विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के प्रतीतपुर धर्मावाला गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने 39 आरोपियों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कर लिया है। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के आरोपी पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश का आरोप भी लगाया है। केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मावाला पुलिस चौकी क्षेत्र के प्रतीतपुर गांव में दो पक्षों के बीच चल रहा जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। पांच जून को दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले, जिसके बाद दोनों पक्षों ने सहसपुर थाने में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। प्रथम पक्ष की ओर से एक ग्रामीण ने तहरीर देकर दूसरे पक्ष के 22 लोगों अनवर पुत्र हनीफ, नवाब अली पुत्र सद्दीक, यामीन पुत्र सराजू, मेंहदी पुत्र सराजू, एहसान पुत्र यामीन, सद्दाम पुत्र यामीन, इश्तियाक पुत्र शेरअली, मुस्तकीम पुत्र नाजिम, मुंतजिर पुत्र नाजिम, खुर्शीद पुत्र जमील, निसार पुत्र जमील,सनवर पुत्र जमील, हरुन पुत्र हाशिम, साजिद पुत्र हाशिम, आलिम पुत्र हबीब, भूरा पुत्र हबीब, नाजिम पुत्र हबीब, शहजाद पुत्र आलिम, सहवान पुत्र आलिम, सावेज पुत्र भूरा, तौसिर पुत्र भूरा, साहिल पुत्र मुश्तकीम सभी निवासी प्रतीतपुर धर्मावाला पर एक राय होकर घर में घुसने, लाठी डंडों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी, गाली-गलौज करने, महिलाओं से छेड़खानी करने और वादी के चाचा के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर जानलेवा हमला करने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से एहसान अली पुत्र यामीन निवासी प्रतीतपुर ने सत्रह लोगों मंजूरा पुत्र मौजू, गुलफाम पुत्र नाजर, इरफान पुत्र नाजर, जुल्फान पुत्र नाजर, भूरिया पत्नी नाजर, नूर हसन पुत्र मंजूरा, कादिर पुत्र नूर हसन, साजिद पुत्र नूर हसन, जाबिर पूत्र नूर हसन, निसा पुत्र नूर हसन, हसन, मनीसा पुत्री नूर हसन, अनिता पुत्री नूर हसन, रफत पत्नी गुल्फान, सायरा पत्नी इरफान, भूरी पत्नी काबिर, साइस्त पत्नी गुल्फान व छोटी पत्नी साजिद निवासी प्रतीतपुर धर्मावाला पर लाठी डंडों से मारपीट, गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष सहसपुर गिरीश नेगी ने कहा कि दोनों मुकदमों की जांच चौकी प्रभारी सभावाला भरत सिंह रावत को सौंपी गयी है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
Recent Comments