Tuesday, April 29, 2025
HomeTrending Nowविभोर के गानों ने बांधा “पिनाक’ में समां, देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में...

विभोर के गानों ने बांधा “पिनाक’ में समां, देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में विभोर पराशर की बेहतरीन प्रस्तुति

‘लाइव कॉन्सर्ट में बॉलीवुड और पंजाबी फ्यूजन जमकर छाया’

देहरादून, बॉलीवुड के दिल छूते तरानों और पंजाब के तड़कते भड़कते गानों से पिनाक सराबोर रहा| मौक़ा था देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के कल्चरल फेस्ट ‘पिनाक’ में इंडियन आयडल फेम विभोर पराशर की धमाकेदार प्रस्तुति का, जिसका सभी ने जमकर लुत्फ़ उठाया|
बुधवार को सोनू निगम के शानदार आग़ाज़ के बाद अब बारी थी इंडियन आयडल से अपनी पहचान बनाने वाले बेहतरीन गायक विभोर पराशर की| गुरूवार को कल्चरल फेस्ट ‘पिनाक’ के दूसरे दिन विभोर के हिंदी और पंजाबी फ्यूजन का जलवा रहा| बॉलीवुड और पंजाबी गायकी से शोहरत तक पहुंचने वाले विभोर ने अपनी परफॉरमेंस  से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया| इस दौरान उन्होंने पिछले साल रिलीज़ हुए सुपरहिट गाने ‘बैंड बज गया, अरे मैं तो हीरो बन गया’, ‘सब है वारेया तू ही सचेया’ , ‘तेरे लेके काली कार घुमांगे’, ‘मंग जाणी वे मंग जाणी रात’ जैसे बेहतरीन गानों से सभी का दिल जीत लिया| इस दौरान विभोर ने बॉलीवुड सुपरहिट चार्ट बस्टर्स से ‘पिनाक’ में समां बाँधा| उन्होंने सोनू निगम से लेकर अरिजीत सिंह, ज़ुबिन नौटियाल, अरमान मालिक के बॉलीवुड गानों से माहौल में गर्मजोशी भर  दी| कोई अपने दोस्तों के साथ नाच रहा था, कोई गुनगुना रहा था, तो कोई इन खुशनुमा पलों को अपने कैमरे में कैद कर रहा था| चारों ओर मस्ती का आलम था और दिलों में जी भर जी लेने की चाहत| इस दौरान भीड़ भी मोबाइल टॉर्च जलाकर विभोर की शानदार प्रस्तुति पर उनका साथ दे रही थी| इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ कुलाधिपति श्री संजय बंसल और उपकुलाधिपति श्री अमन बंसल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ| ‘पिनाक’ के तीसरे दिन शुक्रवार को छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जायेंगे, जिसमें नृत्य, संगीत, स्टैंड अप कॉमेडी और फैशन नाईट का आयोजन होगा| कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो. डॉ. प्रीति कोठियाल, उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी, मुख्य सलाहकार डॉ. एके जायसवाल, डीएए डॉ. संदीप शर्मा सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक और छात्र उपस्थित थे|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments