Friday, November 29, 2024
HomeStatesUttarakhandअभ्युदय वात्सल्यम संस्था ने विश्व वानिकी दिवस पर आयोजित किया कार्यक्रम :...

अभ्युदय वात्सल्यम संस्था ने विश्व वानिकी दिवस पर आयोजित किया कार्यक्रम : पर्यावरण के क्षेत्र में जागरूकता के साथ अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का किया आह्वान

देहरादून, “अभ्युदय वात्सल्यम” का विश्व वानिकी दिवस पर विशेष आयोजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया |
सहस्त्रधारा रोड़ में आज “पेड पंचायत व अभ्युदय वात्सल्यम” संस्था द्वारा हिम ज्योति स्कूल, देहरादून के परिसर में वन पर्यावरण के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने , अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल, विशिष्ट अतिथि श्री विक्रांत भंडारी, प्रिंसिपल सुश्री रोमा मल्होत्रा, श्री हरप्रीत सिंह, डॉ. हरभजन सिंह, डॉ शैलेन्द्र डेविड, श्री मंजीत सिंह, कार्यक्रम आयोजक डॉ. एस एन मिश्रा (पेड़ बाबा) , अभ्युदय वात्सलयम संस्था कि अध्यक्ष गार्गी मिश्रा, विद्यालय के सभी अध्यापक आदि उपस्थित रहे।

“अभ्युदय वात्सल्यम” संस्था की अध्यक्ष व निदेशक डॉ. (श्रीमती) गार्गी मिश्रा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि गण, विद्यालय ‌के प्रधानाचार्य, गुरूजनों, सहयोगी स्टाफ, प्यारे विद्यार्थियों को स्वागत करते हुए कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करने के लिए उनकी भूरि भूरि सराहना की, आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों को ‘पंच शपथ’ दिलायी गयी |
1– राज्य को अग्रणी राज्य बनाने के लिए हम सब सदैव अपना श्रेष्ठतम योगदान देगें ।
2– साफ-सफाई , जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण में सदैव अपना योगदान देंगे ।
3-किसी भी नशीले पदार्थ का न तो सेवन करेंगे, न ही अपने आसपास किसी को करने देंगे।
4– हम सब सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे व दूसरों की सहायता के लिए तत्पर रहेंगे ।
5– अपने कार्यों और उपलब्धियों से माता-पिता, गुरूजनों व अपने देश, धरती माँ का सम्मान बढ़ाएँगे ।
कार्यक्रम इनमें हिम ज्योति स्कूल सहस्रधारा रोड स्थित देहरादून में औषधीय वाटिका लगायी गई है ।जिसमें कैंसर मधुमेह एवं जटिल रोगों में सहयोगी पौधों को लगाया गया है जिसमें से मुख्य सीता अशोक , गुड मार , इन्सुलिन , हरसिंगार , कृष्णा फल , गुलाब जामुन , सहजन , नीम , कटहल , गुलाब इत्यादी मुख्य हैं । गार्गी मिश्रा ने महिलाओं और लड़कियों की बीमारी पेंट उपयोगी औषधियों पौधों का महत्व बताया ।
सभी औषधियों पौधे के गुण और महत्व के बारे में डॉक्टर एस एन मिश्रा ( पेड़ बाबा ) ने विस्तारपूर्वक बच्चों को जागरूक किया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments