Sunday, May 11, 2025
HomeUncategorizedपति ने धारदार हथियार से की पत्नी की हत्या, आरोपी मौके से...

पति ने धारदार हथियार से की पत्नी की हत्या, आरोपी मौके से फरार

हरिद्वार, जनपद में एक महिला की हत्या की खबर से हड़कंप मच गया, मिली जानकारी के मुताबिक एक चाय की दुकान चलाने वाले पति ने गला घोंटकर एवं धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद आरोपित पति मौके से फरार है। पुलिस के मुताबिक गाजीवाली स्थित रोशन धाम वाली गली निवासी कविता ने पुलिस को सूचना दी कि देर रात जब वह अपने घर लौटी तो उसके घर के किराए पर दिए एक कमरे का कुंडा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो किराएदार महिला अचेत अवस्था में पड़ी थी। उसके गले में चोट के निशान देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम को मौके पर बुला कमरे की तलाशी ली, लेकिन पुलिस को घटना में प्रयुक्त कोई हथियार बरामद नहीं हुआ। थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल ने बताया कि घर में मिले दस्तावेज के मुताबिक मृतक का नाम राधिका (25) पत्नी जगत पंतद्वीप पार्किंग में चाय की दुकान लगाते हैं। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। रविवार दोपहर डॉग स्क्वायड ने भी घटनास्थल की छानबीन की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments