खेल विभाग खिलाड़ियों के हितों के लिये सदैव है तत्पर : रेखा आर्या
देहरादून, खेल एवं युवा कल्याण के समस्त विभागीय अधिकारी सभी ग्राम पंचायतों के युवक / महिला मंगल दलों के द्वारा स्थापित किए गए ओपन जिम की रंगीन फोटोग्राफ विभागीय अधिकारियों को जल्द ही उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने दिए हैं।खेल मंत्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार व हमारा खेल विभाग खिलाड़ियों के हितों के लिये सदैव तत्पर है!
इसी के दृष्टिगत हमने साल 2021-22 में सभी ग्राम पंचायतों में युवक / महिला मंगल दलों के माध्यम से ओपन जिम की स्थापना किए जाने हेतु प्रथम चरण में प्रत्येक दल को रु० 17,980.00 की धनराशि उपलब्ध कराई है।साथ ही अब तक कुल चौदह करोड़ सैंतालीस लाख छप्पन हजार तीन सौ सत्तर की धनराशि समस्त जनपदों को आवंटित की जा चुकी है।
सभी विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि ओपन जिम की रंगीन फोटोग्राफ विभागीय अधिकारियों को तत्काल उपलब्ध करायें तथा जहां पर अभी तक ओपन जिम स्थापित नहीं किए गए हैं वहां पर 02 माह के अन्तर्गत ओपन जिम स्थापित कर दिए जाएं।साथ ही युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल द्वारा राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों विशेषकर युवा वर्ग को स्वस्थ रहने हेतु सामुदायिक फिटनेस उपकरण उपलब्ध कराने हेतु ग्रामीण खेलकूद एवं स्वास्थ्य संवर्द्धन योजना के अन्तर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण युवा स्वास्थ्य संवर्द्धन केन्द्रों की स्थापना के तहत ओपन जिम बनाये जा रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया ‘दृढ़ संकल्प’ स्मारिका का विमोचन
देहरादून, उत्तराखंड की संस्कृति, स्थानीय परंपराओं, त्योहारों और पहाड़ के वाद्ययंत्रों के बारे में जागरुक करने के लिए डांडी कांठी क्लब की वार्षिक स्मारिका ‘दृढ़ संकल्प’ कि विमोचन रविवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अपने शासकीय आवास में किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस स्मारिका में डांडी कांठी क्लब द्वारा उत्तराखण्ड की संस्कृति, लोक संस्कृति, स्थानीय परंपराओं एवं स्थानीय पर्वों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया है।
क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि हमारा उद्देश्य सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा देना रहा है। अपनी संस्कृति एवं सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर रखने का भी हमारा प्रयास है। पर्वतीय क्षेत्रों से दूर रह रहे प्रवासियों को अपनी समृद्ध लोक संस्कृति से परिचित कराना भी क्लब का उद्देश्य रहा है। उन्होंने कहा कि इसी के दृष्टिगत क्लब की स्मारिका दृढ़ संकल्प का प्रकाशन किया गया है। स्मारिका में कई लेख भी प्रकाशित किए गए हैं जिनमें जोशीमठ की दरारें, सलोने समय से मुलाकात, बागवानी और कीवी की खेती, बेजान लकड़ी के टुकड़ों सहित क्लब द्वारा अभी तक किए गए कार्यों का समावेश भी आपको पढ़ने और देखने को मिलेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष विजय भूषण उनियाल, पार्षद नरेश रावत, दिनेश शर्मा, अतुल शर्मा, सुदर्शन कैंतुरा, प्रीतम रावत, सरोप रावत, अनिल सेमवाल, नीरज उनियाल, बस्तीराम सेमवाल, मास्टर देवांश उनियाल, सतीश गुसाईं आदि मौजूद रहे |
राजपुर के सुमन नगर में बारिश से हुए नुक़सान का कैबिनेट मंत्री जोशी ने किया निरीक्षण
देहरादून, 06 अगस्त। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के सुमन नगर, राजपुर में भारी बारिश के कारण बरसाती नाले से खतरे की जद में आए राजपुर निवासी राम नवाज, देवेश्वरी देवी, मोना, प्रीतम लाल, राजकुमार आदि के मकानों का निरीक्षण किया। मंत्री ने मौका मुआयना कर मौके पर उपस्थित अपर जिलाधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री ने स्थानीय लोगों से भी अपील कि वह बरसात में सावधानी जरूर बरते। उन्होंने स्थानीय लोगों से किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला आपदा प्रबंधन केंद्र को सूचित करने का भी आग्रह किया। इस दौरान मंत्री ने स्थानीय लोगों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, मोहित अग्रवाल, मनोज उनियाल, गोविन्द ठाकुर, विशाल कुल्हान सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
हमें अपना कुछ समय भक्ति भाव में भी लगाना चाहिए : सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल
देहरादून, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने शिव मंदिर समिति रजिस्टर्ड अजबपुर कलां मंदिर में कथा वाचक पूज्य आचार्य राकेश गौड़ जी के द्वारा शिव महापुराण कथा को सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल जी ने पूजनीय आचार्य जी से आशीर्वाद लिया और सभी श्रद्धालुओं को प्रणाम प्रणाम करते हुए कहा कि इस सृष्टि में शिव महापुराण का बहुत महत्व है हम सभी को कथा में कहीं जाने वाली बातों को अनुसरण करना चाहिए साथ ही अपने जीवन में परिवर्तन के साथ-साथ बुराई पर अच्छाई प्रभावित होती है। यह हमको भली भांति समझना चाहिए । हम सभी सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं हमें अपना कुछ समय भक्ति भाव में भी लगाना चाहिए। आज समाज और देश नई गति से आगे बढ़ रहा है हमें आने वाली पीढ़ी को धर्म और आस्था से जोड़ते हुए आगे लेकर जाना है।
कार्यक्रम में महापौर सुनिल उनियाल गामा ने भी आचार्य को प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा कि मैं बड़ा सौभाग्यशाली हूं कि कि मुझे शिव महापुराण श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष रोशन धस्माना महामंत्री दिनेश चंद्र सकलानी क्षेत्रीय पार्षद विमल उनियाल एवं स्थानीय जनता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Recent Comments