Thursday, October 3, 2024
HomeStatesUttarakhandडिजिटल युग में साईबर क्राइम सबसे आम एवं सबसे खतरनाक स्वरूप ले...

डिजिटल युग में साईबर क्राइम सबसे आम एवं सबसे खतरनाक स्वरूप ले रहा है : डीजीपी अशोक कुमार

देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में साइबर जागरूकता एवं आंतरिक सुरक्षा पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया l दून लाइब्रेरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे l

कार्यक्रम में आन्तरिक सुरक्षा, नैतिकता, साईबर क्राईम जैसे महत्वपूर्ण बाथरूम विषयों पर युवाओं से चर्चा की गई।
साईबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक द्वारा बताया गया कि कोरोना कॉल के दौरान विश्व पूरी तरह ऑनलाईन आ चुका है l
और साईबर क्राइम भी ऑनलाईन आ गया है। उन्होंने बताया कि डिजिटल युग में साईबर क्राइम सबसे आम एवं सबसे खतरनाक स्वरूप ले रहा है। पुलिस के लिए इसमें अनेक चुनौतियां है या तो प्रारम्भिक अवस्था में पुलिस को यह पता नहीं होता कि साईबर क्रिमिनल कहां बैठकर अपराध कर रहा है दूसरी चुनौती है कि इस क्राइम का कोई फिजिकल फुटप्रिंट नहीं आते है। डिजिटल फुटप्रिंट पर पहुंचकर भी कई बार असफल होती है।
नये नये तरीके से साइबर क्रिमिनल साईबर क्राइम कर रहे है एवं आम नागरिकों को नुकसान पहुंचा रहे है। इसको तकनीकों की मदद से तथा जनता में जागरूकता फैलाकर इसको कम किया जा सकता है।
ओ0टी0पी0 शेयर न करने, अवांछित लिंक पर क्लिक न करके,पासवर्ड मजबूत रखने, अनजान लोगों से ऑनलाईन दोस्ती न करने, ब्लैकमैल न होने के बारे में बताया गया।
उन्होंने कहा कि ऐसे साईबर क्राइम से लडने का हमे मिलकर प्रयास करने होंगे। श्री अशोक कुमार द्वारा अपनी आने वाली किताब ’सिविल सर्विस में नैतिकता’ विषय पर भी विस्तार से बताया।
सेशन के दौरान छात्रों ने अपने प्रश्न पूछे एवं उनका उत्तर स्वयं पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा दिया गया। इस सेशन में सभी छात्र उत्साहित दिखे एवं उन्होंने ऐसे सेशन आयोजित किये जाने हेतु अनुरोध किया गया। दून लाइब्रेरी के श्री चंद्रशेखर तिवारी के द्वारा दून लाईब्रेरी के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी द्वारा स्वागत व धन्यवाद किया गया l इस दौरान डॉ.सुशील उपाध्याय,सुंदर बिष्ट ,हैरी शेट्टी व बड़ी संख्या में युवा पाठक उपस्थित थे।

 

राज्य के होमगार्ड्स को पिस्टल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शस्त्र पूजन के बाद हुआ शुभारंभ

देहरादून, उत्तराखंड राज्य में होमगार्ड के जवानों के लिये प्रथम बार क्रय की गई 9 एमएम पिस्टलों का पुलिस केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान थानों फायरिंग अभ्यास एवं प्रशिक्षण का आज विधिवत् शुभारंभ हो गया, कमांडेंट जनरल होमगार्ड केवल खुराना के कुशल निर्देशन में प्रशिक्षण संस्थान में विधिवत शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूजन कार्यक्रम में सभी जवानों तथा अधिकारी कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
पूजन के बाद स्वयंसेवकों के साथ संवाद कार्यक्रम रखा गया और होमगार्ड्स को पिस्टल चलाना एवं उसके साथ बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में अवगत कराया गया साथ ही उत्साह वर्धन हेतु प्रश्नोत्तर कार्यक्रम भी रखा गया।

गौरतलब हो कि होमगार्ड्स को राज्य में प्रथम बार पिस्टल प्रशिक्षण एवं फायरिंग अभ्यास आयोजित किया गया है, जिसमें देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार एवं उधमसिंह नगर के 50 होमगार्ड्स को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रत्येक जवान से 25 राउंड्स फायरिंग अभ्यास देहरादून पुलिस लाइन में कराया जायेगा। इस प्रकार शस्त्र अभ्यास से होमगार्ड्स कि कार्यकुशलता एवं मनोबल में वृद्धि होगी।

शस्त्र पूजन कार्यक्रम में कमांडेंट केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान होमगार्डस राजीव बलोनी एवं डिप्टी कमांडेंट जनरल होमगार्ड्स अमिताभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments