेकर हम आगे बढ़ें। कुछ लोग इस देश में कह रहे हैं कि इस्लाम सर्वोपरि है, ईसाइयत सर्वोपरि है, मुसलमान सर्वोपरि है, कोई कह रहा है कि उक्त धर्म व जाति सर्वोपरि है, लेकिन हम कह रहे हैं कि राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है, राष्ट्रप्रेम सर्वोपरि है, राष्ट्रहित सर्वोपरि है। इसी विचार को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं।स्वतंत्रता दिवस पर मोदी जी के उद्बोधन पर स्वामी जी ने कहा कि आज देश में दो तरह की चीजें हो रही हैं, एक तरफ देश में युवा वर्ग है, कृषि, उद्योग, एजुकेशन, रिसर्च से लेकर धरती-आसमान तक विविध क्षेत्रों में देश की प्रतिभाएँ काम कर रही हैं। मोदी जी हमेशा देश के पराक्रम, शौर्य, वीरता, प्रतिभा व पुरुषार्थ की बात करते हैं। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष देश में केवल और केवल कमियों की बात करता है, नकारात्मकता फैला रहा है। मोदी जी ने सकारात्मता को इतना आरोहण दे दिया है कि नकारात्मकता बोनी नजर आती है। आज पूरा देश मोदी जी पर विश्वास कर रहा है। राज्यों में कुछ चुनौतियाँ हैं, लेकिन मुझे विश्वास है कि केन्द्र में 2024 में मोदी जी ही बाजी मारेंगे।कार्यक्रम में आचार्य जी महाराज ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, आजादी का उत्सव मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पतंजलि प्रतीक है भारत की स्वतंत्रता के मूल्यों व आदर्शों का। हम सबका दायित्व है कि जिन वीर, शहीद, क्रान्तिकारियों ने जिन स्वप्नों को लेकर इस देश के लिए अपने जीवन को आहूत किया, उन संकल्पों को पूरा करने के लिए हम जीएँ और उसके लिए कार्य करें। हमारा देश आगे बढ़े, उन्नत हो, समृद्धशाली हो। देश में सभी खुशहाल हों, सब मिलकर भाईचारे के साथ, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के साथ देश को आगे बढ़ाएँ। सम्पूर्ण देशवासियों को देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ।इसके पश्चात पतंजलि से सम्बद्ध सभी शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं तथा विविध इकाइयों के कर्मचारियों व संन्यासियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दीं।कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ-। व ।।, राजीव दीक्षित भवन, पतंजलि अनुसंधान संस्थान, पतंजलि विश्वविद्यालय, पतंजलि आयुर्वेदिक कॉलेज एवं हॉस्पिटल, आचार्यकुलम्, पतंजलि गुरुकुलम्, वैदिक गुरुकुलम्, पतंजलि संन्यास आश्रम, भारतीय शिक्षा बोर्ड, गौशाला कृषि फार्म, पतंजलि ग्रामोद्योग, तेलीवाला कृषि फार्म, पराक्रम सिक्योरिटी, दिव्य योग मंदिर कनखल, पतंजलि आयुर्वेद लि., भरूआ सोल्यूशन, फिट इण्डिया, पी.ओ.आर.आई., पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क लि., दिव्य फार्मेसी, वैदिक ब्रॉडकास्टिंग लि. तथा संस्था से सम्बद्ध सभी इकाईयोें/संस्थानों से संन्यासीगण, इकाई प्रमुख, विभागाध्यक्ष, प्रभारीगण, निरीक्षकगण, कर्मचारीगण, शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यगण व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
प्रेस क्लब में उल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
हरिद्वार। प्रेस क्लब हरिद्वार में 77वा स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब परिसर में अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया और महामंत्री मनोज सिंह रावत में झंडारोहण किया । क्लब के सभागार में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी ।
इस दौरान वक्ताओं ने आजादी के 77सालों में हुई तरक्की और भारत की एकता और अखंडता की विशेषताओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया ने घोषणा की कि अब प्रेस क्लब में राष्ट्रीय पर्व सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ समारोह पूर्वक मनाए जाएंगे ।सभी ने एकजुट होकर देश और प्रेस क्लब की एकता तथा प्रगति के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प दोहराया। इस दौरान मेहताब आलम, सुदेश आर्य, राधिका नागरथ,प्रदीप जोशी तथा बृजेंद्र हर्ष के गीतों और कविताओं ने समा बांध दिया ।
कार्यक्रम में अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया, महामंत्री मनोज रावत, प्रोफेसर पीएस चौहान, सरदार रघुवीर सिंह, शैलेंद्र ठाकुर, सुनील दत्त पांडे, गुलशन नैयर, राजेश शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, अश्वनी अरोड़ा, रत्नमणि डोभाल, राधिका नागरथ, त्रिलोकचंद भट्ट, लालिंतेंद्र, श्रावण झा, अविक्षित रमन, संजय रावल, सुरेंद्र बोकाडिया, श्रवण अरोड़ा, शिवकुमार शर्मा अमित गुप्ता, प्रदीप जोशी, सूर्यकांत बेलवाल, डॉक्टर रजनीकांत शुक्ला, दीपक नौटियाल, राजेंद्र नाथ गोस्वामी, टी सी भट्ट, कुलभूषण शर्मा, शिवा अग्रवाल, सुनील पाल, राहुल वर्मा, मनोज खन्ना, गुरप्रीत कलर बालकृष्ण शास्त्री राधेश्याम विद्याकुल, परमजीत सिंह राणा, संदीप शर्मा, जयपाल सिंह, कुमार, सुभाष कपिल, प्रतिभा वर्मा, बीएस वर्मा, राव रियासत पुंडीर सहित बड़ी संख्या में पत्रकारों ने विचार रखें।
उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं की होती है राष्ट्र निर्माण में अहम भूूमिका : श्रीमहन्त राम रतन गिरि
हरिद्वार 15 अगस्त, 2023 एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज में आज 77 वां स्वतंत्रता दिवस पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्रीमहन्त राम रतन गिरि महाराज,एवं प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् शहीदों को नमन करते हुए पुष्प अर्पित कर राष्ट्रगान गाया गया तथा काॅलेज में बनायी गयी शौर्य दीवार पर देश के अमर शहीदों को पुष्पाजंली अर्पित की।
इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त राम रतन गिरि महाराज ने अपने संदेश में सभी राष्ट्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमें भारतवर्ष को आजाद कराने में हुए शहीदों के सपनों का भारत बनाने का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले युवाओं की राष्ट्र निर्माण में अहम भूूमिका होती है।
काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने स्वतंत्रता दिवस की अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि आज हमारी राष्ट्रीय एकता का परिणाम तिरंगा अपने सर्वोच्च स्थान पर गर्व के साथ फहरा रहा है। हमें अपने देश की एकता व अखण्डता पर गर्व करना चाहिए। डाॅ. बत्रा ने निदेशक, उच्च शिक्षा हल्द्वानी डाॅ. चन्द्र दत्त सूंठा का शुभकामना संदेश पढ़कर सुनाया, जिसमें निदेशक ने अपने बधाई संदेश में कहा कि स्वतंत्रता के इस अवसर पर राष्ट्र के विकास एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में हम सबका व्यक्तिगत उत्तरदायित्व है कि एक सुदृढ़ एवं मजबूत राष्ट्र निर्माण में निष्काम भाव से कर्मशील रहकर अपनी श्रेष्ठतम कार्यक्षमता का प्रदर्शन कर अपना सर्वोत्तम योगदान दें।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ. संजय माहेश्वरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर काॅलेज की शिक्षा डाॅ. लता शर्मा ने देश भक्ति कविता, काॅलेज छात्रा अपराजिता ने स्वलिखित कविता प्रस्तुत की तथा अर्शिका ने आजादी से पूर्व से वर्तमान तक का संक्षिप्त में इतिहास बताया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रो. पी.के. सिंह, डाॅ. आराधना सक्सेना, डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल, डाॅ. आशा शर्मा, श्रीमती रिंकल गोयल, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. विनीता चैहान, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. पदमावती तनेजा, विनीत सक्सेना, प्रियंका, डाॅ. प्रज्ञा जोशी, प्रिंस श्रेात्रिय, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, मोहन चन्द्र पाण्डेय, राजकुमार, श्रीमती हेमवती, संजीत कुमार, सुशील राठौर, सहित काॅलेज के छात्र-छात्राऐ उपस्थित रहें।
ध्वजारोहण समारोह में सभी अमर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुये
हरिद्वार: जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैम्प कार्यालय एवं कलक्ट्रेट परिसर रोशनाबाद में ध्वजारोहण किया।
जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने इस अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण समारोह में सभी अमर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुये कहा कि इन्हीं के बलिदान स्वरूप पूरा देश एक हुआ तथा जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति देकर सम्पूर्ण देश में आजादी की एक अलख जगाने का काम किया, जिसके फलस्वरूप 15 अगस्त,1947 को हमारा देश आजाद हुआ। राज्य के निर्माण में जिन्होंने योगदान दिया, उन्हें भी उन्होंने इस अवसर पर नमन् किया। उन्होंने कहा कि मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रमों के तहत भी हम वीर शहीदों आदि को नमन कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि भारत पहले आजाद देश था, इसे सोने की चिड़िया कहा जाता था, लेकिन धीरे-धीरे कैसे यह गुलाम हुआ तथा कैसे अथक संघर्ष करते हुये आजादी प्राप्त की, उसकी पृष्ठभूमि पर विस्तार से उन्होंने प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आजादी के 76 वर्षों में देश ने काफी प्रगति की है। राज्य का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से यह राज्य बना है, उसके लिये बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमें आज के दिन यह प्रण लेना है कि हम जिस पद पर भी बैंठे हैं, अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी, पारदर्शिता तथा बिना भेदभाव के करें, ताकि अन्तिम छोर पर जो व्यक्ति खड़ा है, वह भी विकास की मुख्य धारा में शामिल हो सके।
अपर जिलाधिकारी श्री पी0एल0 शाह ने समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमें एकजुट होकर देश व प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान देना है तथा हममें जो भी कमजोरियां हैं, उन्हें दूर करना है, क्योंकि हमारी कमजोरियों का लाभ उठाकर ही अंग्रेजों ने इतने वर्ष तक यहां शासन किया था।
कार्यक्रम को उप जिलाधिकारी श्री लक्ष्मी राज चौहान, संयुक्त निदेशक अभियोजन, आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत आदि ने भी सम्बोधित किया।
जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रकृति के संरक्षणार्थ कलक्ट्रेट प्रांगण एवं शिक्षा विभाग के परिसर में लगभग 100 से अधिकं फलदार, फूलदार तथा शोभा वाले पौंधों का रोपण किया, जिनकी सुरक्षा के लिये एकम्स द्वारा सीएसआर मद से ट्री गार्ड उपलब्ध कराये गये हैं।
समारोह में आनन्दमयी सेवा सदन की छात्राओं ने राष्ट्रीय भावनाओं से ओत्प्रोत गीत-वन्देमातरम….्, तिरंगा झूम-झूम लहरायेे, ऐ मेरे वतन के लोगों….देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें…. आदि प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसकी जिलाधिकारी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर आनन्दमयी सेवा सदन की शिक्षिकाओं व छात्राओं को जिलाधिकारी ने उत्साहवर्द्धन हेतु सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर पीडी श्री के0एन0 तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, जिलाधिकारी के वरिष्ठ वैयक्तिक अधिकारी श्री सुदेश कुमार, श्री रामेन्द्र, सहायक कोषाधिकारी श्री पंकज गुप्ता, श्री नवल किशोर, श्री नारायण शरण तिवारी, श्री जे0पी0 शुक्ला तथा कलक्ट्रेट के समस्त कार्मिक उपस्थित थे।
हजारों श्रद्धालु बने हरकी पैड़ी पर ध्वजारोहण के साक्षी
श्री गंगासभा अध्यक्ष एवं महामंत्री ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
हरिद्वार। श्री गंगा सभा के तत्वावधान में हर की पैड़ी पर 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हजारों श्रद्वालुओं के साथ धूमधाम के साथ मनाया गया। श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों संग ध्वजारोहण कर देश के अमर शहीदों को नमन करते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान मालवीय द्वीप पर अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल के स्कूली बच्चों द्वारा दी गयी सांस्कृतिक कार्यक्रम ने माहौल को देशभक्तिमय बना दिया। मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके विशव प्रसिद्व हर की पैड़ी पर श्रीगंगा सभा द्वारा भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित हुआ। श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम तथा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ सहित गंगा सभा के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज का रोहण किया। इस मौके पर गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कई वर्षो तक संघर्ष तथा हजारों बलिदान के बाद मिली आजादी को संजोय कर रखने की आवशयकता है। महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि 76 वर्ष पहले मिली आजादी के बाद से देश ने काफी तरक्की की है। तरक्की को बनाये रखने तथा देश की मजबूती के लिए हर नागरिक को मिलकर कार्य करना होगा। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा दी गयी शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम ने वातावरण को देशभक्तिमय बना दिया तथा बच्चो की सहभागिता से 76 फुट लंबाई का राष्ट्रीय ध्वज मानव श्रंखला के द्वारा बनाया गया। इस दौरान श्री गंगा सभा के स्वागत मंत्री सिद्वार्थ चक्रपाणि,समाज कल्याण मंत्री विकास प्रधान,स्वागत सचिव वीरेन्द्र कौशिक,समाज कल्याण सचिव अवधेश कौशिक,दलपति पुनीत त्रिपाठी,गंगा सेवक दल के सचिव उज्जवल पण्डित,योगेश अल्हड़ ,अनुराग लिब्बारेड़ी,बावूराम मिश्र,अभय त्रिपाठी,निर्मल गोस्वामी,संजीव शास्त्री,नवीनमल,विभोर तथा सुधीर मिश्रा सहित गंगा सभा के पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों से पहुचे श्रद्वालु मौजूद रहे। इस मौके पर अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा मालवीय द्वीप पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने माहौल को पूरी तरह से देशभक्तिमय बना दिया।
Recent Comments