Thursday, November 28, 2024
HomeStatesUttarakhandपटवारी भर्ती प्रश्नपत्र लीक मामले में पचास हजार का इनामी गिरफ्तार 

पटवारी भर्ती प्रश्नपत्र लीक मामले में पचास हजार का इनामी गिरफ्तार 

हरिद्वार। बहुचर्चित पटवारी भर्ती प्रश्नपत्र लीककांड में फरार चल रहे पचास हजार के इनामी आरोपी डेविड को एसआईटी ने भगवानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पूर्व में भी वन दारोगा भर्ती प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में ब्लूटूथ से नकल कराने के आरोप में जेल जा चुका है। एसटीएफ ने मामले में लोकसेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी, उसकी पत्नी रितु, पॉलटेक्निक शिक्षक राजपाल, उसके भतीजे संजीव को गिरफ्तार किया था, जिनके कब्जे से चालीस लाख से अधिक की रकम बरामद की गई थी। इसके बाद प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई थी। एसआईटी अब तक प्रकरण में कई आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है, लेकिन आरोपी डेविड पुत्र साधु राम निवासी बाकरपुर लक्सर फरार चल रहा था, जिस पर पचास हजार का इनाम घोषित किया गया था। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी डेविड ने अभ्यर्थियों से मोटी रकम एवं शैक्षणिक दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर बिहारीगढ़ सहारनपुर के एक रिजॉर्ट में प्रश्नपत्र पढ़वाया था। एसआईटी ने उसे रविवार देर रात भगवानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी वन दरोगा भर्ती प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में ब्लूटूथ से नकल कराने के आरोप में भी जेल जा चुका है। उसके खिलाफ लक्सर कोतवाली में नौकरी लगवाने के नाम पर रकम ठग लेने का मुकदमा भी दर्ज है।

 

 

ब्रैकिंग : बॉबी पंवार का बड़ा खुलासा, सरकार के दावे को किया फेल, दिखाए साक्ष्य

देहरादून, उत्तराखंड बेरोजगार संघ द्वारा उत्तरांचल प्रेस क्लब पत्रकार वार्ता की गई। पत्रकार वार्ता में 25 फरवरी 2023 को हुए IELTS exam की गड़बड़ी के साक्ष्य प्रस्तुत किए गए।
पत्रकारों को संबोधित करते हुये बॉबी पंवार ने कहा कि उत्तराखंड में हुई पटवारी परीक्षा और कनिष्ठ सहायक परीक्षा में जो पेपर में सील टूटने वाले प्रकरण में जो उत्तराखंड प्रशासन का जो बयान (सड़कें खराब होने से पेपर की सील टूटी है) सामने आया इन साक्ष्यों के माध्यम से उस बयान का खंडन हुआ है और यह साबित हो गया है कि एक ऐसा गिरोह जो ट्रांसपोर्ट के दौरान ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर परीक्षाओं में धांधली करवाते हैं। उन्होंने यह बात जाहिर करते हुए कहा कि बेरोजगार संघ का कहना है कि पटवारी परीक्षा, कनिष्ठ सहायक परीक्षा एवं अन्य परीक्षाओं में जो पेपर में सील के प्रकरण सामने आए हैं वो एक गम्भीरता का विषय हैं।

इस जानकारी का उत्तराखंड बेरोजगार संघ की टीम ने जिलाधिकारी महोदय देहरादून को और जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार, विदेश मंत्रालय भारत सरकार, राज्यपाल महोदय उत्तरप्रदेश, राज्यपाल महोदय उत्तराखंड, मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखंड, मुख्यमंत्री महोदय उत्तरप्रदेश सरकार, पुलिस महानिदेशक उत्तरप्रदेश, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को ज्ञापन प्रेषित किया गया हैं। मामले की पूरी जानकारी ज्ञापन में उल्लिखित है।

पत्रकार वार्ता में उत्तराखण्ड़ बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाॕबी पंवार ने बताया कि क्या है IELTS परीक्षा धांधली का पूरा प्रकरण :

पिछले माह 25 फरवरी 2023 को आयोजित IELTS परीक्षा में प्रथम दृष्टया बड़े स्तर की गड़बड़ी नजर आ रही है। रात्रि 11:50 के आस पास जो गाड़ी (DL1L AA8707) IELTS परीक्षा की Answer Sheets लेकर जा रही थीं उसे दो गाड़ियों, जिनमें एक UK07 देहरादून एवं UK08 रजिस्टर्ड नम्बर थी, द्वारा मोहण्ड के पास रोककर गाड़ी के Digital Lock तोड़े गए व उसमें से Answer Sheets निकाली गई ।

यह दोनों गाडियां गाजियाबाद तक कोरियर डाक ले जाने वाली गाड़ी के साथ चलती हैं और 6 घण्टे यात्रा के दौरान Answer Sheets में बदलाव करके वापस Answer Sheets को गाड़ी में रखकर डिजिटल लॉक पुनः लगा देते हैं। इन 6 घण्टों में (Answer Sheets) आदि में बदलाव किये जाने की पूरी संभावना प्रतीत हो रही है। आपको बताते चलें कि गाड़ी नंबर जो कुरियर लेकर चल रही थी वह ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लि० द्वारा अनुबन्धित थी, जिसमें IELTS परीक्षा Answer Sheets भी कुरियर की जा रही थी । इस गाड़ी को ही जितेन्द्र कुमार चला रहे थे, ₹30 लाख रुपये के लालच में आकर वह परीक्षा धांधली में संलिप्तता में सम्मिलित हो गये थे। जिसको जितेन्द्र द्वारा प्रारंभिक जाँच में ही स्वीकार कर लिया गया है।

ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लि० कंपनी को जैसे ही दिनांक 27/02/2023 को डिजिटल लॉक से छेड़खानी की जानकारी मिली थी तो उन्होंने अनुबंधित मोटर मालिक श्री कुलदीप सिंह जी से संपर्क किया व इस संबंध में ALERT जारी किया श्री ढींगरा जी एवं उनके सहयोगी श्री देवेन्द्र कपूर जी द्वारा विषय की गम्भीरता का आंकलन करते हुए त्वरित कार्रवाई की और बाजार चौकी की सहायता 100 नंबर डायल करके प्राप्त की थी। सभी बिंदु प्रारम्भ में उल्लेखित कर दिये गये हैं, परन्तु इस बात पर खेद व आक्रोश है कि प्रारंभिक चौकी कांस्टेबलों के भरसक प्रयास व अति महत्वपूर्ण सूचना प्राप्ति के उपरान्त भी अग्रेत्तर कार्रवाई नहीं हुई है एवं धांधली परीक्षा घोटाला उजागर के प्रयास नहीं किये गये हैं। IELTS की परीक्षा विदेशों में नौकरी अथवा उच्चतर शिक्षा देने हेतु बेहद महत्वपूर्ण व गंभीर मानी जाती है। बेहतर एवं अंग्रेजी भाषा में दक्ष मानव संसाधन प्राप्त करने हेतु IELTS की परीक्षा के प्रति अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड, UK जैसे राष्ट्र, वहाँ की कंपनियों, यूनिवर्सिटी में IELTS परीक्षा परिणामों पर भरोसा करती हैं एवं इसमें प्राप्त ग्रेड स्कोर को तवज्जो देती हैं।
इस प्रेस वार्ता के दौरान बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, उपाध्यक्ष राम कंडवाल, जितेन्द्र ध्यानी, नितिन दत्त, हरिओम भट्ट, मोहन कैंतुरा, कुलदीप डिंगा ( वकंटेनर मालिक), सुशील कैंतुरा, रमेश चौहान, संदीप चौहान, विशाल चौहान, सचिन खन्ना आदि लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments