Friday, November 15, 2024
HomeStatesUttarakhandदोहरे हत्याकांड से सहमा रुद्रपुर, मां-बाप का बेरहमी से कत्ल होते देखता...

दोहरे हत्याकांड से सहमा रुद्रपुर, मां-बाप का बेरहमी से कत्ल होते देखता रहा नाबालिग बेटा, गहरे सदमे में बच्चा

रुद्रपुर, राज्य में अपराधिक गतिविधियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, बीती रात ऊधमसिंहनगर जनपद के रुद्रपुर शहर में हुये एक दोहरे हत्याकांड हड़कंप मच गया । मिली जानकारी के मुताबिक एक शख्स ने नई बस्ती में रहने वाले एक परिवार के घर में घुसकर पति-पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस दौरान बुजुर्ग महिला ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उस पर भी हथियार से वार किया। हमले में मारे गए दंपति का नाबालिग बेटा इस पूरी वारदात का चश्मदीद गवाह है। उसकी आंखों के सामने ही हत्यारे ने उसके माता-पिता का बेरहमी से कत्ल कर दिया। घटना के बाद से बच्चा गहरे सदमे में है। घटना रात डेढ़ बजे की है। सिडकुल की फैक्ट्री में काम करने वाला संजय यादव घर में सो रहा था। तभी घर का कुंडा काटकर शाहजहांपुर निवासी राजकमल घर में दाखिल हो गया। उसने आते ही संजय की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया। इस बीच संजय की पत्नी सोनाली ने बीच-बचाव की कोशिश की तो राजकमल ने उसकी भी हत्या कर दी। सोनाली की मां गौरी मंडल पर भी राजकमल ने चाकू से कई वार किए।May be an image of 3 people, beard and people smiling
इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी राजकमल संजय के नाबालिग बेटे को धमकाते हुए वहां से फरार हो गया। संजय का बेटा जय कक्षा 8 में पढ़ता है। उसने बताया कि आरोपी राजकमल सोनाली से लड़कियों के नंबर मांगता था, सोनाली उसकी हरकतों का विरोध करती थी। 7 साल पहले आरोपी राजकमल संजय के मकान के सामने किराये पर रहता था। उस वक्त भी वो संजय के परिवार को हमेशा परेशान करता था। मोहल्ले के लोगों के दबाव बनाने पर वो मकान खाली कर के चला गया था। 3 महीने पहले राजकमल संजय के घर आया था और मोबाइल और बुके रख कर वहां से चला गया। जय ने बताया कि उसकी मां भी काम करती थी। मां के वेतन से घर चलता था, जबकि पिता के वेतन से मकान के लोन की किस्त जाती थी। सीसीटीवी फुटेज में हत्यारे की तस्वीरें कैद हुई हैं। पुलिस अपराधी की तलाश में जुटी है |

 

 

चुनावी साक्षरता क्लब ने आयोजित किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रमMay be an image of 12 people, people studying and text that says 'आपका मतदान ही लोकतंत्र की जान वोट जरूर करें, बढ़ाएं भारत की शान 2023/8/ 2023/8/311:13'

टिहरी (नरेन्द्रनगर) धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय में ‘चुनावी साक्षरता क्लब‘ के तत्वावधान में स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम) के तहत वाणिज्य विभाग और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा मतदान के महत्व पर भाषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़ कर अपने विचार प्रस्तुत किये।
बीए की छात्रा राखी गैरोला ने कहा कि 18 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी लोगों को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। यह हम सभी का अधिकार है और कर्तव्य भी। तो वहीं बीए टूरिज्म मैनेजमेंट के छात्र सुमित रावत ने कहा कि जवाबदेह सरकार बने इसके लिए अच्छे नेताओं का चुनाव अति आवश्यक है। बीकाॅम की छात्रा मनीषा राणा ने मतदान को लोकतंत्र का उत्सव बताया और कहा कि सही व्यक्ति के चुनाव करने से ही लोगों की समस्याओं का समाधान होता है। बीएससी के छात्र पवन धमान्दा ने मतदान को लोकतन्त्र में लोगों के बीच में से सही व्यक्ति के द्वारा सरकार के निर्माण को महत्वपूर्ण बताते हुए अपने मत को प्रयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य प्रो राजेश कुमार उभान ने चुनावी साक्षरता क्लब एवं कार्यक्रम के आयोजक विभागों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
काॅलेज के स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ. हिमांशु जोशी ने इस वर्ष 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे छात्र-छात्राओं से वोटर आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया को साझा किया और साथ ही अपने वोट के प्रजातान्त्रितक मूल्य को समझने का आवाह्न किया। वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका डाॅ. आराधना सक्सेना ने प्रालोभन से दूर रहकर विवेक का प्रयोग करते हुए विगत सरकार एवं जन प्रतिनिधियों के कार्यों के मूल्यांकन को वोट देने का आधार बताया तो वहीं पत्रकारिता विभाग की प्रभारी डाॅ. सृचना सचदेवा ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रतिनिधि सरकार की उपदेयता पर प्रकाश डालते हुए गांव से लेकर राज्य और देश के विकास में जनप्रतिनिधियों के सही चुनाव के लिए सभी का मतदान में प्रतिभाग करना और अपने मत का प्रयोग करने को महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम में ‘चुनावी साक्षरता क्लब‘ के सदस्यों में डाॅ. सोनी तिलारा, डाॅ. संजय कुमार, डाॅ. विजय प्रकाश भट्ट, डाॅ. विक्रम बतर्वाल और डाॅ. जितेन्द्र नौटियाल के साथ ही छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

 

सब रजिस्ट्रार कार्यालय का कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने किया निरीक्षण

प्राधिकरण क्षेत्र के बाहर अवैध प्लाटिंग पर तत्काल रोक लगाने के आयुक्त कुमाऊं मंडल ने दिये निर्देश

May be an image of 6 people, people studying, hospital and text

हल्द्वानी, जमीन की धोखाधड़ी का खेल उत्तराखंड़ में जोरों से चल रहा है, राज्य का कुमाऊं मंड़ल भी इससे अछूता नहीं, इस प्रकार की धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि लैंडफ्राड को रोकने के लिए उन्होंने पूर्व में एक प्रारूप बनाया था जिसमें क्रेता एवं विक्रेता द्वारा भूमि का विवरण साफ-साफ लिखें कि कितनी जमीन वे लोग बेच रहे है। बेचने के बाद कितनी भूमि का रकबा अवशेष रहेगा।

उन्होंने कहा इस प्रारूप पर क्रेता एवं विक्रेता दोनों के हस्ताक्षर होने अनिवार्य हैं। उन्होंने कहा प्रारूप पर अमल होने से लैंडफ्राड रोकने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा प्राधिकरण क्षेत्र के बाहर जो भी अवैध रूप से जितनी भी कालोनियां/प्लाटिंग हो रही है। इस प्रकार की अवैध प्लाटिंग पर तत्काल रोक लगाने के प्राधिकरण क्षेत्र के बाहर जो भी अवैध रूप से जितनी भी कालोनियां/प्लाटिंग हो रही है। इस प्रकार की अवैध प्लाटिंग पर तत्काल रोक लगाने के सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये। आयुक्त ने कहा कि प्लाटिंग मानकों के आधार पर हो। प्लाटिंग करने से पहले नक्शा पास करना आवश्यक है इसके पश्चात लेआउट, सडक, नालियां तथा पार्क की सुविधायें देना भी आवश्यक है। जिससे प्लाट खरीदने वालों को भविष्य की परेशानियों से निजात दिलायी जा सके।

उन्होंने कहा संज्ञान में आया है रोेक लगाने के बावजूद भी कालोनियों में प्लाटों की बिक्री होने पर इस प्रकार के प्रकरणों में गम्भीरता से जांच की जायेगी। आयुक्त ने कहा कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय में अति संवेदनशील अभिलेख उपलब्ध होते है इसके लिए कार्यालय की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया।

आयुक्त दीपक रावत को सीसीटीवी कैमरे निरीक्षण उपरान्त सही पाये गये। सब रजिस्ट्रार ने आयुक्त को बताया कि वर्ष 1990 से आतिथि तक पुरानी रजिस्ट्री ऑनलाईन कर दी गई है। उन्होंने कहा आम जनता कही भी अपनी भूमि की रजिस्ट्री को ऑनलाईन देख सकता है।
इसके पश्चात आयुक्त ने तहसील परिसर में हो रही पार्किंग का निरीक्षण किया। प्रतीक्षा स्वयं सहायता समूह द्वारा पार्किंग का शुल्क लिया जा रहा है। आयुक्त ने पार्किंग शुल्क वसूली रसीद के निरीक्षण के दौरान रसीद में दिनांक का अंकन ना होना तथा शुल्क की राशि भी सही आंकलन न करने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होने तहसीलदार सचिन कुमार को निर्देश दिये कि इस प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। उन्होंने तहसील में गंदगी देखकर तहसीलदार को फटकार लगाई। उन्होंने कहा प्रतिदिन सफाई व्यवस्था की मानिटरिंग की जाए। उन्होेेंने तहसीलदार को निर्देश दिये कि तहसील परिसर में बैठे स्टाम्प विक्रेता आम जनता से सही शुल्क लें साथ ही कहा कि वह समय-समय पर स्वयं भी निरीक्षण करें।
निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह, सब रजिस्टार गोपाल सिंह बिष्ट, संदीप तिवारी, तहसीलदार सचिन कुमार आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments