Wednesday, December 25, 2024
HomeStatesUttarakhandबादल फटने से लगभग 50 परिवारों के घरों और गौशाला में घुसा...

बादल फटने से लगभग 50 परिवारों के घरों और गौशाला में घुसा पानी और मलबा

“प्रभावित परिवारों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलढुंगा में किया गया विस्थापित”

नैनीताल, जनपद के कोटाबाग के ग्राम पंचायत ओखलढूंगा में बादल फटने की घटना से लगभग 50 परिवारों के घरों और गौशाला में पानी और मलबा घुस गया। प्रभावित परिवारों को ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलढुंगा में विस्थापित किया गया है। पूर्व विधायक प्रतिनिधि नैनीताल कृपाल बिष्ट ने बताया कि ग्रामीणों की पूरी फसल नष्ट हो गई है। वहीं रामनगर से 25 किमी दूर कालाढूंगी तहसील के पाटकोट-भलोन के बीच का नाला उफान में आ गया। दूसरी तरफ पिथौरागढ़ में सुबह बारिश जारी है। चीन सीमा को जोड़ने वाला धापा- मिलम मोटर मार्ग धापा के समीप बोल्डर मलबा गिरने से बंद हो गया है। लिपुलेख सड़क पहले से बंद है। जिले में 18 से अधिक सड़कों में मलबा आया है।

ग्राम प्रधान प्रति चौरसिया और क्षेत्र पंचायत सदस्य नंदन चौधरी ग्रामीण हीरा भंडारी,गणेश पटवाल,मोहन चौरसिया, मोहन जोशी आदि ने प्रशासन से किसानों की फसल के नुकसान का सर्वे करवाकर उचित मुआवजा और डोन नाले में तटबंध बनाने की मांग की है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे प्रदेश के लिए तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के अधिकतर इलाकों में तेज बारिश होने की अधिक आशंका जताई है।

बदरीनाथ में बारिश से अस्थाई पुल हुआ ध्वस्त, दो मजदूर बहे, एक बचा, दूसरा लापता

चमोली, उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार चल रहा है। वहीं आज रामनगर में बादल फटने की घटना सामने आई है, जबकि चमोली जनपद के बदरीनाथ में अस्थायी पुल ध्वस्त हो गया है। इस हादसे में दो मजदूर अलकनंदा नदी में बह गए। जिसमें से एक मजदूर लहरों से किनारे लगकर बच गया, जबकि दूसरा नदी के तेज धारा में बह गया। उल्लेखनीय हो कि चमोली बदरीनाथ में मास्टर प्लान के तहत काम चल रहा है, इसीलिए यहां पर अस्थायी पुल बनाया गया था, इस पुल से ही भारी भरकम मशीनों को इधर से उधर ले जाया जा रहा था। वहीं आज काम करने के दौरान भारी बारिश से अलकनंदा नदी पर बना अस्थायी पुल ध्वस्त हो गया है। इस दौरान दो मजदूर भी अलकनंदा नदी में बह गए। जिसमें से एक मजदूर लहरों से किनारे लगकर बच गया, जबकि दूसरा नदी के तेज धारा में बह गया।
बताया जा रहा कि सोनू (28) स्वर्गीय दयाराम निवासी ग्राम रौंदी, थाना सुभाष नगर बरेली (उत्तर प्रदेश) नदी की तेज धारा में बह गया। वहीं रघुवीर (30) पुत्र राजेंद्र प्रसाद, निवासी उपरोक्त स्वयं ही नदी किनारे आ गया है। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। एसडीआरएफ की टीम व स्थानीय पुलिस नदी में बहे युवक की तलाश में जुट गई है। बता दें कि आज मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान जताया है। जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की, वहीं राज्य में हो रही बारिश से कई संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुये, जिनके ठीक करने का कार्य चल रहा है |

 

 

सरकार आपदा प्रभावितों के साथ है खड़ी, कि जाएगी हर संभव मदद : रेखा आर्या*

‘नैनीताल जनपद की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने ओखलढूंगा में बादल फटने की घटना का लिया संज्ञान,जिलाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर आपदा राहत कार्य मे तेजी लाने के दिये निर्देश’

 

देहरादून, नैनीताल जनपद के ओखलढूंगा में बादल फटने की घटना का संज्ञान लेते हुए जनपद की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने तत्काल जिलाधिकारी नैनीताल वंदना से दूरभाष पर वार्ता कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।उन्होंने जिलाधिकारी को अतिशीघ्र आपदा राहत एवं बचाव कार्य के साथ ही सहायता राशि मुहैया कराने के निर्देश दिए।जिसके क्रम में जिलाधिकारी नैनीताल ने प्रभारी मंत्री रेखा आर्या को बताया कि ओखलढूंगा, पटटी अमगढी व डॉन परेवा के गधेरे में पानी व मलुवा आने से 18 प्रभावित परिवारों को क्षति का आंकलन कर अहेतुक सहायता राशि मौके पर उपलब्ध कराई गई तथा कृषि भूमि एवं फसल की क्षति का आंकलन उद्यान एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ ही बीमा कम्पनियों यथाशीघ्र कराकर राहत वितरण किया जायेगा। वही मौके पर प्रभावित परिवारों को 50 राशन किट वितरित किये गये।

साथ ही अवगत कराया कि भंडारपाणी-पाटकोट, अमगढ़ी ,ओखलढुंगा मोटर मार्ग जो मुख्य सड़क से ओखलढुंगा और डॉन परैया का एक मात्र सड़क मार्ग है उसमे 25 से 30 स्थानों पर मलवा आने से अवरुद्ध है। 30 km के कुल मार्ग में से 18 km तक मार्ग को खोला जा चुका है। पीडब्ल्यूडी रामनगर द्वारा 4 जेसीबी मार्ग पर मलवा हटाने और खोलने हेतु तैनात की गई हैं।

जनपद प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि सभी प्रभावित परिवारों के लिए राशन किट तैयार कर दी गई है,जिन्हे प्रभावितों तक पहुंचा जा रहा है। सभी ऐसे परिवार जिनके घरों में जल भराव या मलवा आया है, उन्हे तत्काल धनराशि दिए जाने की कार्यवाही की जा रही है।प्रभारी मंत्री ने कहा कि वह स्वयं दूरभाष के माध्यम से आपदा राहत कार्यो की स्थिति के बारे में पता कर रहीं हैं। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आपदा कार्यो को जल्द पूर्ण करने और पीड़ितों को जल्द राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और उनको हुए नुकसान की हर प्रकार से मदद करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments