Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandवन विभाग और प्रशासन से खफ़ा हुए पंचायत प्रतिनिधि, आंदोलन की दी...

वन विभाग और प्रशासन से खफ़ा हुए पंचायत प्रतिनिधि, आंदोलन की दी धमकी

सोमवार को मिलेंगे डीएम से, वन पंचायत सरमोली जैती का मामला

पिथौरागढ़ (मुनस्यारी), वन पंचायत सरमोली जैती में हुई गंभीर अनियमितताओं की जांच की फाइल प्रशासन तथा वन विभाग ने दबा दी है। इससे नाराज क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन तथा वन विभाग के खिलाफ आंदोलन की धमकी दी है। इस संदर्भ में तीन जुलाई को एक प्रतिनिधिमंडल पिथौरागढ़ जाकर जिला अधिकारी से मुलाकात करेगा।
वन पंचायत सरमोली जैती में बिना माइक्रोप्लान पास किए वन पंचायत की जैव विविधता को नुकसान पहुंचाते हुए एक भवन तथा खंडजा बना दिया गया। जांच में भी इसकी पुष्टि हुई है। भवन निर्माण की धनराशि को अपनी मर्जी से खर्च करने के लिए वन पंचायत के बैंक खाते से अलग एक नया बैंक खाता खोलकर उसका संचालन किया गया है, क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अंतरिम कार्यवाही के लिए लगातार पत्र लिखा जा रहा है, लेकिन जांच को दबा दिया गया है।

जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया, सरमोली के ग्राम प्रधान नवीन राम, जैती की ग्राम प्रधान पुष्पा रावत ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा की गयी शिकायत को दबा कर पंचायतों का अपमान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले की फाइल को दबा कर गैर कानूनी कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

जिपंस जगत मर्तोलिया ने कहा कि सोमवार को पिथौरागढ़ में जिला अधिकारी के सामने इस मामले को उठाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ठोस कार्यवाही नहीं होती है तो वे प्रशासन तथा वन विभाग के कार्यालयों में धरना प्रदर्शन करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments