एक दिवसीय स्वास्थय शिविर में महिला पुलिस कर्मियों व पुलिस परिवार की महिलाओं को किया गया Menstrual Hygiene के सम्बन्ध में जागरुक‘
अल्मोड़ा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु के निर्देशानुसार पुलिस लाईन अल्मोड़ा में महिला पुलिस कार्मिकों एवं पुलिस परिवार की महिलाओं के हेल्थ चेकअप एवं Menstrual Hygiene के सम्बन्ध में जागरुकता हेतु निःशुल्क स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी की उपस्थिति में महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के चिकित्सकों की टीम डा. कृतिका, नर्सिग ऑफिसर पुष्पा आर्या व काउंसलर हेमा हयांकी द्वारा स्वास्थय शिविर में उपस्थित पुलिस परिवार की महिलाओं व महिला पुलिस कार्मिकों को Menstrual Hygiene के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।
शिविर में चिकित्सकों की टीम द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित बीमारियों व उनसे बचाव के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी/चिकित्सकीय परामर्श देते हुए उपस्थित सभी महिलाओं की निशुल्क जांच की गयी तथा निशुल्क आयरन एवं कैल्शियम की दवाईया वितरित की गयी।
उक्त स्वास्थय शिविर में थानाध्यक्ष महिला थाना बरखा कन्याल, महिला थाना, कोतवाली अल्मोड़ा व पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों व पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा प्रतिभाग करते हुए मेडिकल परीक्षण करवाया गया।
Recent Comments