मसूरी, लगातार बढ़ते अवैध निर्माण और अतिक्रमण को लेकर अब मसूरी प्रशासन ने सख्त कार्यवाही शुरू कर दी है, नायब तहसीलदार विनोद तिवारी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मसूरी पशु चिकित्सालय की भूमि पर किए गए अवैध कब्जा कर बनाई गई दुकान को ध्वस्त कर दिया गया, वहीं दूसरी ओर मसूरी माल रोड अपर माल रोड पर सड़क किनारे नालियों पर कब्जा कर किये गए अतिक्रमण को भी हटाया गया |
इस मौके पर नायब तहसीलदार और अतिक्रमणकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। बता दें कि मसूरी माल रोड को सौंदर्य करण और पुनर्निर्माण को लेकर 7 करोड़ की लागत से काम किया जा रहा है मालरोड की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए अब माल रोड पर हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने की कार्रवाई की जा रही है, मसूरी में ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए मालरोड किनारे नालियों पर हो रखे अतिक्रमण को हटाया जा रहा है | नायब तहसीलदार विनोद तिवारी ने कहा कि एसडीएम मसूरी नंदन कुमार के निर्देश के बाद मसूरी माल रोड पर नालियों और सड़क पर हो रखे अतिक्रमण और कब्जे को हटाने की कार्रवाई की जा रही है | उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा पूर्व में सभी अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए थे परंतु कई लोगों द्वारा अतिक्रमण को नहीं हटाया गया है जिसको लेकर शुक्रवार को बल पूर्वक हटाया जा रहा है| उन्होंने कहा कि अगर दोबारा से अतिक्रमण किया गया तो उसको लेकर नोटिस जारी किए जाएंगे और अतिक्रमण को हटाने में आने वाले खर्च को भी अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा। वहीं पशु चिकित्सालय की संपत्ति पर भीमकुछ लोगों द्वारा कब्जा करके दुकान बना दी गई थी जिसको भी हटाया गया है उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सभी सरकारी भूमि पर किये गए अतिक्रमण और अवैध निर्माण को भी चिन्हित किया जा रहा है और जल्द हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
हेरिटेज टूर गाइड्स ट्रेनिंग का समापन, उत्तराखंड को मिले 30 गाइड्स
देहरादून, हेरिटेज टूर गाइड्स ट्रेनिंग का शानदार समापन विधायक रूडकी प्रदीप बत्रा एवं अधिशाषी अभियंता, सिंचाई अनुसंधान संस्थान गुणानन्द शर्मा द्वारा किया गया। हेरिटेज ट्रेनिंग गाइड्स को जिला पर्यटन विकास अधिकारी, हरिद्वार द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान दिए गए। रूडकी हरिद्वार को पर्यटन प्रदेश बनाने की दिशा में तेजी से बढ़ाए जा रहे कदमों की कड़ी में अब यहाँ के हेरिटेज टूर गाइड भी सैलानियों को आकर्षित करेंगे। इसके लिए रूडकी में स्थानीय स्तर पर 30 हेरिटेज टूर गाइड तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड में पर्यटन यहां की आर्थिकी से जुड़ा महत्वपूर्ण पहलू है।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के माध्यम से हेरिटेज टूर गाइड्स की योजना को धरातल पर उतारा जा रहा है, ताकि सैलानी यहां की धरोहर से भी परिचित हो सकें तथा इससे उन्हें नया अनुभव भी हासिल होगा। साथ ही उनकी सुविधा के लिए स्थानीय स्तर पर हेरिटेज टूर गाइड के रूप में कार्य करने वाले स्थानीय युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा।
अपर निदेशक पर्यटन पूनम चंद ने बताया कि टूरिज्म एंड हास्पिटेलिटी स्किल काउंसिल (टीएचएससी) के माध्यम से युवाओं को हेरिटेज टूर गाइड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यूटीडीबी ने प्रदेश में ऐसे स्थल चयनित किए हैं। जहां की धरोहर पर्यटकों के लिए नए आकर्षण से कम नहीं होगी।
हेरिटेज टूर गाइड्स में करियर :-
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को यात्रा/पर्यटन उद्योग में हेरिटेज टूर गाइड/टूर गाइड के रूप में करियर बनाने के लिए आवश्यक पेशेवर कौशल के साथ विधिवत योग्य और सक्षम बनाने के उद्देश्य से पेशेवर प्रशिक्षण प्रदान करना है।
इसी कड़ी में रूडकी के सिंचाई अनुसंधान संस्थान में दस दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। गाइड प्रशिक्षण के बैच में 30 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया था।
ट्रेनिंग में छात्र एवं छात्राओं को रूड़की कैंट का भ्रमण करवाया गया। कारगिल युद्ध के शहीद नायकों को श्रद्धांजलि देने और कारगिल विजय दिवस मनाने के लिए भारतीय सेना ने रूड़की कैंट में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया।
समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराना, कारगिल शहीदों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखना शामिल था। सेवारत सैनिकों और रूड़की में बसे बड़े पूर्व सैनिक (ईएसएम) समुदाय और एनसीसी कैडेटों , ‘हेरिटेज टूर ट्रेनिंग गाइड’ के छात्र एवं छात्राओं और समर्पित मीडिया सोसाइटी की टीम द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
छात्र एवं छात्राओं को आईटीआईटी रुड़की का भ्रमण करवाया गया। आईटीआईटी रुड़की में डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज के डॉ रजत अग्रवाल द्वारा प्रशिक्षुओं को आईटीआईटी रुड़की के इतिहास के बारे में बताया गया। ततद्पश्चात उनके स्कॉलर अध्वरेश, राहुल और चेतन द्वारा प्रशिक्षुओं को आईटीआईटी रुड़की के कैंपस का पूरा भ्रमण करवाया गया और वहाँ की ऐतिहासिक बिल्डिंग्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी।
साथ ही अन्य दिन प्रशिक्षुओं को हेरिटेज टूरिज्म और हेरिटेज टूर गाइड की प्रस्तुति, व्यवहार, संचार, उत्तराखंड विरासत स्थल के रूप में तथा सतत और जिम्मेदार पर्यटन आदि विभिन्न पक्षों पर प्रशिक्षण दिया गया।
‘टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी स्किल कॉउंसिल’ द्वारा चलाये जा रहे इस ट्रेनिंग का क्रियान्वन समर्पित मीडिया सोसाइटी द्वारा किया गया। सोसाइटी की सचिव सीमा शर्मा ने बताया कि पर्यटन विभाग की ‘हेरिटेज टूर ट्रेनिंग गाइड’ की अगली ट्रेनिंग कोटद्वार में 10 अगस्त से शुरू होगी।
आगामी लोकसभा चुनाव के मददेनजर मास्टर ट्रेनर को दिया प्रशिक्षण
देहरादून, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. वी षणमुगम की उपस्थिति में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन कार्यक्रम सचिवालय में सम्पन्न हुआ। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा वित्तीय व्यय निगरानी, ईवीएम-वीवीपीएटी, ईआरओ नेट, आईटी एप्लीकेशन, पोस्टल बैलेट, ईटीपीबीएस, एमसीएमसी पेड न्यूज, चुनाव सामग्री तथा ई रोल पर विस्तार से प्रशिक्षण, प्रश्नोत्तरी एव विचार विमर्श किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. वी षणमुगम ने कहा कि राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर को अपने प्रशिक्षण व अनुभवों का लाभ धरातल पर निर्वाचन से जुडे़ सभी अधिकारियों और कार्मिकों तक भी पहुंचाना होगा। इस दिशा में प्रभावी समन्वय से टीम भावना के साथ कार्य करने की जरूरत है। मतदाताओं में जनजागरूकता बढ़ा कर मतदान प्रतिशत को अधिक से अधिक बढ़ाया जाना चाहिए। स्वीप के माध्यम से वोटर जागरूकता कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने की उन्होंने जरूरत बतायी। युवाओं को विशेषरूप से इस अभियान से जोड़े जाने पर भी उन्होंने बल दिया।
प्रशिक्षण शिविर में श्री प्रताप शाह, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, श्री मनमोहन मैनाली, श्री तंजीम अली, वित्त नियंत्रक निर्वाचन, श्री असलम, श्री मो. मुस्तफा खान, जिला पंचायत राज अधिकारी टिहरी गढ़वाल, श्री मनीष जुगरान, तकनीकी निदेशक राज्य सूचना एकक, सचिवालय, श्री रवि बिजारनिया, उप निदेशक सूचना एवं श्री मस्तू दास, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड ने प्रतिभाग किया।
Recent Comments