Thursday, May 15, 2025
HomeStatesUttarakhandस्टेशन रोड पर पुलिस चौकी के सामने गिरासू भवन का अगला हिस्सा...

स्टेशन रोड पर पुलिस चौकी के सामने गिरासू भवन का अगला हिस्सा गिरा

कोटद्वार, कोटद्वार में आज सुबह स्टेशन रोड पर पुलिस चौकी के सामने एक गिरासू भवन का अगला हिस्सा गिर गया। मलवे में नीचे खड़ी दो मोटर साइकिल दब गई, जबकि एक महिला बाल बाल बच गई। बताया जाता है कि इस गिरासूं भवन को नगर निगम द्वारा पिछले काफी समय से गिराने के लिए नोटिस भेजे जा रहे थे, लेकिन भवन मालिक और किरायेदार द्वारा नोटिस को अनदेखा किया जाता रहा। भवन में नीचे एक होटल और दुकान खूली हुई है। होटल का अगला हिस्सा पूरी तरह टूट कर सड़क पर आ गिरा। आसपास के लोगों ने बताया की स्टेशन रोड और जीएमओयू अड्डा होने के कारण अक्सर यहां भारी भीड़ रहती है। भवन के नीचे सड़क पर खड़ी एक महिला बाल बाल बच गई, लेकिन दो मोटर साइकिल मलबे में दब गई। नगर आयुक्त गुप्ता ने बताया की दोबारा उनको नोटिस भेज गया है। नोटिस पर भवन स्वामी नहीं आते हैं तो नगर निगम स्वयं गिरासू भवन को गिरा देगा और उसमें जो भी खर्चा आएगा वह भवन स्वामी को देना होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments