पिथौरागढ़, उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तथा सीमांत क्षेत्र से जिपंस जगत मर्तोलिया ने आज पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर निकाले गये मार्च का समर्थन किया।
उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ईमेल से पत्र भेजकर उत्तराखंड के कर्मचारियों की इस पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर विचार करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि आज भी आम जनता अपने भावी पीढ़ियों के लिए सरकारी नौकरी वह भी पुरानी पेंशन वाली की चाहत रखता है। उन्होंने कहा कि सरकार का बजट आम जनता के टैक्स का जमा धन है। इसलिए सरकार का दायित्व है कि वह सरकारी कर्मचारियों को आर्थिक तथा सामाजिक सुरक्षा उनके टैक्स मद से ही प्रदान करे।
उन्होंने कहा कि संविदा, आउट सोर्सिंग आर्थिक शोषण के रास्ते है। इसलिए सरकार को इनको बंद कर स्थाई तथा पुरानी पेंशन वाली नौकरी देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वे शीघ्र आम जनता को साथ लेकर इस मांग के समर्थन में आंदोलन करेंगे।
संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को अर्पित किये श्रद्धा सुमन, देश के लिये उनके योगदान को किया याद
देहरादून, दून के माजरी नवादा एवं तिलवाड़ी बद्रीपुर अम्बेडकर कॉलोनी तरला आमवाला रायपुर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती हर्षोल्लास से मनायी गयी, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के प्रदेश महामंत्री गीताराम जायसवाल ने मुख्यवक्ता के रूप में मौजूद रहे,
रायपुर स्थित जगतगुरु सन्त रविदास धर्मशाला में आयोजित इस वैचारिक आम सभा की अध्यक्षता समिति की संरक्षण इंद्रा देवी और संचालन समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने किया | कार्यक्रम में समाज के गणमान्य व्यक्तियों तथा कॉलौनी के सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों ने बढ चढकर हिस्सा लिया और तथागत बुद्ध भगवान जगतगुरु रविदास भगवान एवं संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर प्रतिमाओं पर माला पहना कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी | इस सभा का आरम्भ त्रिशरण एवं पंचशील ग्रहण कर किया गया, इस दौरान प्रदेश महामंत्री गीताराम जायसवाल ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जीवन परिचय एवं संघर्ष की विस्तृत जानकारी दी औऱ कहा कि गरीबी एवं अशिक्षा के चलते हुए समाज का विकास नही हो सकता अर्थात शिक्षा प्राप्त करके देश का अच्छा एवं चरित्रवान नागरिक बना जा सकता हैं | कांग्रेस नेता जायसवाल ने कहा कि बाबा के कहे अनुसार शिक्षा शेरनी का वो दूध हैं जो पिएगा वही दहाडे़गा |
समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने कहा कि बाबा साहब ने सभी धर्मो के लिए काम किया है जाति प्रथा का अंत किया छुआ छूत को खत्म करने के लिए कड़ा संघर्ष किया पानी के लिए भी संघर्ष किया तब जाकर हमको पानी मिला है इस मौके पर उपस्थित रहे समिति उपाध्यक्ष किरण देवी महासचिव पलटू राम सचिव संतोष भारती अंकित कुमार जनेश्वर प्रसाद सुखदेव सुखबीर सिंह विजय कुमार उषा तथा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे |
Recent Comments