Tuesday, October 1, 2024
HomeStatesUttarakhandभारी बारिश को देखते हुये जिलाधिकारी ने दिये सतर्क रहने के निर्देश

भारी बारिश को देखते हुये जिलाधिकारी ने दिये सतर्क रहने के निर्देश

रुद्रप्रयाग- जिलाधिकारी ने आपदा से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में हो रही भारी बारिश के दृष्टिगत सभी अधिकारी सतर्क एवं अलर्ट रहें तथा किसी भी प्रकार से कहीं आपदा एवं भू-स्खलन की घटना घटित होने पर सभी संबंधित अधिकारी तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने सड़क मार्ग से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में जो भी संवेदनशील क्षेत्र एवं जिन क्षेत्रों में भू-स्खलन की स्थिति निरंतर बनी रहती है ऐसे स्थानों में जेसीबी मशीन के साथ ऑपरेटर 24 घंटे तैनात रहें तथा सड़क मार्ग बाधित होने पर मार्ग को खुलवाने की कार्यवाही त्वरित गति से की जाए ताकि आम जनमानस एवं केदारनाथ यात्रा पर आ रहे तीर्थ यात्रियों को परेशानी एवं असुविधा न हो। इसके साथ ही संबंधित अधिकारी एवं सभी जेसीबी ऑपरेटरों के मोबाइल नंबर भी तहसील मुख्यालयों, पुलिस थाना, चौकियों एवं आपदा कंट्रोल रूम को भी उपलब्ध कराएं ताकि कोई घटना घटित होने पर इसकी सूचना संबंधित क्षेत्र के अधिकारी एवं जेसीबी ऑपरेटर को उपलब्ध कराई जा सके।
सभी उप जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहें तथा किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना घटित होने की सूचना मिलने पर त्वरित स्थलीय निरीक्षण करते हुए राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही क्षति का आंकलन करते हुए पीड़ित को नियमानुसार मुआवजा उपलब्ध कराए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार, उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद राम, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, अधिशासी अभियंता लोनिवि जेएस रावत, मनोज भट्ट, ग्रामीण निर्माण विभाग हितेश पाल सिंह, सहायक अभियंता एनएच नंदिता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

भारी बारिश के कारण जनपद में 14 सड़क मार्ग अवरुद्ध

रुद्रप्रयाग, जनपद में हो रही भारी बारिश के कारण जनपद में 14 सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं जिन्हें यातायात हेतु सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है। अवरुद्ध सड़क मार्ग में 04 सड़कें लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग, 03 सड़कें लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ, 06 सड़कें पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग तथा 01 सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग की अवरुद्ध है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि जनपद में हो रही भारी बारिश के कारण 14 मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं जिनमें 04 सड़कें लोनिवि विभाग रुद्रप्रयाग, 03 सड़कें, लोनिवि ऊखीमठ, 06 सड़कें पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग तथा 01 सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग की अवरुद्ध है जिन्हें यातायात हेतु खोलने की कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने अवगत कराया है कि जो सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं उनमें अमसारी-त्यूंखर मोटर मार्ग, किमी 6 में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके खुलने की संभावित तिथि 25 जुलाई, 2023 तक है। गहड़-दानकोट-नौना मोटर मार्ग किमी 01 में मलवा आने एवं दीवार क्षतिग्रस्त होने से मार्ग क्षतिग्रस्त होने से यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है। छेनागाड़-वासिल मोटर मार्ग किमी 01 व 03 में मलवा बोल्डर आने से मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है जिसे जेसीबी मशीन द्वारा खोला जा रहा है। इसके साथ ही एनएच 107 तरसाली में अवरुद्ध है।
उन्होंने अवगत कराया है कि सारी-बिजराकोट मोटर मार्ग किमी 02 में बोल्डर आने से यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है। रैतोली-जसोली-पाबौ मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है। जावरी से जयकंडी मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है। रुद्रप्रयाग-पोखरी मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है। पल्द्वाडी-डूंगर-सेमल मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है। जुगासू से बुरूवा मोटर मार्ग तथा गुलाबराय-तूना किमी 02 से चिनग्वाड़ मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है l सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मोटर मार्ग, ऊखीमठ-मनसूना-जुगासू-राउंलेक-उनियाणा मोटर मार्ग अवरुद्ध है। जिन्हें यातायात हेतु खुलवाने की कार्यवाही संबंधित विभागों द्वारा गतिमान है। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अवरुद्ध हुए 15 मोटर मार्गों को यातायात हेतु खोल दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments