देहरादून, भारतीय जनता पार्टी के बूथ समिति सत्यापन अभियान के तहत महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी ने कैंट विधानसभा की जीएमएस मंडल के 122 बूथ की समिति का सत्यापन किया।
बूथ समिति सत्यापन कार्यक्रम महानगर अध्यक्ष के द्वारा सर्वप्रथम वंदे मातरम् गीत के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया | इसके साथ ही महानगर अध्यक्ष जी कैंट विधानसभा के बूथ अध्यक्ष स्वर्गीय भटनागर जी को उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए 2 मिनट का मोन धारण किया और कहा कि प्रभु श्री चरणों में स्थान दें। भारतीय जनता पार्टी ऐसे कार्यकर्ताओं को एवं उनके त्याग समर्पण को याद करती है।
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने समिति के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी का एक मंत्र मेरा बूथ सबसे मजबूत को लेकर अपनी समिति का सत्यापन करना है। महानगर के सभी पदाधिकारी के द्वारा संगठन की दिशा निर्देश के साथ महानगर के 923 बूथों का सत्यापन पदाधिकारी के द्वारा किया जा रहा है। संगठन के कार्य के साथ-साथ हम सभी लोगों को आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक मतों का सहयोग रहे इसके लिए हमें अपने बूथ प्रबंधन को मजबूत कर रखना है ताकि आने वाले समय में हमारे बूथ पर किसी अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं की सहभागिता भी ना दिखे।
साथ हमें अपने बूथ में निवास करने वाले सभी वरिष्ठ जनों पूर्व सैनिकों और समाज के प्रत्येक व्यक्ति के साथ संवाद कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की एवं प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी की लाभकारी योजनाएं और लाभार्थियों के बारे में चर्चा करनी चाहिए।
कार्यक्रम में शक्ति केंद्र संयोजक पंकज प्रजापति पार्षद संजय सिंघल विनोद तोमर बूथ अध्यक्ष दीवान चंद अनिल कुमार हरजीत सिंह रोशन मुरारी लाल अनूप कुमार के ए आर्य श्रीमती मधु शिप्रा राणा कंचन पाल गुरु प्रसाद सरोज पाल शिवानी कपूर मनीष उनियाल हिमांशु आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पीएम मोदी की दूरगामी सोच से पूरा विश्व भारत को सम्मान की नजर से देख रहा : सिद्धार्थ अग्रवाल
देहरादून, भारतीय जनता पार्टी महानगर प्रभारी कुलदीप कुमार एवं महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल की सहमति पर महानगर के सभी मंडलों के आईटी विभाग के सह संयोजकों की घोषणा की गई।
घोषणा कार्यक्रम में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी सभी नवनिर्वाचित कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी और साथ ही कहा कि आप सब के द्वारा सभी मंडलों में आईटी के कार्य को मजबूती के साथ किया जाएगा और संगठन के दिशा निर्देश अनुसार सभी कार्यकर्ता मिलकर संगठन को मजबूती प्रदान करने की ओर सकारात्मक कार्य करेंगे । श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा कि आई टी एक महत्वपूर्ण विभाग है और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश जिस तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है हम तकनीकी के क्षेत्र में भी लगातार आगे बढ़ रहे हैं | उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए केवल रोजगार की तलाश ना करते हुए स्टार्टअप एवं स्किल इंडिया को माध्यम बनाकर नए रोजगारों और अवसर प्रदान किया जा रहे हैं आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच को समझते हुए पूरा विश्व में भारत को सम्मान की नजर से देख रहा है।
महानगर आईटी विभाग के संयोजक विपिन खंडूरी ने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देने के साथ आश्वासन दिया कि हम सभी कार्यकर्ता आने वाले समय में संगठन को मजबूती देने का काम करेंगे।
Recent Comments