(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- रुद्रप्रयाग-चोपडा-गडीधार मोटरमार्ग मलबा आने से अवरूद्ध हो गया। देर शांय तक लगभग 5 घंटे बाद मौके पर जेसीबी मशीन पहुंच पाई। लोगों को गन्तब्य तक कई किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर होना पडा। देर शांय से मलबा साफ करने का कार्य शुरु होने के कारण कल तक रोड़ यातायात हेतु खुलने की संभावना जताई जा रही है।
बता दें कि दोपहर 2 बजे चोपडा- गढीधार मोटर मार्ग पर किमी 27 घरेटी गदेरे पर भारी मलबा आने से याता यात अवरुद्ध हो गया। घरेटी गदेरे के पास सडक पर बोल्डर आने से वन थापला गांव के बाद सम्पूर्ण दश्ज्यूला का संपर्क सड़क मार्ग से कट गया। जिला मुख्यालय को आने-जाने वालों को भारी कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय जनता व जन प्रतिनिधियों ने बताया कि देर शांय लगभग 6 बजे से मार्ग खोलने का कार्य शुरु हो गया। मौके पर जेसीबी मसीन द्वारा मार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है।
Recent Comments