रुद्रप्रयाग- आज ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा के पास एक वाहन दुर्घटना की सूचना ने प्रशासन की बैचैनी बडा दी। सारा प्रशासनिक अमला DDRF व पुलिस बल के साथ घटना स्थल की ओर दौड पडा। लेकिन मौके पर सर्च अभियान के बाबजूद भी किसी घटना की पुष्टि नहीं हुई। राहत व बचाव टीम के सर्च आपरेशन के बाद घटना के क्षूठी होने की पुष्टी हो पाई।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि कंट्रोल रूम से सुचना मिली थी कि नरकोटा के पास एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुआ है । मौके पर पहुँचकर सर्च अभियान के दौरान एक वाहन सख्या DL10CJ2496 का नम्बर प्लेट सड़क के नीचे गिरा मिला। DDRF की टीम द्वारा खाई में पूरा सर्च करने से पता चला कि यहां किसी भी प्रकार की कोई वाहन दुर्घटना नहीं हुई। उन्होने बताया कि छान बीन के बाद पता चला कि कोई कार सुबह सड़क किनारे बने पैरा फिट पर टकराई थी जिससे उसके कुछ पार्ट्स टूटकर सड़क किनारे पड़े मिले,उन्होंने बताया कि पूरी छानबीन से पता चला कि किसी भी प्रकार से यहाँ पर वाहन दुर्घटना नहीं हुई है।
Recent Comments