बागेश्वर, कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जनपद के जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा अपने कमरे में मृत पाए गए हैं। जिसके बाद जिले के खेल विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल आज सवेरे जब बहुत देर तक सीएल वर्मा अपने कार्यालय नहीं पहुंचे तो कार्यालय से कुछ कर्मचारी उनके आवास पर पहुंचे, वर्मा अपने आवास पर चारपाई पर लेटे हुए थे। कर्मचारियों ने जब उन्हें जगाना चाहा तो वह नहीं उठे, इसके बाद कर्मचारियों ने नजदीक जाकर देखा तो सीएल वर्मा की मौत हो चुकी थी। यह देखकर वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों की ओर से अपने वरिष्ठ अधिकारियों को कार्यालय में जानकारी दी गई और पुलिस को भी सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।
धारचूला के थर्ड डान ब्लेक बैल्ट धर्म सिंह बिष्ट बने ताइक्वांडो के राष्ट्रीय कोच, क्षेत्र में खुशी की लहर, किया जाएगा सम्मानित
पिथौरागढ़ (धारचूला), उत्तराखंड़ ताइक्वांडो एसोसिएशन से 15 वर्षों से संबद्ध होकर सीमांत क्षेत्र में ताइक्वांडो का अलख जगा रहे ताइक्वांडो प्रशिक्षक थर्ड डान ब्लेक बैल्ट की उपाधि प्राप्त धर्म सिंह बिष्ट को राष्ट्रीय कोच का सर्टिफिकेट प्राप्त हो गया है। खेल प्रेमियों ने इस उपलब्धि पर धर्म सिंह को शीघ्र ही सम्मानित करने का फैसला भी लिया है।
इसकी खबर लगते ही सीमांत के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर व्याप्त है। धर्म सिंह बिष्ट ग्राम पंचायत पांगला के निवासी है।
ताइक्वांडो के कैरियर में धर्म सिंह बिष्ट ने खेलते हुए थर्ड डान ब्लेक बैल्ट की उपाधि प्राप्त की है। यह उपाधि उसी ताइक्वांडो खिलाड़ी को दिया जाता है,जो तीन बार ब्लैक बेल्ट का खिताब पा लेता है।
धर्म सिंह ने मानसरोवर क्लब बनाकर धारचूला स्टेडियम में बच्चों को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण देने का बीड़ा उठाया था।आज धारचूला के सैकड़ों बच्चे ताइक्वांडो के दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे है।
धर्म सिंह बिष्ट ने ताइक्वांडो में उच्च प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने गृह क्षेत्र धारचूला में बच्चों के साथ ताइक्वांडो प्रशिक्षण की शुरुआत की। प्रारंभ के दिनों में कठिनाइयों से जूझते हुए धर्म सिंह ने आज उत्तराखंड के ताईक्वांडो के क्षेत्र में अपनी पहचान बना ली है।
धर्म सिंह आज ताइक्वांडो का दूसरा नाम बन कर सीमांत क्षेत्र के नाम को रोशन कर रहे है।
एशिया के सबसे बड़े भारतीय खेल प्राधिकरण साईबेंगलुरु से एन.आई. एस.कोचिंग के लिए धारचूला के
ताईकवांडो प्रशिक्षक धर्म सिंह बिष्ट का चयन टेस्ट देने के बाद जून 2023 को हुआ। इस प्रशिक्षण के लिए वही पात्र हो सकता है,जो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तथा स्नातक की पात्रता रखता हो।
धर्म सिंह बिष्ट ने 10 जून से 28 जून तक प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में धर्म सिंह को बदलती खेल की तकनीकी से प्रशिक्षित गया है। आने वाले समय में ताईक्वांडो के खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा। इस प्रशिक्षण के बाद आ जाए परिणाम में धर्म सिंह बिष्ट ने राष्ट्रीय कोच का सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है।
सीमांत क्षेत्र के इस नौजवान को राष्ट्रीय कोच का सर्टिफिकेट मिलने के बाद ताइक्वांडो के क्षेत्र में एक नई उमंग देखने को मिल रही है।
इस क्षेत्र के खेल प्रेमी प्रेमियों के अलावा जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए धर्म सिंह बिष्ट को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही खेल प्रेमियों द्वारा धर्म सिंह को सम्मानित किया जाएगा ताकि धर्म सिंह के अनुभव को सुनकर नई पीढ़ी ताइक्वांडो को अपना कैरियर बना सके।
उन्होंने कहा कि इससे इस क्षेत्र के युवाओं को एक नई राह मिलेगी। यह सीमांत क्षेत्र के लिए एक नई उपलब्धि है।
एम्स सोशल आउटरीच ने किया वेलनेस टीम का गठन, मरीजों को मिलेगा भावनात्मक सहयोग
ऋषिकेश (ओम रतूड़ी), एम्स ऋषिकेश सोशल आउटरीच सेल द्वारा गठित “वेलनेस टीम “ अब अस्पताल परिसर में परेशान व पीड़ा से ग्रसित रोगियों का सहारा बनेगी और ऐसे मरीजों को भावनात्मक सहयोग प्रदान करेगी।
सोशल आउटरीच सेल ने एम्स अस्पताल में आने वाले बुजुर्ग,दिव्यांग जनों तथा दूर -दराज से आने वाले मरीजों के सुख -दुःख का साथी बनने तथा उन्हें बीमारी की अवस्था में भावनात्मक रूप से सहयोग देने के लिए वेलनेस टीम का गठन किया है।
एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह द्वारा बताया गया कि एम्स में दिन प्रतिदिन वाह्य रोगी विभाग (ओ.पी.डी.) में आने वाले मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है, जिसमें दूर-दराज से आने वाले मरीज की संख्या अधिक है। साथ ही जब किसी परिवार का कोई सदस्य बीमार हो जाता है तो इससे परिवार के सभी सदस्य मानसिक एवं शारीरिक तौर पर किसी न किसी रूप में प्रभावित होते हैं। ऐसी स्थिति में परिवार को संबल देने व बीमार व्यक्ति व उनके पारिवारिक जनों की सहायता करने के लिए तो इस प्रभावित दौर को कम करने के उद्द्देश्य से वेलनेस टीम का विधिवत गठन किया गया है। गठित टीम में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के सदस्यों को खासतौर से शामिल किया गया है। वेलनेस टीम के सदस्य एम्स ऋषिकेश परिसर के अंदर कार्य करने के साथ साथ भारत सरकार एवं राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने हेतु जागरूक करेंगे व उन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ,जन औषधि केंद्र से दवाई उपलब्ध कराने,नए पंजीकरण के कार्य में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर (डॉ.) जया चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि किसी व्यक्ति को सामजिक, व्यवहारिक,मानसिक, शारीरिकतौर पर स्वस्थ्य रहना अति आवश्यक है। इस वेलनेस टीम के सदस्य अपने जीवन में अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कर चुके हैं। जिनका अनुभव एवं सहयोग एम्स में आने वाले असहाय लोगों अथवा जिन रोगियों के साथ कोई भी तीमरदार नहीं रहता है, उनके दुख को कम करने के लिए संपूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। इसके साथ ही जेरियाट्रिक मेडिसिन विभाग की हेड डॉ. मीनाक्षी धर ने कहा कि सीनियर सिटीजन्स की वेलबीइंग के लिए उनका विभाग पूर्णतः समर्पित है ।
संस्थान के वेलनेस एक्सपर्ट और सोशल आउटरीच सेल के नोडल अधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि एक अध्ययन के तहत ३० से ४० फीसदी मरीज जीवन में अपरिहार्य कारणों से उत्पन्न तनाव,गृहक्लेश तथा अनावश्यक कारणों से परेशान रहते हैं, जिससे इनकी बीमारी की पीड़ा कई गुना अधिक बढ़ जाती है।
डॉ. संतोष कुमार द्वारा बताया गया कि यह वेलनेस टीम प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक अस्पताल परिसर में उपस्थित रहेगी, जिससे अनजान व अस्पताल से नावाकिफ मरीजों को उचित जानकारी देना,परेशान एवं असहाय रोगियों को सौहार्द पूर्ण वातावरण के साथ -साथ सहयोग, किसी व्यक्ति के परिजन के साथ हादसा होने पर सांत्वना देना एवं परेशान मरीजों के साथ व्यवहारिक एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से उनकी परेशानी को सुनकर चिकित्सकों तक पहुंचाना है।
लिहाजा एम्स अस्पताल में आने वाले कोई भी बुजुर्ग, बीमार व्यक्ति अपना दुख-दर्द इनके साथ साझा कर सकते, उचित सहयोग ले सकते हैं।
वेलनेस टीम में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के सदस्य ब्रह्म कुमार शर्मा, अशोक आर्या, प्रमोद कुमार जैन, अशोक कुमार रस्तोगी के साथ ही एम्स ऋषिकेश आउटरीच सेल के सदस्य अमनदीप नेगी आदि शामिल हैं।
हरिद्वार, नैनीताल तथा पिथौरागढ़ जिले की नदियों में जलस्तर वृद को लेकर सावधानी बरतने के आपदा सचिव ने दिये निर्देश
देहरादून, सचिव आपदा प्रबंधन डॉ रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जिलाधिकारी हरिद्वार, नैनीताल तथा पिथौरागढ़ को वर्षा के कारण उत्तराखण्ड राज्य के संबंधित जनपदों में नदियों के जल स्तर में हो रही वृद्धि की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने के सम्बन्ध में निर्देश जारी किए गए हैं |
केन्द्रीय जल आयोग कार्यालय अधिशासी अभियन्ता हिमालयी गंगा मण्डल, हरिद्वार से प्राप्त दैनिक जल स्तर एवं 7 जुलाई के पुर्वानुमान के क्रम में बाणगंगा (रायसी) हरिद्वार, धौलीगंगा (कनज्योति) पिथौरागढ़ एवं कोसी (बेतालघाट) नैनीताल नदियों में जलस्तर में हो रही वृद्धि के दृष्टिगत अपने-अपने जनपदों में निम्न सावधानियां बरतने हेतु प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाये रखते हुए आवागमन में नियंत्रण रखने, किसी भी आपदा / दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं
का तत्काल आदान-प्रदान करने, आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारियो एवं विभागीय नोडल अधिकारियो को हाई अलर्ट में रहने, समस्त राजस्व उपनिरीक्षको , ग्राम विकास अधिकारियो , ग्राम पंचायत अधिकारियो को अपने क्षेत्रों में बने रहेंने,समस्त चौकी / थाने को भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहने, उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी / कर्मचारी को मोबाईल / फोन स्विच ऑफ नहीं करने, अधिकारीगणो को बरसाती, छाता, टार्च हैलमेट तथा कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में रखने हेतु उचित कार्यवाही करने, उक्त अवधि में लोगों के फँसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल सुविधा की व्यवस्था करने, असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन की अनुमति न देने, नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को दूर करने, केन्द्रीय जल आयोग के लिंक http//ffs.india-water.gov.in से जलस्तर / खतरे की स्थिति की सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चत करने के निर्देश जारी किये गए है | समस्त सम्बन्धित अधिकारियो को किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना SEOC/ राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710335, 2664314, 2664315 2664316, फैक्स नं० 0135-2710334, 2664317. टोल फ्री नं0 1070, 9058441404 एवं 8218887005 पर तत्काल देने के भी निर्देश जारी किए गए हैं |
जिला कांग्रेस कमेटी की महत्पूर्ण बैठक आयोजित : 20 जुलाई तक बूथ कमेटी का कार्य करें पूरा
अल्मोड़ा, पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी की एक महत्पूर्ण बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज व संचालन गीता मेहरा महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ने किया |
स्थानीय होटल शिखर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ने जिले से लेकर न्याय पंचायत और ब्लॉक से बूथ स्तर तक कमेटी के गठन के बाबत चर्चा की और उन्होंने कहा कि जो भी पदाधिकारी द्वारा संगठन व कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्य करने में कमी या सहयोग नहीं किया जायेगा उसको बदलने का कार्य किया जायेगा, जिलाध्यक्ष भोज ने कहा कि सभी 20 जुलाई तक बूथ कमेटी का कार्य पूरा कर ले |
इस अवसर पर सभी पदाधकारियों व कार्यकर्ताओं से उन्होंने बूथ स्तर पर संघटन को मजबूत करने का अनुरोध किया है। इस अवसर पर उपस्थित माननीय विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि आज बूथ स्तर से लेकर जिले स्तर तक नए लोगो को जोड़ने का कार्य करना है जिससे संघटन व कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी, और आने वाले चुनावों में उसका फायदा मिलेगा, इस अवसर पर उपस्थित माननीय नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा आज बूथ स्तर से जिले स्तर तक संघटन में सभी दलों के कार्यकर्ताओं को जोड़ने की आश्यकता है तभी संगठन मजबूत होगा इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज, माननीय विधायक मनोज तिवारी माननीय नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल के अलावा पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेन्द्र बाराकोटी, पूर्व जिलाधयक्ष पीताम्बर पांडेय, नगर अध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, संघटन महामंत्री त् त्रीलोचन जोशी,ब्लॉक अध्यक्ष क्रमशः देवेन्द्र बिष्ट, विक्रम बिष्ट, गोपाल कनवाल, पुरन सुप्याल अंकुर कांडपाल, विशन सिंह बिष्ट, कुन्दन भण्डारी, शिवराज नयाल,जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी राधा बिष्ट, किशन लाल जिलाध्यक्ष अनु जाति मोर्चा, दिनेश नेगी जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल, प्रभारी क्रमश मनोज सनवाल, देवेन्द्र बिष्ट,बी के पांडे, प्रताप राम, दीवान सतवाक, हरीश रौतेला, विनोद वैषणव, देव आर्य, पी सी सदस्य दान सिंह गोपाल चौहान, नरेंद्र बनौला, गजेन्द्र फर्त्याल, नगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस दीपा साह, देवेन्द्र धौनी जिला प्रवक्ता निर्मल रावत, पूर्व नगर अध्यक्ष पुरन रौतेला, महेश आर्या, तारू तिवारी, कोषाध्यक्ष, सलीम अख्तर जया जोशी, एन डी पांडे, रमेश लटवाल, हरीश भट्ट, भुवन दोसाद, किशन बिष्ट, आदि उपस्थित थे |
Recent Comments