ऋषिकेश, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सचिव स़ुधांश पंत ने रविवार को एम्स ऋषिकेश के विभिन्न विभागों, अस्पताल के विभिन्न वार्डों, ट्रॉमा सेंटर में ट्रॉमा वार्ड आदि का सघन दौरा किया और एम्स प्रशासन से विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां लेने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रविवार को लगातार दूसरे दिन केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के विभिन्न विभागों, वार्डों का दौरा किया और चिकित्सकों, मरीजों से महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने संस्थान के आई बैंक, किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट, न्यूरो सर्जरी वार्ड, ट्रॉमा सेंटर में ट्रॉमा इमरजेंसी, टेलिमेडिसिन ट्रॉमा वार्ड का सघन दौरा किया ,जहां मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो. कमर आजम, डॉक्टर मधुर उनियाल मौजूद थे।
इसके अलावा स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल के कई अन्य आईपीडी वार्डों का सघन निरीक्षण किया व न्यूरो सर्जरी आदि वार्ड्स में भर्ती मरीजों से बातचीत की, साथ ही उन्होंने नवनिर्मित 42 बेड के पीडियाट्रिक्स आईसीयू व 150 बेड्स के निर्माणाधीन ट्रॉमा आपातकालीन वार्ड को भी देखा। इस दौरान उनके द्वारा संस्थान परिसर में पौधरोपण किया गया साथ ही उन्होंने यहां संचालित श्रीअन्न कैफे का भी अवलोकन किया।
इस मौके पर स्वास्थ्य सचिव भारत सरकार सुधांश पंत ने संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर मीनू सिंह व चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल के साथ बैठक कर एम्स संस्थान की प्रगति व अन्य अहम बिंदुओं पर विमर्श किया। बैठक में न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉक्टर रजनीश कुमार अरोड़ा, यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डा. अंकुर मित्तल, उप चिकित्सा अधीक्षक अमित त्यागी आदि मौजूद थे।
कथा कीर्तन दरबार : सेवक की अरदास प्यारे, जप जीवा प्रभ चरण तुम्हारे : भाई जगतार सिंह
देहरादून, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार की अधीनस्थ प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास की और से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक श्री अमृतसर के सहयोग द्वारा कथा कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। ‘सेवक की अरदास प्यारे’ सुन कर संगत निहाल हो गई।
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास पर आयोजित कार्यक्रम की आरम्भता प्रातः नितनेम से हुई। भाई कुलदीप सिंह हजूरी रागी दरबार श्री अमृतसर ने आसा दी वार का शब्द कीर्तन ‘अबिनासी जीअन को दाता सिमरत सभ मल खोई’ का गायन कर संगत को निहाल किया स हजूरी रागी भाई गुरदियाल सिंह ने शब्द ‘रसना जपती तूही तूही, भाई चरणजीत सिंह जी ने शब्द जूझवो काम है छत्रिन को कछु जोगिन को नहीं काम लराई एवं भाई नरेन्दर सिंह ने शब्द ‘सो सिख सखा बंन्धप है भाई’ का गायन कर संगत को निहाल किया।
भाई जगतार सिंह हजूरी रागी दरबार श्री अमृतसर वालों ने शब्द ‘हर जन बोलत श्रीराम नामा मिल साधसंगत हर तोर’ एवं भाई साहिब सिंह जी हजुरी रागी दरबार श्री अमृतसर वालों शब्द ‘मिलत प्यारों प्राण नाथ कवन भगति ते’ का गायन कर संगत को निहाल किया।
हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने कहा कि गुरु साहिब जी ने हमे एक ही प्रभु के बच्चे बताते हुए पवित्र कर्म करने का संदेश दिया एवं बताया कि इन्सानियत सबसे बडा धर्म है।
हैंड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने सरबत के भले के लिए अरदास की, प्रधान, गुरबख्श सिंह राजन व जनरल सेक्रेटरी गुलज़ार सिंह द्वारा संगतों को कार्यक्रम की बधाई दी । मंच का संचालन दविंदर सिंह भसीन ने किया।
कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर व प्रशाद ग्रहण किया।
सरदार मंजीत सिंह के पूर्व अध्यक्ष गुरुद्वारा दिल्ली प्रबंधक कमेटी ने कहा कि हमें यह खुशी है यहां पर शिखों को चढ़दी कला में देखते हैं जो कि गुरु नानक साहब का मैसेज है। कृति करो, नाम जपो, वंढ छक्कों , सिख समाज का उत्तराखंड के डेप्लॉयमेंट में बहुत बड़ा योगदान है।
यसरदार परमजीत सिंह शरना ने कहा कि देहरादून के गुरुद्वारे की संगत समय-समय पर पाकिस्तान की गुरुद्वारों में अपने जत्था भेजती है और प्रचार-प्रसार में पूर्ण सहयोग करती है। लगातार 10-15 वर्षों से मुझे देहरादून की संगतों को सुनने का मौका मिल रहा है और मैं यहां की संगतों से बहुत प्रभावित हूं।
इस अवसर पर सरदार गुरबख्श सिंह राजन अध्यक्ष, गुलज़ार सिंह महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, सेवा सिंह मठारु, चरणजीत सिंह उपाध्यक्ष, देविंदर सिंह मान, मंजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह जौली, सरदार सतनाम सिंह, सरदार, देविंदर सिंह भसीन, जगजीत सिंह, हरमोहिंदर सिंह, रमिन्दर सिंह राणा, गुरदियाल सिंह, चरणजीत सिंह बेदी, नरेंदर जीत सिंह विद्रा, गुरप्रीत सिंह आलुवालिया, कर्नल कुलवंत सिंह, दलवीर सिंह कलेर, राजिंदर सिंह राजा आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments