Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandमहिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने आंगनबाड़ी सहायिका के...

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने आंगनबाड़ी सहायिका के निधन पर जताया शोक, परिवार को बढ़ाया ढांढस

‘मंत्री रेखा आर्या ने जिलाधिकारी से दूरभाष पर की वार्ता,दिए जरूरी दिशा निर्देश’

उत्तरकाशी, प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या उत्तरकाशी जनपद के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत बड़ी मणि पहुंची। जहां कुछ दिन पूर्व गुलदार ने एक महिला के ऊपर जानलेवा हमला किया था,महिला आंगनबाड़ी सहायिका थी जिनकी इस घटना पर मृत्यु हो गई। काबीना मंत्री ने उनके परिवार जनों से मुलाकात की,और इस दुख की घड़ी में परिजनों को ढांढस बंधाया।इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने उपस्थित वन विभाग के अधिकारियों से उनके द्वारा परिवार की मदद के बारे में जानकारी ली। और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के निर्देश दिए। ताकि इस तरीके की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया कि विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है।

इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने जिलाधिकारी से भी फ़ोन पर वार्ता की और परिजनों को हर संभव विभागीय मदद देने और गांव में सोलर लाइट लगाने के निर्देश दिए। साथ ही मंत्री रेखा आर्या ने परिजनों से कहा कि महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग द्वारा भी प्रभावित परिवार की आर्थिक मदद की जाएगी। कहा कि मृतक उनके विभाग की नही बल्कि उनके परिवार का एक हिस्सा रही है और समस्त आंगनवाड़ी बहने उनका परिवार ही है। ऐसे में इस दुख की घड़ी में उनका यह कर्तव्य बनता है कि वह परिवार से मुलाकात करे और उनका ढांढस बंधाये।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments