Friday, November 15, 2024
HomeStatesUttarakhandहडको क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून में “प्रथम राष्ट्रीय अंगदान दिवस” जागरूकता कार्यक्रम का...

हडको क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून में “प्रथम राष्ट्रीय अंगदान दिवस” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून, हडको क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून में  प्रथम राष्ट्रीय अंगदान दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर दधीचि देहदान समिति, देहरादून (उत्तराखंड) जो मानव कल्याण हेतु देहदान अंग दान नेत्रदान को समाज में स्वीकार्यता दिलाने हेतु सकरात्मक रूप से समाज में प्रयासरत है को जागरूकता अभियान के अंतर्गत आमंत्रित किया गया। समिति के सदस्य श्री विजय जुनेजा जी, डा मुकेश गोयल जी, श्री नीरज पाण्डेय एडवोकेट, श्री कृष्ण कुमार अरोड़ा जी एवं डा कृष्ण गोपाल जी उपस्थिति रहें। इस अवसर पर विजय जुनेजा जी द्वारा देहदान, अंगदान व नेत्रदान की महत्ता पर प्रकाश डाला गया । सनातन धर्म के दृष्टि कोण से क्या देह दान या नेत्र दान के पश्चात अगला शरीर प्राप्त होने में कोई व्यवधान होता है इस विषय पर नीरज पांडे एडवोकेट द्वारा समाज में व्याप्त भ्रांति को श्री राम चरित मानस की एक चौपाई तथा वेद व्यास जी द्वारा लिखित श्लोक की व्याख्या कर इस निरर्थक बताया गया तथा सनातन धर्म की मूल परोपकार की भावना के अनुरूप सभी को देहदान, अंगदान व कॉर्निया दान के लिए प्रेरित किया गया तथा साथ ही विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दिए। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय प्रमुख, श्री संजय भार्गव ने सभी का धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

कार्यक्रम में हडको क्षेत्रीय कार्यालय से श्री अशोक कुमार लालवानी, संयुक्त महाप्रबंधक, श्री बलराम सिंह चौहान, प्रबंधक (आई.टी.), श्री शंकर चौधरी, प्रबंधक(विधि), श्री निखिल कुकरेती, श्री डी.एन. भट्ट, श्री प्रताप लाल, कुमारी मीरा, कुमारी कृतिका एवं आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments