Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowपंचायत भवन में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन : 30 समस्याएं हुई...

पंचायत भवन में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन : 30 समस्याएं हुई दर्ज, निस्तारण के दिये गये निर्देश

रुद्रप्रयाग, सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत व्यक्तियों को उपलब्ध हो तथा उनकी समस्या का त्वरित निराकरण करने के लिए ‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी के निर्देशन में विकास खंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत ग्राम गडोरा में सूचना अधिकारी रती लाल शाह की अध्यक्षता में पंचायत भवन में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा 30 समस्याएं दर्ज कराई गई जिनके निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया जिसमें 14 ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई तथा वर्तमान में हो रही भारी बारिश के कारण कई ग्रामीणों द्वारा मकानों के आंगन क्षतिग्रस्त होने एवं आंगन में दरार पड़ने से मकानों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई। इसके साथ ही ग्राम वासियों द्वारा अवगत कराया गया कि गाँव में जल संस्थान की पुरानी पेयजल लाईन में विगत दो वर्षों से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। केवल पानी के बीजक ही उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ग्राम प्रधान गडोरा श्रीमती सरला देवी ने ग्राम पंचायत गडोरा तोक मगरा गधेरा व डूल्या गधेरा व चोसाला तोक में चैकडैम व भूमि सुधारीकरण चैकडैम तथा पीएमजीएसवाई रोड़ जो कि पोखरी-भुनका मोटर मार्ग की कटिंग से ग्राम पंचायत के पेयजल स्रोत क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिसमें विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई। इस अवसर पर क्षेत्र की अन्य समस्याओं जिनमें राशन कार्ड बनाए जाने, सोलर लाईट व्यवस्था ठीक करने, कई घरों में बरसात के पानी से सुरक्षा की मांग की गई तथा शांति देवी पत्नी स्व. महिताब सिह ने घर के मकान के ऊपर जीर्ण-शीर्ण आम के पेड़ से मकान को खतरा होने से सुरक्षा की मांग की गई।
इस अवसर पर सूचना अधिकारी रती लाल शाह ने सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों को सभी योजनाओं का लाभ उपलब्ध हो तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित कर संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित हो रही हैं तथा ग्रामीण अपने अनुभव एवं दक्षता के अनुरूप योजना का चयन कर स्वरोजगार के क्षेत्र में अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं जिससे वह अपनी आर्थिकी को मजबूत कर आत्मनिर्भर हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं तथा ग्रामीणों एवं बेरोजगार युवाओं को उन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया जा रहा है ताकि वह संचालित योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि उनके द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई गई हैं उनका संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करवाई जाएगी। इस अवसर पर होम्योपैथिक विभाग द्वारा लगभग 30 ग्रामीणों को आवश्यकता के अनुसार दवा वितरण किया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान गडोरा श्रीमती सरला देवी, डाॅ. गीता गोरखा, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विवेक सकलानी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती आरती एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments