देहरादून, देश के शहीदों की बदौलत ही हमें आजादी मिली, उनकी याद में सहस्त्रधारा रोड़ में स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की शहादत को याद करते हुए स्थानीय लोगों ने अमृत सेवा समिति के तत्वाधाध ने कार्यक्रम आयोजित किया गया, सहस्त्रधारा रोड स्थित बुद्धा चौक पर सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित कर शहीदों पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इसी श्रृंखला में स्थानीय निवासी स्व. (मेजर) सूर्य प्रताप सिंह जो स्वतंत्र भारत के बाद अपने देश की रक्षा लिए शहीद हुए हैं उनकी शहादत को याद करते हुए उनके पिताश्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन उज्जवल कुमार एवं वीके जैन अपर महानिदेशक (सेवानिवृत्त) के निर्देशन में किया गया । इस अवसर पर स्थानीय जनता के साथ अमृत सेवा समिति के अध्यक्ष केपी भट्ट, उपाध्यक्ष बीएल कठुलियाल, महासचिव देव चंद उत्तराखंडी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । अपने संक्षिप्त अभिभाषण में श्री भट्ट ने कहा कि अमर शहीदों की शहादत को न केवल हर वर्ष 23 मार्च को बल्कि हर दिन याद किया जाना चाहिए । ताकि हमारी युवापीढ़ी उनके व्यक्तित्व और कर्मपथ से सीख ले सके |
Recent Comments