Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowएसआरएचयू में नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ.आरौन चिहानौवेयर छात्रों एवं शिक्षाविदों से करेंगे...

एसआरएचयू में नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ.आरौन चिहानौवेयर छात्रों एवं शिक्षाविदों से करेंगे संवाद

“रसायन विज्ञान में शोध के लिए इज़राइल के डॉ.चिहानौवेयर को नोबेल पुरस्कार-2004 से सम्मानित किया गया”

“कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि एसआरएचयू में 30-31 मार्च को दो दिवसीय कार्यक्रम, ‘स्वामी राम विशिष्ट लेक्चर सीरीज’ को डॉ. चिहानौवेयर करेंगे संबोधित”

एसआरएचयू राज्य का पहला विश्वविद्यालय, जहां पर पहली बार विदेशी नोबेल पुरस्कार विजेता छात्र-छात्राओं से करेंगे संवाद

देहरादून- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट के नाम एक ओर उपलब्धि दर्ज होने जा रही है। एसआरएचयू उत्तराखंड का पहला विश्वविद्यालय होगा जहां पर नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ.आरौन चिहानौवेयर छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे। एसआरएचयू में 30 और 31 मार्च को दो दिवसीय ‘स्वामी राम विशिष्ट लेक्चर (व्याख्यान) सीरीज’ का आयोजन किया जा रहा है।

देहरादून में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसआरएचयू के कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ.आरौन चिहानौवेयर का एसआरएचयू जॉलीग्रांट में आगमन विश्वविद्यालय से जुड़े छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों व फैकल्टी ही नहीं उत्तराखंड राज्य के लिए भी सम्मान की बात है।
कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्याल कैंपस में ‘स्वामी राम विशिष्ट लेक्चर (व्याख्यान) सीरीज’ का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के सभागार, ओपन स्टेज थियेटर, हॉस्पिटल, कैंसर विंग, मेडिकल कॉलेज बोर्ड रुम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। लेक्चर सीरीज में डॉ.आरौन चिहानौवेयर एसआरएचयू के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों व फैकल्टी सहित चिकित्सकों को संबोधित करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रति कुलपति डॉ.विजेंद्र चौहान, डॉ.राजेंद्र डोभाल मौजूद रहे।

“उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार एकेडमिक कार्यक्रम कार्यक्रम होने जा रहा है। विश्वविद्यालय का काम सिर्फ डिग्री बांटने का नहीं होता है। रिसर्च व एकेडमिक की उन्नति के लिए एसआरएचयू दुनिया के टॉप वैज्ञानिकों को व्याख्यान के लिए आमंत्रित करता है। इसी कड़ी में हम इजरायल के नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ.आरौन चिहानौवेयर को आमंत्रित किया है। लेक्चर सीरीज के आयोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं व शोधार्थियों को नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ.आरौन चिहानौवेयर के व्यापक एवं प्रभावी अनुभव को जानने का सुनहरा अवसर प्रदान करना है। इससे युवा छात्र-छात्राओं व शोधार्थियों को प्रेरणा मिलेगी।

डॉ.विजय धस्माना, कुलपति,

डॉ.आरौन चिहानौवेयर का परिचय :

01 अक्टूबर 1947 को जन्में डॉ.आरौन चिहानौवेयर एक इजरायली विज्ञानी हैं। उन्हें वर्ष 2004 में अवराम हर्शको और इरविन रोज के साथ संयुक्त रूप से रसायन शास्त्र में उल्लेखनीय शोध के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वह वर्तमान में इजरायल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हाइफा में मेडिसिन फेकल्टी में प्रोफेसर हैं। इसके अतिरिक्त डॉ.आरौन चिहानौवेयर इजरायल नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज एंड ह्यूमैनिटीज, द यूरोपियन मॉलिक्यूलर बायोलॉजी ऑर्गनाइजेशन (EMBO), अमेरिकन एकेडमी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज (फॉरेन फेलो), अमेरिकन फिलोसोफिकल सोसाइटी, नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (NAS) सहित विभिन्न एकेडमियों के सदस्य हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments