रुद्रपुर(उधम सिंह नगर), पारिवारिक रंजिश और जमीन जायदाद के लालच में रिश्तो को तार-तार करने का एक मामला सामने आया है जहां एक युवक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर अपने ससुर और बुआ की हत्या कर दी और उनके शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े कर नदी में बहा दिए। पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों धर्मेंद्र सिंह तथा गुरुदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
पिछले दिनों किला खेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरा काजी की रहने वाली जोगेंद्रो कौर अपने घर से लापता हो गई थी ।पुलिस ने जोगेंद्रों की काफी तलाश की और जब उसका कोई पता नहीं चला तो पुलिस ने बोर नदी में सर्च अभियान चलाया ।अभियान के दौरान पुलिस को तीन मानव अंग बरामद हुए। जोगेंद्रो की पुत्री ने मानव अंगों में से दो कटी हुई टांगों और कपड़े के आधार पर मृतका की शिनाख्त अपनी मां के रूप में की जबकि दूसरे मानव अंग की शिनाख्त गुरमीत सिंह के रूप में हुई। मृतक गुरमीत सिंह भी कई दिनों से घर से लापता था। पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने के लिए सैकड़ों लोगों से पूछताछ की ओर तमाम सीसीटीवी कैमरे चैक किए। जांच के दौरान पुलिस को मृतक गुरमीत सिंह को अंतिम बार गुरदेव सिंह और धर्मेंद्र सिंह के साथ देखे जाने की जानकारी मिली ।जिसके बाद पुलिस ने गुरदेव और धर्मेंद्र को धर दबोचा। दोनों के पुलिस की गिरफ्त में आते ही हत्याकांड की सारी परतें खुल गई। मृतका जोगेंद्रो गुरुदेव सिंह की भुआ थी जबकि मृतक गुरमीत सिंह गुरुदेव का ससुर था।दरअसल जोगेंद्रो कौर पैसा ब्याज पर देकर लोगों की जमीन गिरवी रखती थी।आरोपियों के अनुसार जोगेंद्रो गिरवी रखी जमीन को गैर धर्म के व्यक्ति को खेती के लिए दे देती थी। इस बात से नाराज गुरुदेव सिंह और धर्मेंद्र सिंह ने उसकी हत्या की योजना बना ली। जबकि दूसरी और गुरुदेव का ससुर गुरमीत सिंह नशे का आदि था। गुरुदेव ने उसे बंदूक खरीदने के लिए पैसे दिए तो बंदूक खरीदने की बजाय गुरमीत सिंह ने वो पैसा नशे में खर्च कर दिए। इस बात को लेकर ससुर और दामाद में नाराजगी चल रही थी।चूंकि गुरमीत को जोगेंद्रो की हत्या की योजना का पता था इसलिए उसने दोनों को पुलिस से शिकायत करने की धमकी दी ।जिसके बाद दोनों ने पहले गुरमीत की हत्या कर दी फिर उसके बाद जोगेंद्रो कौर को बहाने से घर के पीछे ले गए और फिर उसकी भी गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने बाद में दोनों लाशों के छोटे छोटे टुकड़े कर बौर नदी में बहा दिए थे।
एस एस पी मंजू नाथ टीसी ने मंगलवार को।इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए है।चूंकि मृतकों के अंग नदी में बह कर उत्तर प्रदेश की तरफ चले गए है। इसलिए बाकी अंगों की तलाश के लिए उत्तर प्रदेश की पुलिस से संपर्क किया जायेगा।
Recent Comments