“उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर माई गोविंद गिरि सरस्वती विद्या मंदिर वेलणी रुद्रप्रयाग के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश व जनपद का गौरव बढाया। इस बार भी विद्यालय के छः छात्रों ने प्रदेश की मेरिट सूची में नाम दर्ज किया व 70 छात्र-छात्राओं ने ससम्मान परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रोशन किया”।
(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- शिक्षा के क्षेत्र में माई गोविंद गिरि सरस्वती विद्या मंदिर वेलणी जनपद में एक विशिष्ट पहचान रखता है। विगत कई वर्षों से विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन का सिलसिला अनवरत जारी है। वर्ष 2023 उत्तराखंड बोर्ड की परिषदीय परीक्षा में भी विद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न केवल 6 छात्रों ने प्रदेश की वरीयता सूचि में नाम दर्ज किया वल्कि 70 से अधिक छात्र-छात्राओं ने ससम्मान परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय व जनपद का नाम रोशन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शशि मोहन उनियाल ने बताया कि इस वर्ष हाई स्कूल में 5 छात्रों व इंटर मीडियट मे एक छात्र ने प्रदेश की वरीयता सूचि में नाम दर्ज कराया। जबकि हाई स्कूल के 40 छात्र व इंटरमीडियट के लगभग 30 छात्रों ने ससम्मान (विशिष्ट श्रेणी में ) परीक्षा उत्तीर्ण की है। शिक्षक रुप सिहं रावत ने अवगत कराया कि विद्यालय के छात्रों ने हाईस्कूल की वरीयता सूचि मे क्रमशः अरमान कप्रवाण ने 96.4 अंको के साथ13 स्थान , अदिति पांडे ने 95.8 प्रतिशत अंको के साथ 16वां, पियुष नेगी ने 95.6 प्रतिशत के साथ 17वां स्थान , आर्यन चौधरी ने 95.2 अंको के साथ 19वां व अशुंमान रावत नें 94.8 प्रतिशत अंको के साथ 21वां स्थान हासिल किया। जबकि इंटर मीडियट की वरीयता सूचि में दिब्यांशु शेखर भट् ने 92.6 प्रतिशत अंको के साथ मेरिट सूचि में 24वां स्थान दर्ज किया। विद्यालय के छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर अभिभावकों व गुरुजनों ने प्रशन्नता ब्यक्त की।
Recent Comments