देहरादून, बी0एस0 नेगी महिला पाॅलीटेक्निक के प्रांगण में फैशन में रूचि रखने वाली छात्राओं हेतु एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अधिक संख्या में छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।
इसके अतिरिक्त डिजा़इन एवं स्केचिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसे 2 श्रेणियों में बाँटा गया जो क्रमशः 12-15 वर्ष आयु सीमा तथा 15 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लिए थीं। दोनों श्रेणियों हेतु विभिन्न विषयों पर कला का प्रदर्शन किया गया। इस प्रतियोगिता में भी बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
चयनित छात्राओं को अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में होने वाले विशेष कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्र/छात्राओं के मनोबल को बढ़ाती हैं और रचनात्मकता को प्राप्त करने में सहायक होती हैं।
संस्थान का सत्र 2023-24 जुलाई-अगस्त माह से आरंभ हो रहा है जिसमें फैशन डिजाइन टैक्सटाइल डिजा़इन, इंटीरियर डिजा़इन, गारमेंट टेक्नोलाॅजी, पीजीडीसीए तथा माॅडर्न ऑफिस मैनेजमेंट आदि डिप्लोमा कोर्स में ’डायरेक्ट एडमिशन’ हेतु रजिस्ट्रेशन आरंभ हो चुके हैं।
Recent Comments