Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandअग्निकांड विवरण फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार

अग्निकांड विवरण फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार

हरिद्वार  (कुलभूषण) फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार में बी.एच.ई.एल. सेक्टर-5 के अंतर्गत एक मकान में एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने की सूचना पर फायर स्टेशन मायापुर से स्टेशन इंचार्ज महोदय के नेतृत्व में एक फायर यूनिट तुरंत घटनास्थल पहुंची, घटनास्थल पर पहुंचकर देखा की आग मकान नंबर 190 (5 B) के किचन में एक एलपीजी गैस सिलेंडर में लगी थी जो की किचन में फैल रखी थी, एलपीजी गैस सिलेंडर में लगी आग के कारण घर तथा आसपास के लोगों में काफी भय एवं अफरा-तफरी का माहौल था, फायर स्टेशन मायापुर तथा फायर सर्विस सीआईएसएफ की फायर यूनिटों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एलपीजी गैस सिलेंडर तथा किचन में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाकर शांत किया गया तथा एलपीजी गैस सिलेंडर को किचन से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर रखा गया। किचन में शादी समारोह में आए मेहमानों हेतु खाना बनाया जा रहा था, जिस हेतु घर में और भी एलपीजी गैस सिलेंडर रखे हुए थे, फायर यूनिटों की त्वरित कार्यवाही से आग को अन्य कमरों में फैलने से रोका गया जिससे कि मकान में रखे अन्य एलपीजी गैस सिलेंडर तक आग फैलने से रोका गया, जिससे की एक बड़ा हादसा होने से बचाया गया। अग्निशमन कार्य के पश्चात मुख्य अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार महोदय एवं प्रभारी अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो घर के किचन में एलपीजी गैस की अत्यधिक गंध होना पाया गया, घर वालों को घर के सभी खिड़कियां एवं दरवाजों को खोलने के लिए कहा गया तथा साथ ही सभी लोगों को घर के बाहर एकत्रित किया गया। साथ ही सुझाव दिया गया की कम से कम आधे घंटे तक कोई भी घर में प्रवेश न करें। क्योंकि छोटी सी भूल पुनः आग लगने का कारण बन सकती है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार महोदय श्री अभिनव त्यागी द्वारा घटनास्थल पर उपस्थित लोगों को घरों में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के अग्नि जोखिम एवं बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। घटनास्थल पर उपस्थित जन समूह द्वारा फायर सर्विस की त्वरित कार्यवाही एवं अग्नि सुरक्षा के संबंध में दी गई जानकारी की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई

May be an image of 7 people, temple and text

श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े ने किया दसवीं और बारहवी बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित

लगन और एकाग्रता से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है-पंडित अधीर कौशिक

हरिद्वार, (कुलभूषण)। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े की और से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। आर्य नगर चैक के समीप स्थित शुभारंभ बेंकट हाॅल में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ, अखाड़े के संरक्षक बाबा हठयोगी, स्वामी परमानंद, महामंडलेश्वर स्वामी तेजेसानंद गिरी, अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने दीप प्रज्वलित कर किया।
रविवार को शुभारंभ बैंकेट हॉल में आयोजित छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह के अवसर पर बाबा हठयोगी महाराज ने छात्र छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि शिक्षा जीवन में सफलता प्राप्त करने और आगे बढ़ने का सबसे सशक्त माध्यम है। मन लगाकर और मेहनत से पढ़ाई करें और देश के विकास में योगदान दें। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि लगन और एकाग्रता से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज के छात्र छात्राएं आगे चलकर देश के जिम्मेदार नागरिक बनकर देश और समाज के विकास में योगदान करेंगे। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि हरिद्वार की युवा प्रतिभाएं विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हरिद्वार और उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर रही हैं। हाल ही में जारी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम में हरिद्वार के छात्र छात्राओं ने शिक्षा क्षेत्र में हरिद्वार का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर एडवोकेट अरविंद श्रीवास्तव, भागवताचार्य आचार्य करुणेश मिश्रा, डा.अशोक शर्मा, कुलदीप शर्मा, रोहित शर्मा, पंचपुरी हलवाई कल्याण समिति के अध्यक्ष सोमपाल कश्यप, कुणाल गौतम, विष्णु गॉड, मिनी पुरी, राखी चैहान, पूजा शर्मा, अंकिता शर्मा, संजू अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सचिन तिवारी, कुलदीप शर्मा, यशपाल शर्मा, विश्वास सक्सेना आशीष अग्रवाल, संजय शर्मा, आशीष मेहता आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।May be an image of 3 people, dais and text

 

भारतीय संस्कृति के मूल की रक्षा करना सभी का कर्तव्य 

हरिद्वार, (कुलभूषण)। संस्कार एवं संस्कृति किसी भी समाज की मजबूती का आधार स्तम्भ है। धर्म, संस्कृति एवं गौरवशाली इतिहास के बल पर ही भारतीय विरासत चुनौतियों एवं कठिनाईयों का शमन करने मे कामयाब हो सकी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, उŸाराखंड की रूडकी इकाई द्वारा आई.आई.टी. चौक, शताब्दी द्वार पर महाराणा प्रताप की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह राणा ने अपने सम्बोधन मे यह बात कही। उन्होने कहॉ कि महाराणा प्रताप का जीवन सभी के लिए देश-प्रेम एवं वीरता का एक अनमोल उदाहरण है। प्रदेश महामंत्री डॉ0 शिवकुमार चौहान ने महाराणा प्रताप के जीवन मे संस्कार एवं संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलता है। क्षत्रिय समाज मे हो रहे नैतिक पतन पर चिन्ता व्यक्त करते हुये कहॉ कि भावी पीढी मे इन गुणों का प्रत्यारोपण करके भारतीय संस्कृति के मूल की रक्षा करना सभी का कर्तव्य है। जिसके लिए सभी को आगे आना होगा। अन्यथा भविष्य की पीढी आज की संरक्षकों को कभी माफ नही करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर ने की। कार्यक्रम के अन्त मे प्रदेश अध्यक्ष यशपाल सिंह राणा, प्रदेश महामंत्री डॉ0 शिवकुमार चौहान, जिला अध्यक्ष शेखर राणा तथा जिला महामंत्री सुशील पुण्डीर को पगडी बांधकर एवं सम्मान चिन्ह भेट करते हुये सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे अनिल पुंडीर, अनूप राणा, जसवीर सिंह राणा, आलोक पुंडीर, राजवीर सिंह चौहान, शिव मंगल सिंह, अमित सिंह राणा, करण सिंह, सीमा चौहान, प्रियंका चौहान, तोषी चौहान, यू.एस. पुंडीर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनूप राणा द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments