Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowडीएम ने दिए रजिस्ट्रार को नोटिस देते हुए वेतन रोकने के निर्देश

डीएम ने दिए रजिस्ट्रार को नोटिस देते हुए वेतन रोकने के निर्देश

पौड़ी। सरकारी भूमि और परिसंपत्ति का विवरण नहीं दिए जाने से नाराज डीएम पौड़ी ने उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्व विद्यालय भरसार(थलीसैंण) के रजिस्ट्रार को नोटिस देते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए है। मंगलवार को सरकारी भूमि और परिसंपत्तियों से अतिक्रमण हटाएं जाने को लेकर डीएम ने पौड़ी मुख्यालय में अफसरों की बैठक ली। इससे पूर्व हुई बैठक में डीएम ने सभी सरकारी महकमों से परिसंपत्तियों का विवरण देने को कहा था। विवरण उपलब्ध न कराएं जाने के बाद डीएम ने कार्रवाई करने को कहा। बैठक में डीएम डॉ आशीष चौहान ने सभी विभागीय अफसरों को निर्देश दिए कि अपनी-अपनी भूमि एवं परिसंपत्ति का ठीक से आंकलन कर उसे पंजिका में दर्ज करें। परिसंपत्ति आकलन का काम बेहद सावधानीपूर्वक किया जाए। ताकि किसी भी दशा में गलत विवरण दर्ज ना हो। डीएम ने कहा कि परिसंपत्ति विवरण का सप्ताह में विभागीय अधिकारी घोषणा पत्र भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां-जहां सरकारी भूमि पर कब्जे हैं , उसकी रिपोर्ट दें। नगर निकायों को डीएम ने कहा कि जो भूमि कांजी हाउस व कूड़ा डंपिंग जोन के लिए वन विभाग से ली गई हैं, उसे अपने नाम पर करवाएं। डीएम ने साफ किया कि सरकारी भूमि को संभालने के लिए सभी विभाग दायित्वधारी हैं। इस बैठक में एसएसपी श्वेता चौबे, सीडीओ अपूर्वा पाण्डे, एडीएम ईला गिरी, एसई लोनिवि पीएस बृजवाल, एसई जल संस्थान पीके सैनी, सीईओ डॉ आनंद भारद्वाज, ईई लोनिवि धन सिंह कुटियाल, जिला समाज कल्याण अफसर विनोद उनियाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments