Sunday, December 29, 2024
HomeStatesUttarakhandदेह व्यापार का भंडाफोड़ : संजीवनी रिसोर्ट में पुलिस का छापा, 14...

देह व्यापार का भंडाफोड़ : संजीवनी रिसोर्ट में पुलिस का छापा, 14 लड़कियां पकड़ी पांच गिरफ्तार

देहरादून, विधानसभा सहसपुर के होरावाला में देर रात एएचटीयू और एएनटीएफ सहसपुर थाना पुलिस ने होरावाला संजीवनी रिजाॕर्ट में देर रात छापा मारा छापे की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने यहां से 14 लड़कियों को पकड़ा वहीं पांच लोगों को अनैतिक देह व्यापार मामले में गिरफ्तार किया है | पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है |
इस दल में एंटीह्यूमैन ट्रैफिकिंग यूनिट, थाना पटेल नगर ,केंट, वसंत विहार ,आदि थानों की पुलिस के बल को शामिल किया गया। रिजाॕर्ट से भारी मात्रा में चरस दूसरे राज्यों के शराब की बोतलें संदिग्ध अवस्था में तमाम युक्तियां बरामद हुई तमाम सावधानियों के बावजूद रिजाॕर्ट संचालक और संदिग्ध वस्तुओं के साथ कुछ लोग फरार होने में सफल हो गए रात 1:30 बजे सभी लोगों को अग्रिम पूछताछ के लिए थाना सहसपुर लाया गया।
सहसपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि छानबीन में आपत्तिजनक सामग्री मिली है, पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही कर रही है | मानव तस्करी के विरूद्ध अन्तराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाले एक्टीविस्ट ज्ञानेन्द्र सिंह को स्थानीय नागरिक काफी समय से इस रिजाॕर्ट पर होने वाली संदिग्ध परिस्थितियों और संदिग्ध लोगों के आवागमन की सूचना दे रहे थे | इस रिजाॕर्ट पर रेव पार्टी की भी खबरें मिल रही थी, जिसमें प्रदेश से बाहर के युवक युवतियों द्वारा भारी मात्रा में नशे का प्रयोग एवं देह व्यापार की भी सूचनायें थी, जिसमें स्थानीय थाना पुलिस की मदद से भी इंकार नहीं किया जा सकता था |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments