Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तराखण्ड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन का महाधिवेशन, बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री...

उत्तराखण्ड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन का महाधिवेशन, बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने की शिरकत

‘यूपीजेईए की वेबसाइट का भी विधिवत रूप से किया गया शुभारंभ’

देहरादून, उत्तराखण्ड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन (यूपीजेईए ) का दशम महाधिवेशन आज ऑफिसर्स क्लब यमुना कॉलोनी में सम्पन्न हुआ। महाधिवेशन में एसोसिएशन के प्रदेश भर से आये सदस्यों ने प्रतिभाग किया।एसोसिएशन में पहले सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मौजूद रहे। महाधिवेशन में विशिष्ट अतिथि के तौर पर तीनों निगमों के प्रबन्ध निदेशक मौजूद रहे।

महाधिवेशन में अखिल भारतीय पावर डिप्लोमा एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शामिल हुए। जिसमें पंजाब, हरियाणा, बिहार, यूपी, मेघालय एवं हिमांचल प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहे।May be an image of 5 people

महाधिवेशन के शुभ अवसर पर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं आजीवन संरक्षक तथा वर्तमान में यूपीजेईए की सेवानिवृत्त प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जी एन कोठियाल एवं संस्थापक महासचिव आर के जैन भी मौजूद रहे।
महाधिवेशन के शुभ अवसर पर यूपीजेईए की वेबसाइट का भी विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। यूपीजेईए के सदस्य अब ऑनलाइन अपना सदस्यता सेवाओं से जुड़े लाभ ले सकेंगे साथ ही परिवार कल्याण योजना से भी जुड़े रह सकेंगे।
महाधिवेशन में एसोसिएशन की स्मारिका शक्ति सन्देश का भी लोकार्पण किया गया। केन्द्रीय महासचिव ने कहा कि स्मारिका के माध्यम से सदस्यों को एसोसिएशन की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्राप्त हो पाती है साथ ही यह पदाधिकरियों एवं सदस्यों के मध्य सीधे सँवाद का अवसर भी प्रदान करती है। उन्होंने माँगपत्र में शामिल संवर्ग की समस्त मांगों को सदस्यों के सम्मुख रखा, जिनमें से मुख्य मांगों में –May be an image of 10 people

1 – अवर अभियन्ताओं को 4800/- ग्रेड पे 01.01.2006 से दिया जाए।

2 – अवर अभियन्ताओं को प्रोन्नति /प्रथम एसीपी में देय वेतनमान पूर्व की भांति दिया जाए।
3- अधिशाषी अभियंता एवं सहायक अभियंता के रिक्त पदों पर प्रोन्नति की जाए।
4 – 30.09.2005तक सेवा में आये कार्मिकों को जीपीएफ एवं पेंशन का लाभ प्रदान किया जाए |

महाधिवेशन के द्वितीय सत्र में केन्द्रीय कार्यकारणी के चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी द्वारा कराए गए चुनाव में को केन्द्रीय अध्यक्ष आनंद सिंह रावत एवं राहुल अग्रवाल को वरिष्ठ केन्द्रीय उपाध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम का संचालन पवन रावत ने किया।
महाधिवेशन में प्रतिभाग करने वालों में बी एम भट्ट, दीपक पाठक, गिरीश पांडे, आर पी नौटियाल, सुबोध नेगी,नवनीत चौहान, राजीव खर्कवाल, प्रमोद भंडारी, मनीष पांडे, अंशुल ध्यानी, गजेंद्र चौहान, ललित डालाकोटी आदि शामिल रहे।

May be an image of flower and dais

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments