नई दिल्ली, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री परुषोत्तम रूपाला से भेंट कर उत्तराखंड में पशुपालन और डेयरी से संबंधित विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से नेशनल लाईवस्टाॅक मिशन योजना के अन्तर्गत पशुधन बीमा की अवशेष धनराशि अवमुक्त करने और राज्य में संचालित सचल पशुचिकित्सा वाहन की सेवाएं शेष 35 विकासखण्डों में भी उपलब्ध कराए जाने का भी आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विकास में सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में संचालित विभिन्न रोजगार योजनाओं में पशुपालन से सम्बन्धित योजनाओं का महत्वपूर्ण स्थान है। भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के सीमान्त पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों के पशुपालकों हेतु नेशनल लाईवस्टाॅक मिशन योजना के अन्तर्गत पशुधन बीमा का संचालन किया जा रहा है। योजना के अन्तर्गत स्वीकृत 40 करोड़ रूपए के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2022-23 में 14 करोड़ 26 लाख 25 हजार रूपए की धनराशि प्राप्त हुई थी जिसमें केन्द्रांश रू0 8 करोड़ 67 लाख 66 हजार रूपए और राज्यांश 5 करोड़ 58 लाख 59 हजार रूपए था। योजना के अन्तर्गत राज्य में पशुधन बीमा के लक्ष्य के सापेक्ष कुल 1,45,451 पशुओं में बीमा किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से स्वीकृत योजना के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये स्वीकृत बजट की शेष धनराशि उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में पशुपालक के द्वार पर आधुनिक तकनीकी की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 60 सचल पशुचिकित्सा वाहन संचालित किये जा रहे हैं। इनके माध्यम से 58392 पशुओं की चिकित्सा पशुपालको के द्वार की पर की गयी है। मुख्यमंत्री ने राज्य के शेष 35 विकासखण्डों में भी इसी प्रकार की सेवाओं के लिये 786.94 लाख रूपए धनराशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें 764.246 लाख रूपए का केन्द्रांश और 22.694 लाख रूपए का राज्यांश रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के भेड़ बकरियों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिये भारत सरकार के सहयोग से पीपीआर उन्मुलन योजना संचालित की जा रही है। वर्ष 2030 तक पीपीआर मुक्त करने के महत्वाकांक्षी टीकाकरण योजना के लिये उत्तराखण्ड में 14 लाख डोज टीकों की आवश्यकता है।
केंद्रीय मंत्री श्री परुषोत्तम रूपाला ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को हर सम्भव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।
अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्यवाई, जेसीबी सहित दो ट्रैक्टर ट्राली सीज़
हरिद्वार, प्रदेश में अवैध खनन करने वालों ने दिन रात आंतक मचा रखा है। अवैध खनन करने वालों को न तो किसी प्रशासन का डर है, और न किसी पुलिस का खौफ नजर सामने आता है।
जानकारी के मुताबिक देर रात को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर अमरजीत सिंह को सूचना मिली कि भीकमपुर क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर अमरजीत सिंह और चौकी प्रभारी भीकमपुर अरविंद रतूड़ी के निर्देश पर लक्सर पुलिस टीम ने देर रात भीकमपुर क्षेत्र में छापा मारा। इस दौरान पुलिस टीम ने तीन जेसीबी और दो ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन और ओवरलोडिंग में सीज कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर अमरजीत सिंह ने कहा कि अवैध खनन के विरुद्ध लक्सर पुलिस टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्सर अमरजीत सिंह, चौकी प्रभारी भीकमपुर अरविंद रतूड़ी, का० गंगा, काo ध्वजवीर कांस्टेबल प्रभाकर कांस्टेबल चालाक लाल सिंह शामिल थे।
वित्त मंत्री का परिवार उनके विभाग को ही नहीं कर रहा वर्षों से भवन कर का भुगतान : जयेन्द्र रमोला
ॠषिकेश, कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला व कांग्रेस जनों के द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देकर बताया कि ऋषिकेश विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल शहरी विकास मंत्री के साथ साथ वित्त मंत्री भी हैं और वे जिस विभाग के मंत्री हैं उसी विभाग का वर्षों से उनके परिवार पर बकाया है, जहां एक ओर लोगों को बिल लाए इनाम पाओ के तहत इनाम देने का प्रचार करते हैं वहीं दूसरी ओर उनके घर जिसमें वे कई वर्षों से रह रहे हैं जोकि उनकी पत्नी के नाम पर है जो उनके द्वारा कुछ वर्षों पूर्व ख़रीदा गया और जब यह मकान ख़रीदा गया तब यह भूतल पर ही निर्मित था परन्तु लगभग दो साल पूर्व इसमें बिना नक़्शा पास करवाये प्रथम तल पर कमरे बनाये गये और ये कमरे भी नगर निगम के अभिलेखों में दर्ज नहीं करवाये गये । इनकी पत्नी के ऊपर नगर निगम का भवन कर वर्ष 2019 तक का बकाया रूपये 32505 है जोकि इनके द्वारा कई वर्षों से जमा ही नहीं करवाया गया ।
रमोला ने बताया कि जब नगर निगम बना तो वर्ष 2019 में नगर निगम द्वारा भवन व दुकान स्वामियों को हाउसिंग व व्यवसायिक स्वकर प्रणाली के तहत बुकलेट भरने को दी गई जिसमें अपनी सम्पत्ति का विवरण मय निर्माण के साथ दिया जाना होता है परन्तु इनके द्वारा आजतक वह भी नहीं दिया गया जोकि अपने आप में आश्चर्यजनक है, जिस विभाग के मंत्री हैं उसी विभाग के बकायेदार इनकी पत्नी है साथ ही भरत विहार एक ऐसा खसरा है जोकि वर्षों से विवादित रहा है परन्तु नियमों को ताक पर रखकर नगर निगम ने इनके पुत्र की एक सम्पत्ति जोकि भरत विहार के विवादित खसरा में है उसको भी नियम विरूद्ध नगर निगम में अंकित करने का कार्य किया और हमें अंदेशा है कि उसका भी भवन कर या भूमि कर इनके पुत्र पर बकाया होगा ।
रमोला ने कहा जब प्रदेश के वित्त मंत्री ही के परिवार के लोग बकायेदार हों तो ये सरकार जनता को क्या संदेश देने का काम करेगी । मेरा मानना है ऐसे में कि प्रदेश के वित्त मंत्री की ज़िम्मेदारी ज़्यादा बन जाती और उन्हें त्वरित कार्रवाई करते हुऐ सरकारी धन को जमा करवाना चाहिये साथ ही स्वकर फार्म भी भरकर जना करवाना चाहिये ताकि जनता मैं अच्छा संदेश पहुँचे ।
मेरी सरकार से माँग है अगर ये समय पर पैसा जमा नहीं करवाते हैं तो मैं मुख्यमंत्री से माँग करता हूँ कि ऐसे मंत्री के विरूद्ध कार्रवाई करें और इनके परिवार से ब्याज सहित तत्काल भवन कर वसूल करना चाहिये ताकि आम जनमानस में संदेश जाये की सरकार के नियम सबके लिये बराबर हैं।
मौके पर प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत, संगठन महामंत्री दीपक जाटव, रायवाला ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल रमोला, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पार्षद राधा रमोला, पार्षद शकुंतला शर्मा, पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा, पूर्व सभासद मधु मिश्रा, अरविन्द जैन, प्रदीप जैन, ओबीसी विभाग के अध्यक्ष गौरव यादव, युवा नेता जितेन्द्र पाल पाठी, ज़िला उपाध्यक्ष संजय शर्मा, छात्र नेता हिमांशु जाटव, अशोक शर्मा, आदित्य झा आदि मौजूद थे।
मुनस्यारी-धारचूला में भीषण बारिश से पूरा क्षेत्र आपदाग्रस्त, स्थाई हेलीकॉप्टर नहीं भेजने पर पर पंचायत प्रतिनिधियों ने व्यक्त की नाराज़गी
पिथौरागढ़ (मुनस्यारी), जिले के चीन व नेपाल से लगे सीमांत क्षेत्र स्थित विकास खंड मुनस्यारी तथा धारचूला में इस बीच हुई भीषण बारिश से पूरा क्षेत्र आपदाग्रस्त है। अभी तक राज्य सरकार द्वारा स्थाई हेलीकॉप्टर नहीं भेजने पर पर पंचायत प्रतिनिधियों ने नाराज़गी व्यक्त कर सीएम पुष्कर सिंह धामी को ईमेल भेजकर एक सप्ताह में हेलीकॉप्टर नहीं आने पर आंदोलन की धमकी दी है।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि आपदाग्रस्त दोनों विकास खंडो में अत्यधिक बारिश होने के कारण आंतरिक सड़के बंद है। पैदल मार्गो के बंद होने तथा गाड़ व गधेरे में पानी की मात्रा खतरे की सीमा लांघ चुकी है। अधिकांश पैदल रास्तो में सुरक्षित पुल नहीं बने है।
आपदाग्रस्त क्षेत्र में लोगों की जान खतरे में है :
जिपंस मर्तोलिया ने कहा कि बारिश एवं भूस्खलन के कारण स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से तत्काल प्रभाव से हस्तक्षेप करने की मांग की।
श्री कृष्णायन गौरक्षा शाला और सीएनजी बायो फर्टिलाइजर प्लांट का विस अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने किया भ्रमण
हरिद्वार, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने रविवार को नौरंगाबाद, हरिद्वार में श्री कृष्णायन गौरक्षा शाला और सीएनजी बायो फर्टिलाइजर प्लांट का भ्रमण किया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पूरे विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ गौ पूजन किया और गायों को गुड खिलाया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की उन्होंने आज गौरक्षा शाला का एक आदर्श भ्रमण किया है और उन्हे गर्व है कि हमारा समाज गौमाता की देखभाल और संरक्षण के प्रति इतना समर्पित है। यहां उन्होंने अनेक गायों को स्वस्थ और सुरक्षित मानवीय तरीके से पालने के लिए प्रयासरत लोगों का देखा है। इस गौरक्षा शाला में गायों की जीवनशैली के बारे में बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारी है,इसे बढ़ावा देने के लिए और अधिक जागरूकता पैदा करने के लिए अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा की वे श्रीकृष्णायन गौरक्षा शाला के प्रबंधकों, कर्मचारियों, और सभी स्वयंसेवकों को धन्यवाद देते है की जो अपने समय, मेहनत और संस्कारों से इन गायों की सेवा कर रहे हैं। उनका समर्पण और संघर्ष हमारी समाजिक संप्रदाय की उच्चतम मान्यता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा की गौशाला से भी बढ़कर जो गौरक्षा शाला का संकल्प श्री कृष्णायन गौरक्षा शाला ने लिया है वह अपने आप में अलग है। गौ माता की रक्षा का पवित्र संकल्प इसमें समाहित है।
उन्होंने कहा की गौ माता में सभी देवताओं का वास होता हैं। गौमाता की सेवा से सभी कष्ट भी दूर होते हैं और पुण्य भी प्राप्त होते हैं। भारतीय संस्कृति में गौ माता का सर्वश्रेष्ठ स्थान है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की श्री कृष्णायन गौरक्षा शाला में हरिद्वार स्थित गौशाला में 3300 से अधिक गायों की देखभाल की जा रही है जो अपने आप में असाधारण है।
तत्पश्चात विधानसभा अध्यक्ष ने बायो-प्लांट में स्थापित आर्गेनिक एवं बायो-फ़र्टिलाइज़र के उत्पादन एवं उससे संबंधित रिसर्च प्रयोगशाला का अवलोकन किया। यह प्लांट और रिसर्च सेंटर किसानो के लिए मृदा परीक्षण की सुविधा भी प्रदान करता है और किसानो को आर्गेनिक फार्मिंग के लिए प्रेरित कर रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान गोबर से बनाये गई विभिन्न वस्तुओं और उत्पादों का अवलोकन कर इनकी सराहना की।
इस अवसर पर गौरक्षा शाला के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास, संरक्षक स्वामी आत्मानंद,आचार्य दयाशंकर जी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Recent Comments