देहरादून, उत्तराखंड़ में पिछले दिनों की भयंकर गर्मी के बाद शुक्रवार से शुरू हुई बारिश ने ठंडक ला दी, लगातार दो दिन से हो रही बारिश से लगता है दक्षिण-पश्चिमी मानसून उत्तराखंड पहुंच गया है। राज्य के कुमाऊं एवं गढ़वाल के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान का अलर्ट भी जारी किया गया है। अगले एक-दो दिन में पूरे प्रदेश में इसके छा जाने की उम्मीद है।
मौसम केंद्र निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने मानसून के उत्तराखंड पहुंचने की पुष्टि की है। अगले एक सप्ताह अच्छी बारिश होगी। मानसून सिद्धार्थनगर, पंतनगर, बिजनौर, यमुनानगर से होकर ऊना और द्रास तक पहुंच गया है।
मौसम विभाग की ओर से 30 जून तक नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़्, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौडी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग एवं जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
उत्तराखंड में वर्ष 2022 में 29 जून को मानसून की आमद हुई थी। जून से सितंबर के बीच 97 फीसदी बारिश हुई थी। जून में 97, अगस्त में 86 और सितंबर में 147 फीसदी बारिश दर्ज की गई थी। 14 अक्तूबर को मानसून की विदाई हुई थी। 2023 में 23 जून तक 66 एमएम बारिश हुई है, जो सामान्य 115.6 से 43 फीसदी कम है,
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक डा. बिक्रम सिंह के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में इस साल औसत से थोड़ा कम बारिश की आशंका है। हालांकि उत्तराखंड में इसका बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है।दक्षिण-पश्चिमी मानसून उत्तराखंड पहुंच गया है। कुमाऊं और गढ़वाल के अधिकांश हिस्सों को मानसून ने कवर कर लिया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से इसका ऐलान किया गया है। अगले एक-दो दिन में पूरे प्रदेश को कवर करने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि केवल हरिद्वार जिले के आसपास के इलाके को कवर करना बाकी है। अगले एक सप्ताह अच्छी बारिश होगी।
Recent Comments