Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedआगामी 03 जुलाई को होगा सैन्य धाम में अमर जवान ज्योति के...

आगामी 03 जुलाई को होगा सैन्य धाम में अमर जवान ज्योति के निर्माण का कार्य प्रारंभ, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और वीर नारियां कार्यक्रम में होगें शामिल

“मंत्री ने 03 जुलाई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा को मौके पर जाकर अधिकारियों को सभी तैयारियां पूर्ण करने के दिए निर्देश”

देहरादून, प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को देहरादून के गुनियालगांव में बन रहे सैन्य धाम का स्थलीय निरीक्षण किया। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से सैन्य धाम के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी भी प्राप्त की। साथ ही मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को सैन्य धाम के निर्माण से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए सैन्य धाम के निर्माण कार्य को हर हाल में तय समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्माण कार्यों में इस्तेमाल हो रही सामग्री में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
सैनिक कल्याण मंत्री ने आगामी 03 जुलाई को देहरादून के गुनियाल गांव में सैन्य धाम में अमर जवान ज्योति के निर्माण कार्य प्रारंभ होने के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में भी अधिकारियों को सभी तैयारियां सुनियोजित तथा समयबद्ध तरीके से कार्य करने के अधिकारियों को निर्देशित किया। गौरतलब है कि देहरादून के गुनियाल गांव में निर्माण हो रहे उत्तराखंड के पंचम धाम सैन्य धाम में आगामी 03 जुलाई से अमर जवान ज्योति के निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जिसमे प्रदेश के 1734 शहीदों के आंगन से एकत्रित की गई पवित्र मिट्टी का उस अमर जवान ज्योति में उपयोग किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्यपाल गुरमीत सिंह, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शहीदों की वीरांगनाएं एवं उनके परिवारजन भी उपस्थित रहेंगे।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा मंत्री ने सैन्य धाम में भूमि से संबंधित विसंगतियों को शीघ्र दूर करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री गणेश जोशी ने कहा पूरे देश के विभिन्न स्मारकों का अध्ययन करने के बाद सैन्य धाम का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की परिकल्पना के स्वरूप उत्तराखंड में सैन्य धाम निर्माण हो रहा है। मंत्री ने कहा भारतीय सेना में जिन दो सैनिकों की पूजा होती है, बाबा हरभजन सिंह और बाबा जसवंत सिंह उनके मंदिर सैन्य धाम में बनाए जा रहे हैं। इसी प्रकार सैन्य धाम का मुख्य गेट देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से बनाया जा रहा है। मंत्री जोशी ने कहा सैन्य धाम के बनने के बाद जिस प्रकार चारों धामों के दर्शन करने लोग आते हैं। ठीक उसी प्रकार से ने सैन्यधाम को देखने लोग यहां आएंगे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की परिकल्पना एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में तैयार हो रहे सैन्य धाम न केवल प्रदेश के युवाओं को बल्कि देश भर के युवाओं को सदैव प्रेरित करता रहेगा। इस भावना के साथ सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर अमृतलाल, एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल, पार्षद सुंदर सिंह कोठाल, लक्ष्मण सिंह रावत सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

भाजपा का अवैध कब्जों के मामले में न किसी को सरंक्षण न समर्थन : भट्ट

जीप्रदेश को अतिक्रमण मुक्त करना भाजपा का संकल्प’

देहरादून, भाजपा ने कहा कि सरकार प्रदेश मे सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए दृढ़ संकल्प है इसके लिए उसका न किसी को सरंक्षण है और न समर्थन।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी के निजी मामलों में आरोप का जवाब पार्टी नही, बल्कि संबंधित व्यक्ति अथवा संस्थान दे सकता है और भाजपा निजी मामलों मे किसी की पैरोकार नही है। उन्होंने कहा कि देहरादून हो या हरिद्वार अथवा पूरे प्रदेश मे भाजपा का अतिक्रमण के खिलाफ रुख साफ है। किसी भी मामले मे कानून अपना कार्य करेगा।
भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे प्रदेश मे लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ अभियान जोर शोर से चल रहा है सीएम इसे लेकर अपना संकल्प दोहरा चुके है। सरकारी भूमि से हर हाल मे कब्जा हटाकर लैंड जिहाद को नेश्तानबूत किया जायेगा।
भट्ट ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि बेहतर होता कि उसकी दृष्टि हर ओर होती और वह रचनात्मक विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करता। उन्होंने कहा की कांग्रेस के एकतरफा व्यक्तिगत आरोपों से तो यही स्पष्ट हो रहा है कि उन्हें अवैध धार्मिक व अन्य अतिक्रमणों पर कठोरतम कार्रवाही से बहुत पीड़ा हो रही है । तभी वह सरकार द्वारा की जा रही कड़ी ऐतिहासिक कार्यवाही से ध्यान भटककाने के लिए तमाम व्यक्तिगत प्रकरणों की अपुष्ट जानकारी पर राजनैतिक बयानबाजी करने पर उतर आए हैं ।भ्रष्टाचार के मामलों मे भाजपा का दामन पाक साफ है, लेकिन कांग्रेस मे ऐसा कहने का साहस नही है। माफियाओं की कठपुतली रही कांग्रेसी सरकारे देश और राज्य देख चुकी है। शराब, खनन और भू माफियाओं को सरंक्षण देने वाले बेहतर होता कि अपनी कारगुजारियों को स्वीकार करते, जबकि जनता उन्हे इसके लिए दंडित कर चुकी है। कांग्रेस काल मे ही सर्वाधिक सरकारी जमीनों को लुटाया गया था और इसमे उसका तुष्टिकरण का खेल भी था।
जहाँ तक भाजपा का सवाल है तो मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने काल खंड और दलगत भावना को देखे निर्णय लिए और विधान सभा अथवा भर्ती मामलों की जांच कर नैतिक साहस दिखाया और पारदर्शिता का उदाहरण पेश किया। देश और राज्य मे भ्रष्टाचार की जननी रही कांग्रेस को दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेवान मे झांकने की जरूरत है

 

 

स्टिंग प्रकरण दुर्लभ, आरोपी और आरोप लगाने वाले कटघरे में खड़े : चौहान

‘स्टिंग राज्य लूटने की कारगुजारियों का दस्तावेज’

देहरादून, भाजपा ने विधायक खरीद फरोख्त मे सीबीआई जांच को लेकर कांग्रेस नेता हरीश रावत और हरक सिंह की बयानबाजी को नूरा कुश्ती करार देते हुए तंज कसा कि यह दुर्लभ प्रकरण है जिसमे आरोपी और आरोप लगाने वाला दोनो ही कटघरे में हैं ।

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि स्टिंग प्रकरण की सीबीआई जांच को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत एवं हरक सिंह रावत को अपनी बयानी अदालत चलाने के बजाय जांच एजेंसी को सहयोग करना चाहिए । उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अमूमन किसी केस में कोई एक पक्ष संदेह के दायरे मे होता है, लेकिन यहां तो दोनों ही संदेह के दायरे मे रहे हैं । फिलहाल दोनो को गलतफहमी में नही रहना चाहिए कि किसी के बार बार जांच की बात दोहराकर मासूमियत दर्शाने या किसी के केस वापिस लेने की बात कहने से जांच पर कोई फर्क पड़ने वाला है ।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह केस तत्कालीन सीएम का स्टिंग मात्र नही है बल्कि यह राज्य को लूटने वालों की कारगुजारियों का दस्तावेज है। इसके अलावा उत्तराखंडियत का राग अलापने वाले नेताओं की उत्तराखंड विरोधी मंशा का सुबूत भी है।

श्री चौहान ने हरक सिंह रावत के केस वापिस लेने की बात पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि उन्हें सच को सामने लाना अब गड़े मुर्दे उखाड़ना लगता होगा, लेकिन देवभूमि की महान जनता अपने साथ विश्वासघात करने और चोरी की मंशा करने वालों को सजा दिलाना चाहती है। क्योंकि यही नेता उनका मत चुराने के लिए आगामी लोकसभा चुनावों में उनके बीच पहुंचने की तैयारी में हैं । उन्होंने हरदा पर भी तंज कसते हुए कहा कि उन्हें समझना होगा कि सच सामने लाने के अपने बयानों से मासूम दिखने की उनकी कोशिश सफल नही होने वाली है, क्योंकि जनता की अदालत में वह पहले ही सत्ता बचाने के लिए राज्य गिरवी रखने का दोषी साबित हो चुके हैं । अब तो सिर्फ कानूनी प्रक्रिया से उनके दोष को लेकर जांच की कार्यवाही चल रही है, लिहाज़ा मासूम बनकर निर्दोष दिखने की उनकी सभी कोशिश व्यर्थ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments