Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandफर्जी तरीके से क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग कर 80हजार उड़ाए

फर्जी तरीके से क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग कर 80हजार उड़ाए

रुद्रपुर। क्रेडिट कार्ड से अस्सी हजार की शॉपिंग होने पर कार्ड धारक ने बैंक कर्मियों को आरोपी बनाया है। कार्ड धारक का आरोप है कि बैंक कर्मियों ने फर्जी तरीके से डुप्लीकेट कार्ड बना कर उसके खाते से अस्सी हजार रुपये की ठगी की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। सत्यम शुक्ला पुत्र राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला निवासी अलास्का ग्रीन कालोनी लालपुर किच्छा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके मोबाइल पर एक बैंक से क्रेडिट कार्ड का ऑफर आया। इसे उसने स्वीकार करने के बाद बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग को समस्त कागजात एवं आधार कार्ड संख्या आदि उपलब्ध करा दिए। आरोप है कि बीते 29 दिसबंर को कस्टमर केयर ने सत्यम को बताया कि उसने अपने क्रेडिट कार्ड से गुड़गांव और बैंगलोर में अस्सी हजार रुपये की शॉपिंग की है। सत्यम ने बताया कि उसने किसी प्रकार की शॉपिंग नहीं की है। इसके बाद कस्टमर केयर ने शॉपिंग की डिटेल सत्यम की ईमेल आईडी पर भेज दी। इसे देखकर सत्यम को ठगे जाने का अहसास हुया। सत्यम ने आरोप लगाया कि बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने उसका डुप्लीकेट क्रेडिट बनाकर फर्जी तरीके से उपयोग किया गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments